जोधपुर : एनसीबी और गुजरात एटीएस कि कार्यवाही 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद

तीर्थन घाटी के भिंडी थाच में शहीद लगन चन्द मेमोरियल कप सीजन-4 का सफल समापन। युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन तीन नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में हुई कार्यशाला उत्तराखंड : केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों की तैनाती सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में ’गैर पुलिसिंग मुद्दों’ पर वीडियो अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई-राजस्थान स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रॉफी इंजेक्शन-राजस्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय-रिजल्ट पेशाब में प्रोटीन आने का कारण भोपाल गैस त्रासदी-सुनवाई बिलासपुर पुलिस ने एक युवक और दो नाबालिगों को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार आइपीएल सट्टे में लाखों का दाँव लगाने वाले तीन सटोरिये पकड़े गए शराब और नकदी बरामद मोहला-मानपुर के ग्राम संबलपुर में नवीन पुलिस कैंप की स्थापना मल्लिकार्जुन खड़गे ने की गोरखपुर में जनसभा मतदान प्रतिशत हेतु जन जागरण कार्यक्रम चित्रकूट आज का राशिफल हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी

जोधपुर : एनसीबी और गुजरात एटीएस कि कार्यवाही 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद

Gauri Manjeet Singh 29-04-2024 12:15:55

*एनसीबी और गुजरात एटीएस कि कार्यवाही 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद , 7 लोगो को किया डिटेन* नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गुजरात एटीएस, जोधपुर एनसीबी और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को गुजरात और राजस्थान में 5 जगह पर बड़ी कार्रवाई हुई. इसमें एमडी ड्रग्स के बनाने की लैब्स का खुलासा हुआ है. गुजरात के अमरेली, गांधीनगर, राजस्थान के सिरोही, जालोर के भीनमाल और जोधपुर के ओसियां में कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में करीब 300 करोड़ रुपए की 149 किलो ड्रग बरामद हुई है. इसके अलावा एमडी बनाने में प्रयुक्त रसायन भी भारी मात्रा में बरामद हुआ है. अहमदाबाद एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल गायनेश्वर सिंह के अनुसार कुल 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके अनुसार करीब 3 महीने की पड़ताल के बाद यह कार्रवाई शनिवार सुबह 4 बजे सभी जगह पर एक साथ शुरू की गई थी. इस नेटवर्क के सरगना की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूर्ववर्ती रसायनों के स्रोत के साथ-साथ वितरण नेटवर्क, राष्ट्रीय और साथ ही किसी भी अंतरराष्ट्रीय लिंकेज को ट्रैक करने और पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. मेडिकल स्टोर संचालक बना रहा ड्रगः जोधपुर के ओसियां कस्बे में शनिवार सुबह मेडिकल स्टोर संचालक एक युवक के अपहरण की सूचना आई थी. जिसके
चलते मेडिकल स्टोर संचालकों ने विरोध भी जताया. लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि जांच एजेंसी एनसीबी और एटीएस में उसे विरासत में लिया है. इसके बाद लोग शांत हुए. ओसियां में मेडिकल स्टोर संचालक के ठिकाने से रसायन सामग्री के साथ-साथ एमडी ड्रग्स बनाने की मशीन भी मिली है. सिरोही में मिला 45 करोड़ का मालः जोधपुर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी के अनुसार विशेष सूचना पर एनसीबी जोधपुर ने सिरोही के कैलाश नगर थाना क्षेत्र में गुप्त प्रयोगशालाओं में मेथ लगभग 12 किलोग्राम, तरल रूप में मेथ-लगभग 60 किलोग्राम और अन्य रसायन बरामद किए गए जिनकी बाजार कीमत 45 करोड़ है. इस मामले में रागा राम पुत्र नरसाराम और बजरंग बिश्नोई पुत्र धन्ना राम बिश्नोई को हिरासत में लिया है. गली-गली बिकने लगी है एमडीः मेफेड्रोन, जिसे 4- मिथाइलमेथकैथिनोन, 4-एमएमसी और 4-मिथाइलफेड्रोन के रूप में भी जाना जाता है, एम्फेटेमिन और कैथिनोन वर्गों की एक सिंथेटिक उत्तेजक दवा है. कठबोली नामों में ड्रोन, एम- कैट, व्हाइट मैजिक, म्याऊ म्याऊ और बबल शामिल हैं. जोधपुर के आसपास के इलाकों में गली-गली और गांव में यह ड्रग बिकने लगी है. हालांकि पुलिस भी लगातार कार्रवाई करती है, लेकिन इसके बावजूद इस पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है. बाइट धर्मेन्द्र यादव , ग्रामीण एसपी, जोधपुर बाइट घनश्याम सोनी , जोनल डायरेक्टर एनसीबी

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :