क्यों लगा अलीबाबा पर 2.5 अरब डॉलर का जुर्माना

मथुरा में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक कैथल जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में 326 लोगों ने रक्तदान किया । गृहमंत्री अमित शाह ने कन्नौज में जनसभा को किया संबोधित अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 33 ने किया रक्तदान किसान सभा ने महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की 68वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि अंबाला जिले में आज रेड क्रॉस दिवस पर अनेक कार्यक्रम हुए, भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से छंटनी के बाद 17 उम्मीदवार शेष लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने दावे किए शराब घोटाला मामले में कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के घर पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा बढ़ती गर्मी से पशुओं को बचाने के लिए पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग ने सलाह जारी की झुंझुनू : भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल समय परिवर्तन सीकर : 2 दिन रहेगी तेज गर्मी, हीटवेव चलने से शहर की सड़के हुए सुनी महिलाएं कोई मशीन नहीं है-महिला आयोग मथुरा धर्म की नगरी वृन्दाबन में अक्षय तृतीया 10 मई को , बाँके बिहारी जी के होंगे चरण दर्शन भरतपुर : 23 साइबर ठग किये गिरफ्तार आज का राशिफल Jim Corbett-जंगल में चारों तरफ सफारी जीप देखकर गुस्से में बौखलाया हाथी पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था-राजस्थान ललितपुर में दो ट्रांसफार्मरों में लगी भीषण आग आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले पर ईडी की नजर

क्यों लगा अलीबाबा पर 2.5 अरब डॉलर का जुर्माना

Rukmani Chaurasia 20-04-2021 18:06:03

रुक्मणि चौरसिया  
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  

चीनी बिजनेस टाइकून और एशिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार जैक मा की अलीबाबा पर चीन की सरकार ने बड़ा जुर्माना लगाया है. चीन की सरकार ने अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड पर 18.2 बिलियन युआन (2.8 बिलियन डॉलर) का रिकॉर्ड जुर्माना लगाया है. 

चीन की सरकार ने एकाधिकार-विरोधी नियमों (Anti-Monopoly Rules) के उल्लंघन का हवाला देते हुए अलीबाबा ग्रुप पर ये जुर्माना लगाया है. 

बता दें कि अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने पिछले साल अक्टूबर में चीनी सरकार की आलोचना की थी. जिसके बाद दो महीनों तक वो किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखे गए थे. 

जैक मा ने अक्टूबर में शंघाई में दिए एक भाषण में देश के फाइनेंशियल रेगुलेटर्स और राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों की आलोचना की थी. मा ने सिस्टम में सुधारों की मांग की थी और ग्लोबल बैंकिंग रेगुलेशन को ‘बूढ़े लोगों का
क्लब’ बताया था. जैक मा की ये आलोचना चीनी सरकार को नागवार गुजरी थी. नवंबर में, मा के एंट ग्रुप के 37 बिलियन डॉलर के आईपीओ को निलंबित कर दिया गया था. 

चीन की स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि ये जुर्माना 2015 में क्वालकॉम इंक के द्वारा दिए गए जुर्माने से करीब एक बीलियन ज्यादा है. जुर्माने की यह राशि 2019 में अलीबाबा द्वारा कमाए गए राजस्व के लगभग 4% के बराबर है. 

कंपनी ने कहा कि वह सोमवार की सुबह हांगकांग में जुर्माना पर चर्चा करने के लिए एक कॉन्फ्रेंस बुलाएगी. वहीं अलीबाबा ने इस फैसले के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं जताई है. कंपनी ने कहा, “अलीबाबा ईमानदारी के साथ जुर्माना स्वीकार करता है और दृढ़ संकल्प के साथ इसका अनुपालन सुनिश्चित करेगा. समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए, अलीबाबा कानून के अनुसार काम करेगा.”

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :