खेतों में काम करती मां की तस्वीर शेयर कर Kangana Ranaut ने साधा बॉलीवुड पर निशाना, बोलीं - 'भिखारी मूवी माफिया'

केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के कपाट उद्घाटन के अवसर पर रहेंगे मौजूद। कांग्रेस पार्टी चुनावी सभा ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित मतदाताओं को एक-एक वोट के महत्व के बारे में किया जागरूक उत्तराखंड : बाबा केदार की पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान हुई हापुड़ के स्कूलों में अग्निशमन विभाग ने चलाया प्रशिक्षण अभियान शाहजहांपुर : चुनाव में लगेंगे वाहन, सफर करना होगा मुश्किल ईडी रिमांड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हाथरस में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू गर्ल्स होस्टल में आया सांप का जोड़ा छात्राओं में फैली दहशत मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने लाडवा में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया भिवानी जिला के कस्बा बहल में भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन भाजपा प्रत्याशी आर.के सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया किया CCTV कैमरे में कैद हुआ अवैध संबंध और नशे वाला दूध आज का राशिफल भीषण गर्मी में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत के क्षेत्रों में कर रहे आग पर नियंत्रण गेहूं खरीद में चार जिलों में अब होगी छापामारी कल से शुरू होगा प्रत्याशियों का नामांकन

खेतों में काम करती मां की तस्वीर शेयर कर Kangana Ranaut ने साधा बॉलीवुड पर निशाना, बोलीं - 'भिखारी मूवी माफिया'

Anjali 27-02-2023 16:29:02

अंजलि, 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

नई दिल्ली - बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वे अक्सर अपने ट्वीट को लेकर तो विवादों में रहती ही हैं वहीं वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ने अपनी मां के बारे में बात की है. कंगना की मां एक सरकारी स्कूल में संस्कृत की टीचर रही हैं. दरअसल कंगना ने अपनी मां के साथ खेत पर काम करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी जिस पर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया था. कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में उसी का जवाब दिया.

कंगना ने फैन के कमेंट का दिया जवाब
एक फैन ने कंगना की तस्वीर पर कमेंट में लिखा था, “करोड़पति होने के बाद भी कंगना की मां खेत में काम करती हैं। इतनी सादगी कहाँ से पाते हो?” जिसके बाद कंगना ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर इसका जवाब देते हुए लिखा, 'प्लीज ध्यान दें मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं हैं. मैं पॉलिटिशियन, ब्यूरोक्रेट्स और बिजनेसमैन की फैमिली से आती हूं. मॉम 25 साल से ज्यादा समय से टीचर हैं. फिल्म माफिया को समझना चाहिए कि मेरा रवैया कहां से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं कर सकती.

कंगना ने अपनी मां की खेत में काम करने की तस्वीर शेयर की थी
बता दें कि रविवार को कंगना ने खेत में काम करती अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की थी और कहा था कि वह रोजाना 7-8 घंटे खेत में काम करती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी लिखा था कि कैसे उनकी मां को बाहर खाना, विदेश जाना, फिल्म के सेट पर जाना या मुंबई में रहना पसंद नहीं है. उन्होने कहा कि जब वे उसे इनमें से कुछ भी करने के लिए मजबूर करने की कोशिश करते हैं तो उनकी मां डांटती है.

भिखारी मूवी माफिया कुछ सिक्कों के लिए शादियों में नाचते हैं
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर
पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा था, "भिखारी मूवी माफिया जो शादियों में नाचते हैं और कुछ सिक्कों के लिए आइटम सॉन्ग करते हैं वे कभी नहीं जान पाएंगे कि रियल कैरेक्टर / ईमानदारी मैटिरियल वेल्थ से परे है ... इसलिए मैंने कभी उनका सम्मान नहीं किया, मैं उनका कभी सम्मान नहीं करूंगी."

फिल्म माफियाओं ने मेरे रवैये को समझा अहंकार
सोमवार को कंगना ने इंस्टा स्टोरीज पर लिखा, “फिल्म माफिया ने हमेशा मेरे रवैये को मेरा अहंकार कहा, मेरी मां ने मुझे दो रोटी और नमक में जीना रहना सिखाया है लेकिन कभी भी किसी से भीख नहीं मांगना सिखाया है. उन्होंने मुझे कुछ भी ऐसा नहीं कहना सिखाया है जो मुझे पसंद नहीं है और मेरे वैल्यू सिस्टम/धर्म के साथ नहीं जाते हैं बताओ ये अहंकार है या ईमानदारी? उन्होंने मुझे गालियां दीं और मुझे पागल डिक्लेयर कर दिया क्योंकि मैं दूसरी लड़कियों की तरह हंसी-मजाक नहीं करती या शादियों में नाचती या हीरोज़ के कमरों में नहीं जाती !! क्या यही कारण है कि किसी को निशाना बनाया जाना चाहिए, प्रताड़ित किया जाना चाहिए या अलग-थलग किया जाना चाहिए?”

मां को खेत में काम करते देखकर लगता है सबकुछ है पास
कंगना आगे लिखती हैं, "अब भी मैं एक फिल्म बनाने के लिए अपना एक-एक पैसा लगाती हूं. आज मेरे पास कुछ भी नहीं है. जब मैं अपनी मां को खेतों में काम करते देखती हूं तो मुझे लगता है कि मेरे पास सब कुछ है. क्या बिगडोगे तुम मेरा .. हा हा आप मुझे दोष नहीं दे सकते जब सिर लुढ़कता है तो चौंकिए मत .... ठीक यही कारण है कि मैं यहां हूं.”

कंगना रनौत वर्क फ्रंट
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल कई प्रोजेक्ट में बिजी हैं. जल्द ही उनकी सोलो डायरेक्ट की गई 'इमरजेंसी' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कंगना ने देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. फिल्म  में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में हैं.

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :