Birthday Special-कमल हासन ने 200 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का प्यार कमाया

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण टिहरी जिले में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश अवैध शराब छापेमारी अक्षय तृतीय के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में किया गंगा स्नान कन्नौज --अखिलेश की जीत के लिए पत्नी डिंपल यादव बेटी अदिति मांग रही वोट भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक वार्ता कल नई दिल्ली में हुई मौसम विभाग ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि आज राजस्‍थान के विभिन्‍न भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा लोकसभा चुनाव के छठे चरण में नाम वापसी के बाद 93 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 31 प्रत्याशी लडेंग़े लोकसभा चुनाव दसवीं की प्रावीण्य सूची में जशपुर की सिमरन शब्बा और बारहवीं में महासमुंद जिले की महक अग्रवाल पहले स्थान पर फरीदाबाद लोक सभा चुनाव में चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया गया गोरखपुर मे मतदाता जागरूकता हेतु छात्रों ने सजाई रंगोली मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक पीलीभीत में सड़क हादसे में तीन की मृत्यु, चार दर्जन लोग घायल आज का राशिफल मथुरा में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक कैथल जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में 326 लोगों ने रक्तदान किया । गृहमंत्री अमित शाह ने कन्नौज में जनसभा को किया संबोधित

Birthday Special-कमल हासन ने 200 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का प्यार कमाया

Gauri Manjeet Singh 07-11-2020 11:58:48

नई दिल्ली,Localnewsofindia-बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के दिग्गज एक्टर कमल हासन लगभग 5 दशकों से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें चाची 420, सदमा, विश्वरूपम, दसावतारम जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है। आज कमल हासन अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी उन फिल्मों के बारे में बात करते हैं, जो किसी न किसी कारण से बन नहीं पाईं।

केजी

साल 2004 में कमल हासन ने फिल्ममेकर सिंगिथम श्रीनिवास के साथ मिलकर तमिल-कन्नड़ कॉप थ्रिलर फिल्म केजी बनाने का फैसला किया था। इस फिल्म में लीड रोल में कोई एक्ट्रेस नहीं थी। वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन इस बीच वह फिल्म वसूल राजा एमबीबीएस फिल्म में बिजी हो गए, जो मुन्ना भाई एमबीबीएस का तमिल रीमेक था और फिल्म केजी नहीं बन पाई।  

मर्मयोगी 

फिल्म दसावतारम की सफलता के बाद कमल हासन की अगली फिल्म मर्मयोगी थी। यह फिल्म 2008 में शुरू हुई थी। वेंकेटेश, तृषा, हेमा मालिनी और मोहनलाल जैसे सितारों ने इस फिल्म को साइन किया था। हालांकि, Pyramid Saimira जो इस फिल्म को बना रही थी, उसने रजनीकांत की फिल्म कुसेलन के फ्लॉप होने के बाद इस प्रोजेक्ट से अपना हाथ खींच लिया था। 

19 स्टेप्स

साल 2008 में  कमल हासन ने इंडो-जापानीज प्रोडक्शन की फिल्म 19 स्टेप्स करने के लिए हामी भरी थी, जिसे भरत बाला डायरेक्ट करने वाले
थे। इस फिल्म में कमल हासन इंडियन मार्शल आर्ट्स गुरु की भूमिका निभाने वाले थे। इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाया जाना था। लेकिन फिर पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि शूट शुरू होने के 20 दिन पहले फिल्म बंद हो गई। 

द टूथ ऑफ बुद्धा

साल 2009 में खबरें आई थीं कि फिल्ममेकर मिस्किन और कमल हासन मार्शल आर्ट्स पर आधारित फिल्म द टूथ ऑफ बुद्धा बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म की फंडिंग के लिए कई यूएस बेस्ड स्टूडियोज से चर्चा की, लेकिन बात नहीं बनी। दुर्भाग्यवश इस फिल्म को भी ड्रॉप कर दिया गया। 

साबाश नायडू

कमल हासन की कॉमेडी फिल्म साबाश नायडू फिल्म शुरू से ही परेशानियों से घिरी रही। फ्लोर पर जाते ही इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोजेक्ट से बाहर हो गए। इसके बाद कमल हासन ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली। उन्होंने साल 2016 में फिल्म का पहला यूएस शेड्यूल कम्प्लीट भी कर लिया था, लेकिन इस बीच उनके पैर में चोट गई और शूटिंग रुक गई। तीन साल हो गए, लेकिन इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई नया अपडेट नहीं आया है। 

हॉलीवुड प्रोजेक्ट

साल 2012 में फेमस हॉलीवुड प्रोड्यूसर बैरी ओसबोर्न ने कमल हासन के साथ एक इंग्लिश प्रोजेक्ट में काम करने की इच्छा जताई थी। साल 2013 में कमल हासन ने इस फिल्म टाइटल मू की भी घोषणा की थी, लेकिन यह प्रोजेक्ट किसी कारणवश शुरू नहीं सका।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :