एप्पल ऐप स्टोर से हटाया Google Pay

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण टिहरी जिले में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश अवैध शराब छापेमारी अक्षय तृतीय के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में किया गंगा स्नान कन्नौज --अखिलेश की जीत के लिए पत्नी डिंपल यादव बेटी अदिति मांग रही वोट भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक वार्ता कल नई दिल्ली में हुई मौसम विभाग ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि आज राजस्‍थान के विभिन्‍न भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा लोकसभा चुनाव के छठे चरण में नाम वापसी के बाद 93 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 31 प्रत्याशी लडेंग़े लोकसभा चुनाव दसवीं की प्रावीण्य सूची में जशपुर की सिमरन शब्बा और बारहवीं में महासमुंद जिले की महक अग्रवाल पहले स्थान पर फरीदाबाद लोक सभा चुनाव में चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया गया गोरखपुर मे मतदाता जागरूकता हेतु छात्रों ने सजाई रंगोली मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक पीलीभीत में सड़क हादसे में तीन की मृत्यु, चार दर्जन लोग घायल आज का राशिफल मथुरा में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक कैथल जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में 326 लोगों ने रक्तदान किया । गृहमंत्री अमित शाह ने कन्नौज में जनसभा को किया संबोधित

एप्पल ऐप स्टोर से हटाया Google Pay

Gauri Manjeet Singh 27-10-2020 11:27:34

नई दिल्ली,Localnewsofindia-Google पे को अस्थायी रूप से Apple ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। दरअसल Google ने किसी समस्या को ठीक करने के लिए अपना एप्लिकेशन डाउन किया है, और ठीक हो जाने के बाद यह वापस आ जाएगा। यह समस्या iOS के लिए Google पे ऐप को प्रभावित करती है न कि Android के लिए। रिपोर्ट के आधार पर Google पे ऐप 24 घंटे से अधिक समय तक ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं रहेगा। एप्लिकेशन अभी भी Google Play Store पर उपलब्ध है क्योंकि समस्या केवल iOS वर्जन को प्रभावित करती है। Google के एक प्रवक्ता ने News18 को बताया, "Google पे iOS ऐप एप्पल स्टोर पर कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं होगा। यूजर्स जल्द ही नए ऐप अपडेट को फिर से देख सकेंगे।"

Google ने इसके लिए कोई टाइमलाइन नहीं दी है।  Google के प्रवक्ता ने कहा, "हम अपने उपयोगकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। हमारी टीमें इसे जल्द
से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही हैं। इस बीच, प्रभावित उपयोगकर्ता मदद के लिए ऐप के माध्यम से Google पे सपोर्ट तक पहुंच सकते हैं।

इस बीच, जिन iPhone उपयोगकर्ताओं के पास Google पे स्थापित है वे अभी भी इसे एक्सेस कर सकते हैं। Google ने यह भी कहा कि कुछ iOS उपयोगकर्ता "लगातार भुगतान विफलताओं" का अनुभव कर सकते हैं। हमारे द्वारा इसकी पुष्टि की जा सकती है क्योंकि हमने Google पे पर भुगतान विफलताओं का अनुभव किया है। एप्लिकेशन ठीक काम करता है लेकिन जब भी हम भुगतान करने का प्रयास करते हैं तो यह अमान्य UPI आईडी का कारण बताते हुए विफल हो जाता है। Google ने पहले Google Play स्टोर से Google पे हटा दिया था। ऐसा ऐप में एक समस्या को ठीक करने के लिए किया गया था। हालाँकि, Google को समस्या को ठीक करने में केवल कुछ घंटे लगे और ऐप वापस प्ले स्टोर में आ गया।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :