कांग्रेस को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का अनुभव और हमें जनसेवा का : मनोहर लाल

हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी 3 नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में कल14 मई को वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार जांच की जा रही है रेलवे द्वारा अवैध टिकट दलालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई मंडीप खोल गुफा में लोगों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां- 12 घायल आजमगढ़ में 16 मई को होने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की हुई समीक्षा बैठक लखनऊ में जनसभा कर मायावती ने मांगे वोट, बीजेपी पर लगाएं गंभीर आरोप मथुरा के सेठ जी के बाड़ा होली गेट पर प्याऊ का हुआ शुभारम्भ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यों व प्रस्तावों के संबंध में बैठक आज का राशिफल पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू

कांग्रेस को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का अनुभव और हमें जनसेवा का : मनोहर लाल

Gauri Manjeet Singh 29-04-2024 16:04:42

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में अब किसी का कोई गढ़ नहीं बचा है। सभी के गढ़ धराशाही हो गए हैं। कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पिछली हार का मलाल अभी तक है और यह मलाल इस बार भी रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। कांग्रेस की सोच अपने परिवारों और रिश्तेदारों को आगे बढ़ाने की रही है। जबकि मोदी का परिवार 140 करोड़ देशवासियों का परिवार है। प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल शासन किया और जमकर लूट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद भाजपा की सरकार बनने के बाद लूट खसूट को बंद कर पारदर्शी शासन व्यवस्था को लागू किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 2014 में सरकार बनी तो कांग्रेस के लोग बोलते थे मनोहर लाल को प्रदेश चलाने का अनुभव नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जैसे कांग्रेस को रिश्वत और भ्रष्टाचार का अनुभव है, उसी तरह से हमें भी 40 साल का लोगों की सेवा करने का अनुभव है। पूर्व सीएम ने कहा कि अब कांग्रेस के नेताओं को हार का भय सता रहा है। सौदेबाजी करने वाली कांग्रेस अब मोदी सरकार के कराए गए कामों से भयभीत हो रही है और फिर नए सिरे से गरीबी हटाने का झूठा नारा लगा रही है। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत व सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ,महिपाल ढांडा, गनोर विधायिका निर्मल चौधरी, पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत, जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा,देवेंद्र कादयान,सुमित्रा चौहान,माई राम सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे । विकास एवं पंचायत व सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ,महिपाल ढांडा ने कहा कि एक बार फिर से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी । उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि धन की देवी लक्ष्मी कमल पर निवास करती है यह न तो हाथी पर,न हाथ पर न झाड़ू पर,न चश्मे पर निवास करती है । कमल का ही चुनाव है जो विकास कार्यो को आगे बढ़ाया जा रहा है। सोनीपत लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने साढ़े 9 सालों में बिना पर्ची और बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां देकर होनहार युवाओं का सपना साकार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब का हक गरीबों के घर तक पहुंचाया है। श्री बडौली ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को मजबूत किया है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने देश और प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया है। सोनीपत लोकसभा को डबल इंजन सरकार ने अनेकों योजनाएं दी हैं। श्री बडौली ने कहा कि मोदी ने गरीब, महिला, किसान और युवाओं का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि मोदी का संकल्प भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। मोदी सरकार में ही धारा-370 हटी और अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बना है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करें। श्री बडौली ने वादा करते हुए कहा कि मैं जनता की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहूंगा। वही रैली के उपरांत से पत्रकारों से उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी अब
हारी हुई लड़ाई को लेकर आगे लेकर बढ़ रही है.. उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और स्वाभाविक है कि 20 से 22 दिन में का दंगल कांग्रेस और बीजेपी के बीच चलेगा.. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि जिस प्रकार का मौजूदा समय में परिदृश्य बना हुआ है कांग्रेस पक्ष में पूरी तरह से निराशा अभी भी बनी हुई है..कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जनता उनकी बात नहीं सुन रही.. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा को पिछले तीन दिन में जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है.. वहीं पिछले दो दिन से जो दृश्य बना है उससे ऐसा लगता है कि हरियाणा में 10 की 10 सीट पर भाजपा विजय होगी.. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अब 2 दिन से चुनाव में मजा आना शुरू हो गया है.. अब चुनाव लड़ने में मजा इसलिएआने लगा है क्योंकि लड़ने वाला सामने है.. वही अलग-अलग लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी प्रयोग कर रही है..लेकिन उनके प्रयोग में दम नहीं है. और कांग्रेस के लोग हैं जिसे अपना वोट बैंक के मानते थे. अब वह खिसक रहा है..वही जिस वर्ग को चार-चार सीट दी जाती थी अब उन्हें दो सीट पर कांग्रेस ने सिमेट कर रख दिया है.. वही लगातार निशाना साधते यह भी कहा कि जिस बड़े वर्ग को उन्होंने ठुकराया है.. उस समाज के लोगों के माथे पर भी चिंता की लकीरें हैं.. और उस समाज के लोगों ने भी धीरे-धीरे अब भाजपा से संपर्क करना शुरू किया है.. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी जातियों की राजनीति नहीं करती..क्योंकि हरियाणा में हरियाणा एक हरियाणवी एक के हिसाब से राजनीति की जाती है.. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में जिस प्रकार से शक्ल देखकर टीका किया जाता था और भेदभाव होता था.. शक्ल देखकर टीका नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर टीका किया जाता हैं.. उन्होंने यह भी कहा है कि सामने वाले की योग्यता अपना अधिकार लेकर गई है.. इसमें भाजपा ने भी कुछ नहीं किया है.. जब योग्य बच्चों को नौकरी मिलनी शुरू हो गई है तो वेपढ़ाई करना शुरू कर गए हैं.. और लोग भी यह समझने लगे हैं कि जो गरीब हैं पिछड़े हैं उन्हें लाभ पहले मिलना चाहिए.. और एक कल्याणकारी राज्य का यह दायित्व भी होता है.. भाजपा जो इस वक्त कर रही है वह जनता को भी बहुत पसंद आ रहा है.. वीओ :- प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार की राजनीति की है.. ऐसी बातें कांग्रेस के लोगों ने ही चलाई है.. संपत्ति का ब्यौरा और सर्वे कराया जाएगा और उसे बराबर लोगों में बांटा जाएगा.. और ऐसा देश दुनिया में कभी नहीं हुआ है...राइट टू प्रॉपर्टी सबका निजी अधिकार है.. और निजी अधिकार होता है वह उसी के पास रहती.. और ऐसे में सरकार उसमें केवल इनकम टैक्स लेती है.. किसी की प्रॉपर्टी का सर्वे कराकर उसे जनता में बांटा जाएगा यह संभव भी नहीं है.. और इसे जानता भी पसंद नहीं करेगी.. और इसके विरोध में भाजपा पार्टी है.. कांग्रेस में जो घोषणा की है वह निरर्थक है.. Evm को को खत्म कर ब्लू पेपर पर चुनाव कराने की बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी नकार दिया है.. 1 बाइट:- मनोहर लाल पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा। 2. बाईट:- मंत्री महिपाल ढांडा 3.:-बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल बडौली

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :