भरतपुर : 23 साइबर ठग किये गिरफ्तार

नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान आज का राशिफल इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप

भरतपुर : 23 साइबर ठग किये गिरफ्तार

Gauri Manjeet Singh 09-05-2024 11:15:06

भरतपुर - 08-05-2024 पुलिस का ऑपरेशन एंटी वायरस साइबर क्राइम कर 1000 लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले 23 साइबर ठग किये गिरफ्तार ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही / 23 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार /साइबर ठग अब तक 1000 से ज्यादा लोगों के साथ कर चुके है ठगी / 5 थानों की पुलिस ने दबिश देकर की कार्यवाही बाइट - राहुल प्रकाश,पुलिस महानिरीक्षक,भरतपुर रेंज विज़ुअल्स डिटेल्स_विसुअल में ठगी करते ठगों के लाइव वीडियो और बाइट एंकर - राजस्थान के भरतपुर रेंज पुलिस द्वारा ऑपरेशन एंटी वायरस 1 मार्च से चलाया जा रहा है। भरतपुर रेंज द्वारा ऑपरेशन एंटी वायरस चलाने से दो महीने में लगभग 34 प्रतिशत साइबर क्राइम जो देश के अन्य राज्यों में होते है और उनकी लोकेशन डीग जिले के मेवात क्षेत्र की आती थी उनमे कमी हुई है। आज ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत डीग जिले के मेवात इलाके में पांच पुलिस थानों की टीम ने दबिश देकर 23 ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो अभी तक देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 1000 हजार से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार ठगों से पूछताछ और जांच में जुटी है कि इस गैंग के अन्य लोग कहां है जिससे उनको गिरफ्तार किया जा सके । भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि भरतपुर रेंज पुलिस द्वारा ऑपरेशन एंटी वायरस 1 मार्च से चलाया जा रहा है। भरतपुर रेंज द्वारा ऑपरेशन एंटी वायरस चलाने से दो
महीने में लगभग 34 प्रतिशत साइबर क्राइम जो देश के अन्य राज्यों में होते है और उनकी लोकेशन डीग जिले के मेवात क्षेत्र की आती थी उनमे कमी हुई है। दो दिन में पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग दो दर्जन साइबर ठगों को पकड़ा है। पकडे गए आरोपियों से 46 मोबाईल बरामद किये है यह वो मोबाईल है जो साइबर क्राइम में यूज हो रहे है। उन मोबाईल में अश्लील वीडियो भी मिले है जिसका यूज यह लोग सेक्सटॉर्शन और साइबर ठगी में करते है। इन गिरफ्तार मुलजिमों द्वारा फर्जी सिम का इस्तेमाल कर लोगों को किराए के फ्लैट का झांसा देकर सेक्स चैट के माध्यम से अन्य प्रकार का झांसा देकर ठगी का कार्य किया जाता था । यह ठग इलाके के जंगलों में इकट्ठा होकर ठगी की कार्रवाई को अंजाम देते थे । फर्जी बैंक अकाउंट में ठगी के शिकार लोगों से रुपए डलवा कर एटीएम के जरिए निकाल कर अलग-अलग बंटवारा कर लिया जाता था । गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है वह पता लगाया जा रहा है कि इनकी गैंग में और कितने लोग शामिल हैं जिससे उनको गिरफ्तार किया जा सके । सीकरी, पहाड़ी, जुरहरा, कैथवाड़ा,डीग कोतवाली और रेंज स्पेशल टीम द्वारा ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पांच थानों की पुलिस टीम गठित की गई थी । पुलिस द्वारा इन बदमाशों का वह लाइव वीडियो भी पकड़ा गया है जिसमें देखा जा सकता है कि यह बदमाश किस तरह से मोबाइल के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं ।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :