भीख मांगने वाले गिरोह के 2 से 17 साल तक के 44 बच्चाें काे रेस्क्यू किया

चित्रकूट में बूथ लेवल अधिकारियों संग हुई बैठक हमीरपुर में व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेसी ही काफी है : वित्त मंत्री जेपी दलाल स्वीप कार्यक्रम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दावा किया है कि भाजपा 4 सौ का आंकड़ा पार करेगी और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी जीतू पटवारी ने अलीराजपुर में की प्रेस कांफ्रेंस मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार- बैतूल कांग्रेस को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का अनुभव और हमें जनसेवा का : मनोहर लाल रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया मौसम- प्रदेश मूक बधिर नव दंपत्ति ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत जोधपुर : एनसीबी और गुजरात एटीएस कि कार्यवाही 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद झुंझुनू : सरपंच नीरू यादव अमेरिका के न्यूयॉर्क में देगी उद्बोधन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पहली मई से शुरू होगी बाघों की गणना पीलीभीत के राजेश राठौर गीत के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे जागरूक निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नाम वापस लेने की आज अंतिम तिथि है राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर लखनऊ में विशेष उत्साह, सुरक्षा बल तैनात आज का राशिफल

भीख मांगने वाले गिरोह के 2 से 17 साल तक के 44 बच्चाें काे रेस्क्यू किया

Khushboo Diwakar 22-05-2019 13:11:16

  • भोपाल के जहांगीराबाद-अशाेका गार्डन में कार्रवाई
  • हैदराबाद व कानपुर का है गिरोह, इसमें 16 महिलाएं

भोपाल : राजधानी के जहांगीराबाद और अशाेका गार्डन में महिला बाल विकास, चाइल्ड लाइन और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर बच्चाें से भीख मंगवाने वाले दाे गिराेह के 23 लाेगाें काे पकड़ा है। इनमें 7 पुरुष और 16 महिलाएं हैं। इनसे 2 से 17 साल तक के 44 बच्चाें काे रेस्क्यू कर श्यामला हिल्स स्थित ट्राइबल हाॅस्टल में रखा गया है। आराेपियाें ने खुद काे हैदराबाद और कानपुर का निवासी बताया है। 

संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले तीन महीने से शहर में भीख मांगने वाले बच्चाें की संख्या बढ़ने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद जांच में मिले इनपुट के आधार पर मंगलवार सुबह यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में कानपुर और हैदराबाद पुलिस काे सूचना भेजी है। ताकि संबंधिताें के बारे में सही जानकारी मिल सके। 


xss=removed>बच्चे और उसकी मां की भाषा अलग-अलग : भीख मांगने वाले बच्चाें के साथ पकड़ी गई हैदराबाद की एक महिला ने एक बच्चे काे खुद का बताया है। लेकिन, महिला और बच्चे की भाषा अलग-अलग है। महिला से बच्चा खुद का हाेने के जरूरी सबूत बाल कल्याण समिति काे साैंपने कहा है।

दो कमरों में 26 बच्चों समेत रह रहा था गिरोह : चाइल्ड लाइन भाेपाल की अर्चना सहाय ने बताया कि जहांगीराबाद की सीआई काॅलाेनी में दाे कमराें में 3 पुरुष और 9 महिलाएं 26 बच्चाें के साथ रह रहे थे। मकान आराेपियाें ने किराए पर लिया था। पूछताछ में महिलाओं ने साथ रह रहे बच्चे खुद के अाैर रिश्तेदार हाेने की जानकारी दी है। लेकिन, वे बच्चाें की पहचान के संबंध में दस्तावेजी सबूत नहीं दे पाए। जबकि अशाेका गार्डन में 7 महिलाएं और 4 पुरुष 18 बच्चाें के साथ रह रहे थे। यह सभी भीख मांगते थे।


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :