चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में पलानी पुल का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के कपाट उद्घाटन के अवसर पर रहेंगे मौजूद। कांग्रेस पार्टी चुनावी सभा ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित मतदाताओं को एक-एक वोट के महत्व के बारे में किया जागरूक उत्तराखंड : बाबा केदार की पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान हुई हापुड़ के स्कूलों में अग्निशमन विभाग ने चलाया प्रशिक्षण अभियान शाहजहांपुर : चुनाव में लगेंगे वाहन, सफर करना होगा मुश्किल ईडी रिमांड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हाथरस में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू गर्ल्स होस्टल में आया सांप का जोड़ा छात्राओं में फैली दहशत मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने लाडवा में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया भिवानी जिला के कस्बा बहल में भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन भाजपा प्रत्याशी आर.के सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया किया CCTV कैमरे में कैद हुआ अवैध संबंध और नशे वाला दूध आज का राशिफल भीषण गर्मी में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत के क्षेत्रों में कर रहे आग पर नियंत्रण गेहूं खरीद में चार जिलों में अब होगी छापामारी कल से शुरू होगा प्रत्याशियों का नामांकन

चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में पलानी पुल का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Gauri Manjeet Singh 27-04-2024 11:59:40

चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में पलानी पुल का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लोक निर्माण विभाग ने 25 अप्रैल तक पुल का काम शुरू करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था लेकिन यह अवधि खत्म होने पर ग्रामीणों ने रोष स्वरूप एक रैली निकाली तथा पुल की साइट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया तथा आगामी रणनीति तय की। पिछले कई सालों से लंबित भरमौर की दूरदराज पंचायत बड़ग्रां को जोड़ने वाले पलानी नाला पुल का निर्माण न होने के चलते यहां के ग्रामीणों ने भारी रोष व्याप्त है। इसी के चलते उन्होंने इस बार होने वाले लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने का ऐलान भी कर रखा है। भारी संख्या में इकट्ठे हुए युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों ने सरकार व प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारीयों ने यहां पर आकर 25 अप्रैल तक पुल का काम शुरू करने का आश्वासन
लोगों को दिया था लेकिन यह समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पुल की सामग्री तक यहां नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द पलानी पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे भरमौर मुख्यालय में जाकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। वहीं लोक निर्माण विभाग भरमौर के अधिशासी अभियंता मीत शर्मा ने 28 अप्रैल तक यहां पर पुल का स्ट्रक्चर पहुंचाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए जल्द यहां पुल स्थापित हो जाएगा। बता दें कि पिछले 35 वर्षों से इस पुल का निर्माण नही हो सका हैा पलानी नाले पर अगर पुल बन गया होता तो आगे की सड़क भी बनती। भरमौर से हरछू तक पिछले कई वर्षों से बस चल रही है मगर आज पलानी नाले पर पुल 35 वर्ष बीत जाने के बाद भी नही बन सका। नाले पर पुल न बनने के कारण इस पंचायत को बस योग्य सड़क से नहीं जोड़ा जा सका है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :