Ind vs Aus:ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया को 100 से भी कम रन की जरूरत

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण टिहरी जिले में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश अवैध शराब छापेमारी अक्षय तृतीय के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में किया गंगा स्नान कन्नौज --अखिलेश की जीत के लिए पत्नी डिंपल यादव बेटी अदिति मांग रही वोट भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक वार्ता कल नई दिल्ली में हुई मौसम विभाग ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि आज राजस्‍थान के विभिन्‍न भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा लोकसभा चुनाव के छठे चरण में नाम वापसी के बाद 93 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 31 प्रत्याशी लडेंग़े लोकसभा चुनाव दसवीं की प्रावीण्य सूची में जशपुर की सिमरन शब्बा और बारहवीं में महासमुंद जिले की महक अग्रवाल पहले स्थान पर फरीदाबाद लोक सभा चुनाव में चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया गया गोरखपुर मे मतदाता जागरूकता हेतु छात्रों ने सजाई रंगोली मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक पीलीभीत में सड़क हादसे में तीन की मृत्यु, चार दर्जन लोग घायल आज का राशिफल मथुरा में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक कैथल जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में 326 लोगों ने रक्तदान किया । गृहमंत्री अमित शाह ने कन्नौज में जनसभा को किया संबोधित

Ind vs Aus:ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया को 100 से भी कम रन की जरूरत

Anjali Yadav 19-01-2021 12:22:02

अंजलि यादव  
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, 
 


नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में भारत ने अभी कर दूसरी पारी के 71 वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है. भारत की तरफ से मैदान में इस समय चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत खेल रहे हैं. इससे पहले टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और आजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों के विकेट खो दिए थे. बता दें वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में भारत ने केवल 294 रनों पर आउट कर दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया को अब 328 रनों का लक्ष्य मिला है. 

 

 


84 ओवर के बाद भारत का स्कोर 254/4      
84 ओवर के बाद भारत का स्कोर 254 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मयंक अग्रवाल  (5 रन) और ऋषभ पंत (50 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91), अजिंक्य रहाणे (24) और चेतेश्वर पुजारा (56) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336
रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी. 

 



80 ओवर के बाद भारत का स्कोर 228/3    
80 ओवर के बाद भारत का स्कोर 228 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (56 रन) और ऋषभ पंत (34 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91) और अजिंक्य रहाणे (24) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी. 




टीम इंडिया इतिहास रच सकती है 
ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रच सकती है. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया इसको भी मुमकिन कर सकती है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर सकती है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :