भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक वार्ता कल नई दिल्ली में हुई

वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान

भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक वार्ता कल नई दिल्ली में हुई

Gauri Manjeet Singh 10-05-2024 13:40:15

भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक वार्ता कल नई दिल्ली में हुई। बैठक में भारत का प्रतिनिधित्‍व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और ब्रिटेन की ओर से वहां के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यूनाइटेड टिम बैरो ने किया। इस दौरान दोनों प्रतिनिधियों ने व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी को सुदृढ बनाने और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि दोनों पक्षों ने सभी सुरक्षा मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा कि बैठक, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा पहल पर केंद्रित थी, जो महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रमुख तंत्र होगा। श्री जयसवाल ने कहा कि यह भारत और ब्रिटेन के बीच बढते सहयोग का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने
कहा कि दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय मुद्दों और आपसी हित के वैश्विक मामलों पर भी चर्चा की। इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा। ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टिम बैरो ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात की और कई महत्‍वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने भारत और ब्रिटेन के बीच आपसी संबंधों में प्रगति की भी समीक्षा की। हमारी संवाददाता ने बताया है कि भारत और ब्रिटेन के बीच कई सदियों से ऐतिहासिक संबंध हैं और वर्ष 2004 से रणनीतिक साझेदारी है। दोनों देशों के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, रक्षा-सुरक्षा, लोगों के बीच परस्‍पर संबंध और जलवायु परिवर्तन सहित बहुपक्षीय मुद्दों पर घनिष्ठ बहुआयामी संबंध हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :