हरियाणा/पानीपत: IMR की रिपोर्ट के अनुसार मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में आयी कमी

केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के कपाट उद्घाटन के अवसर पर रहेंगे मौजूद। कांग्रेस पार्टी चुनावी सभा ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित मतदाताओं को एक-एक वोट के महत्व के बारे में किया जागरूक उत्तराखंड : बाबा केदार की पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान हुई हापुड़ के स्कूलों में अग्निशमन विभाग ने चलाया प्रशिक्षण अभियान शाहजहांपुर : चुनाव में लगेंगे वाहन, सफर करना होगा मुश्किल ईडी रिमांड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हाथरस में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू गर्ल्स होस्टल में आया सांप का जोड़ा छात्राओं में फैली दहशत मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने लाडवा में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया भिवानी जिला के कस्बा बहल में भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन भाजपा प्रत्याशी आर.के सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया किया CCTV कैमरे में कैद हुआ अवैध संबंध और नशे वाला दूध आज का राशिफल भीषण गर्मी में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत के क्षेत्रों में कर रहे आग पर नियंत्रण गेहूं खरीद में चार जिलों में अब होगी छापामारी कल से शुरू होगा प्रत्याशियों का नामांकन

हरियाणा/पानीपत: IMR की रिपोर्ट के अनुसार मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में आयी कमी

19-06-2019 16:15:44

हरियाणा में स्वास्थ्य के हिसाब से अच्छी खबर है। आईएमआर की जारी नई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में काफी कमी आई है। विभाग इसकी बड़ी वजह अस्पतालों में हर स्तर पर बेहतर सुधार को मान रहा है।

प्रदेश में शिशु मृत्यु दर 41 से घटकर 30 और मातृ मृत्यु 127 से घटकर 101 पर आ गई है। पहले एक हजार जन्म वाले नवजात बच्चों में 41 की मौत हो जाती है, वहीं बच्चों को जन्म देने वाली एक लाख माताओं में 127 की मौत प्रसव के दौरान होती थी। इसमें यह कमी आई है। जारी रिपोर्ट के अनुसार 2014 में शिशु मृत्यु दर 41 और मातृ मृत्यु दर 127 थी। 

 100-100 बैड के तीन एमसीएच बनेंगे :

विभाग की ओर से प्रदेश में तीन मदर एंड चाइल्ड अस्पताल और खोले जाएंगे। ये अस्पताल पानीपत,
हिसार और मेवात में खुलेंगे। सभी तीनों अस्पताल 100-100 बैड के होंगे। यहां पर जच्चा और बच्चा दोनों के लिए आपातकालीन सेवाएं रहेंगी। बिहार में चमका बुखार से बच्चों की मौत के बाद हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह एक निश्चित क्षेत्र की बीमारी है, फिर भी विभाग को ऐसी किसी भी बीमारी से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

मृत्यु दर में कमी की यह बताई विभाग ने वजह :

ह्यूनाइजेशन पर जोर दिया गया। इससे बच्चों को संक्रमण से बचाया गया। {आशा वर्करों की गतिविधि बढ़ी। इससे गर्भवती महिलाओं को पूरा टीकाकरण हुआ और उनका ध्यान रखा गया। {अस्पतालों में डिलीवरी ज्यादा हुई। इससे बच्चे और महिला की तुरंत देखभाल हो सकी। {प्रदेश में नए आईसीयू खोले गए। जिनमें बच्चे के गंभीर होने पर उसे तुरंत बेहतर इलाज मिला।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :