आइए जानते है अब बिना नेट बैंकिंग के खोल सकते हैं अटल पेंशन योजना खाता

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण टिहरी जिले में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश अवैध शराब छापेमारी अक्षय तृतीय के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में किया गंगा स्नान कन्नौज --अखिलेश की जीत के लिए पत्नी डिंपल यादव बेटी अदिति मांग रही वोट भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक वार्ता कल नई दिल्ली में हुई मौसम विभाग ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि आज राजस्‍थान के विभिन्‍न भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा लोकसभा चुनाव के छठे चरण में नाम वापसी के बाद 93 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 31 प्रत्याशी लडेंग़े लोकसभा चुनाव दसवीं की प्रावीण्य सूची में जशपुर की सिमरन शब्बा और बारहवीं में महासमुंद जिले की महक अग्रवाल पहले स्थान पर फरीदाबाद लोक सभा चुनाव में चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया गया गोरखपुर मे मतदाता जागरूकता हेतु छात्रों ने सजाई रंगोली मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक पीलीभीत में सड़क हादसे में तीन की मृत्यु, चार दर्जन लोग घायल आज का राशिफल मथुरा में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक कैथल जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में 326 लोगों ने रक्तदान किया । गृहमंत्री अमित शाह ने कन्नौज में जनसभा को किया संबोधित

आइए जानते है अब बिना नेट बैंकिंग के खोल सकते हैं अटल पेंशन योजना खाता

Gauri Manjeet Singh 27-10-2020 11:34:16

नई दिल्ली,Localnewsofindia- जिन लोगों के पास बैंक खाता है, लेकिन वे नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग नहीं करते हैं, उनके लिए अटल पेंशन योजना (APY) खाता खोलना जल्द ही आसान हो जाएगा। APY सब्सक्राइबरों की ऑन-बोर्डिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा APY-POP को उनके मौजूदा बचत खाताधारकों के ऑन-बोर्डिंग के वास्ते एक वैकल्पिक चैनल शुरू करने की अनुमति दी जा रही है। नए चैनल के तहत कोई भी नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप का उपयोग किए बिना एपीवाई खाता खोल सकता है।

मौजूदा समय में कुछ बैंक नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन APY खाता खोल रहे हैं। हालांकि, बड़ी संख्या में बैंक खाताधारक जो APY के तहत नामांकित हो सकते हैं वे नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप सुविधा का उपयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे मामलों में ये बैंक खाता धारक ऑनलाइन या डिजिटल मोड के माध्यम से एपीवाई खाता नहीं खोल सकते हैं।

PFRDA द्वारा बैंकों
के वेब पोर्टल का उपयोग करके APY ग्राहकों के बोर्डिंग पर ऑनलाइन पेपरलेस मेकेनिज्म पेश किया गया है। बैंक खाता धारक को APY ऑन-बोर्डिंग सुविधा देने वाले बैंक के पोर्टल पर जाना होगा और ग्राहक आईडी या बैंक खाता संख्या (कोई दो) या पैन या आधार देकर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करनी होगी। पंजीकरण पूरा करने के लिए ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण को पूरा किया जाएगा।

पंजीकरण पूरा करने पर वेब-फ़ॉर्म तक पहुंच आसान हो जाएगी, जिसमें कुछ डेटा ऑटो-पॉप्युलेटड वाले होंगे। ग्राहक इसके बाद अन्य डेटा जैसे पेंशन राशि, ऑटो-डेबिट की फ्रीक्वेंसी, नामांकन इत्यादि में इंटर कर सकता है। स्थायी निर्देशों के लिए सहमति और बैंक को प्रस्तुत करने वाले APY नामांकन फॉर्म को OTP प्रमाणीकरण के माध्यम से या ई-साइन का उपयोग करके डिजिटल तौर पर करना है। 

इस नए कदम से उन बैंक खाताधारकों को मदद मिलेगी जो नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं फिर भी अपनी रिटायरमेंट की जरूरतों के लिए एपीवाई में निवेश करना चाहते हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :