मथुरा धर्म की नगरी वृन्दाबन में अक्षय तृतीया 10 मई को , बाँके बिहारी जी के होंगे चरण दर्शन

पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान आज का राशिफल इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल

मथुरा धर्म की नगरी वृन्दाबन में अक्षय तृतीया 10 मई को , बाँके बिहारी जी के होंगे चरण दर्शन

Gauri Manjeet Singh 09-05-2024 11:26:29

मथुरा धर्म की नगरी वृन्दाबन में अक्षय तृतीया 10 मई को है। बांकेबिहारी के लिए बेशकीमती पोशाक तैयार करवाई जा रही है। केसरिया और पीले रंग के कपड़े पर जार्जेट, सिल्क कपड़े की मिक्स खास पोशाक तैयार की जा रही है। इसे अक्षय तृतीया पर ठाकुर जी धारण करेंगे। अक्षय तृतीया के अवसर पर वृन्दाबन के सुप्रसिद्ध ठाकुर बाँके बिहारी जी के चरण दर्शन व परिक्रमा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालू आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते मथुरा पुलिस ने प्लान किया जिससे श्रद्धालुओं को असुबिधा नहीं हो। 1.छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार भारी / कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । 2.छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा । 3.वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार की बडी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी । 4.रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । 5.मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी / चार पहिया ) वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे
। 6.वृन्दावन कट, पानीगांव से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । 7.पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे । 8.पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे 9.पुलिस चौकी जैत के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -2 से भारी वाहन / हल्के वाहन सुनरख रोड / वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा । 10.गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । *पार्किंग व्यवस्था* दिनांक 09 मई से 11 मई तक युमना एक्सप्रेस- वे से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क कराये जायेंगे । 1.शिवा ढावा के सामने पार्किंग। 2.पानीगांव पुलिस चौकी के पास पार्किंग । 3.पैराग्लाइडिंग पार्किंग । 4.पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, इत्यादि) 5.पानी घाट तिराहा पार्किंग (चार पहिया वाहन) 6.पवन हंस हैलीपैड । 7.मंडी पार्किंग । 8.दारुक पार्किंग । 9.टीफसी मैदान पार्किंग ।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :