डोमिनिक थिएम को हराकर सितसिपास ने जीता ATP Finals का खिताब, बन गए चैंपियन

केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के कपाट उद्घाटन के अवसर पर रहेंगे मौजूद। कांग्रेस पार्टी चुनावी सभा ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित मतदाताओं को एक-एक वोट के महत्व के बारे में किया जागरूक उत्तराखंड : बाबा केदार की पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान हुई हापुड़ के स्कूलों में अग्निशमन विभाग ने चलाया प्रशिक्षण अभियान शाहजहांपुर : चुनाव में लगेंगे वाहन, सफर करना होगा मुश्किल ईडी रिमांड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हाथरस में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू गर्ल्स होस्टल में आया सांप का जोड़ा छात्राओं में फैली दहशत मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने लाडवा में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया भिवानी जिला के कस्बा बहल में भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन भाजपा प्रत्याशी आर.के सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया किया CCTV कैमरे में कैद हुआ अवैध संबंध और नशे वाला दूध आज का राशिफल भीषण गर्मी में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत के क्षेत्रों में कर रहे आग पर नियंत्रण गेहूं खरीद में चार जिलों में अब होगी छापामारी कल से शुरू होगा प्रत्याशियों का नामांकन

डोमिनिक थिएम को हराकर सितसिपास ने जीता ATP Finals का खिताब, बन गए चैंपियन

Aryan Saini 19-11-2019 16:41:11

यूनान के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टीफेनोस सितसिपास ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया। सितसिपास ने एक सेट से पिछड़ने के बावजूद डोमिनिक थिएम को 6-7, 6-2, 7-6 से हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब हासिल किया। 21 वर्षीय सितसिपास ऑस्ट्रेलिया के लेटिन हेविट (2001) के बाद एटीपी फाइनल्स जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

लंदन के ओ-2 एरिना में यूनानी टेनिस प्लेयर स्टीफेनोस सितसिपास ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सितसिपास ने एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में छह बार के चैंपियन रोजर फेडरर को सीधे सेटों में मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, थिएम के लिए यह हार थोड़ी निराशाजनक रही जिन्होंने इस साल पांच खिताब जीते। इस साल वह लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे।

छठे वरीय सितसिपास और विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी थिएम के बीच फाइनल में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। पहले ही सेट में पांच ब्रेक प्वाइंट देखने को मिले जहां थिएम ने बाजी मारी लेकिन दूसरे सेट को 6-2 से सितसिपास ने अपने नाम करके मुकाबले को तीसरे सेट में पहुंचा दिया। निर्णायक सेट में थिएम फिर से अच्छी स्थिति में लग रहे थे।

पहले गेम में उन्होंने दो ब्रेक प्वाइंट बचाए लेकिन तीसरे गेम में उनकी सर्विस तोड़ी गई और वह 1-2 से पिछड़ गए। इसके बाद निर्णायक टाईब्रेक में सितसिपास
ने 4-2 की बढ़त हासिल कर ली लेकिन जल्दी ही स्कोर 4-4 की बराबरी पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद सितसिपास ने थिएम को कोई मौका नहीं दिया और अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

यूनानी टेनिस खिलाड़ी स्टीफेनोस सितसिपास ने खिताब जीतने के बाद कहा, "मैं अपनी भावनाएं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरा एक सपना पूरा हो गया है और यह इस टूर्नामेंट को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका है। मुझे लगता है कि मैं ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने के करीब हूं।"

सितसिपास की इस जीत ने बिग थ्री (राफेल नडाल, नोवाक जोकोविक और रोजर फेडरर) के दौर को पीछे छोड़ते हुए नई शुरुआत को एक और हवा दी है। बेशक इस साल चारों ग्रैंडस्लैम में से दो पर जोकोविक और दो पर नडाल ने कब्जा जमाया लेकिन अब बिग थ्री का दौर फीका पड़ता नजर आ रहा है। सितसिपास के अलावा जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी नए दौर के शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले साल एटीपी फाइल्स के फाइनल में जोकोविक को हराया था।

इस टूर्नामेंट में ज्वेरेव ने पहली बार अपने करियर में नडाल को परास्त किया। वहीं सितसिपास ने इस टूर्नामेंट में पदार्पण मुकाबले में रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराया। मेदवेदेव भी इस दौर के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। नडाल और जोकोविक ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाए जबकि फेडरर को सेमीफाइनल में सितसिपास से शिकस्त मिली थी।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :