सीसोदिया पैदल ही पहुचे नामांकन भरने, गाड़ी नहीं है साथ ही आमदनी भी घटी

चित्रकूट में बूथ लेवल अधिकारियों संग हुई बैठक हमीरपुर में व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेसी ही काफी है : वित्त मंत्री जेपी दलाल स्वीप कार्यक्रम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दावा किया है कि भाजपा 4 सौ का आंकड़ा पार करेगी और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी जीतू पटवारी ने अलीराजपुर में की प्रेस कांफ्रेंस मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार- बैतूल कांग्रेस को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का अनुभव और हमें जनसेवा का : मनोहर लाल रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया मौसम- प्रदेश मूक बधिर नव दंपत्ति ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत जोधपुर : एनसीबी और गुजरात एटीएस कि कार्यवाही 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद झुंझुनू : सरपंच नीरू यादव अमेरिका के न्यूयॉर्क में देगी उद्बोधन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पहली मई से शुरू होगी बाघों की गणना पीलीभीत के राजेश राठौर गीत के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे जागरूक निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नाम वापस लेने की आज अंतिम तिथि है राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर लखनऊ में विशेष उत्साह, सुरक्षा बल तैनात आज का राशिफल

सीसोदिया पैदल ही पहुचे नामांकन भरने, गाड़ी नहीं है साथ ही आमदनी भी घटी

Deepak Chauhan 17-01-2020 15:56:32

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। मंडावली के तालाब चौक के पास स्थित बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के बाद वह समर्थकों के साथ नामांकन करने गीता कॉलोनी स्थित रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय पहुंचे। नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार मनीष सिसोदिया मंत्री बनने के बाद बे कार हो गए। उनकी सालाना आय भी कम हो गई है। हालांकि पत्नी के नाम एक संपत्ति खरीदने से उनकी कुल अचल संपत्ति में इजाफा हुआ है। 2015 में परिवार समेत उनकी कुल चल और अचल संपत्ति 41.14 लाख थी जो अब बढ़कर 93.59 लाख हो गई है।

सिसोदिया के पास 2015 में जब वो पिछला चुनाव लड़े थे, एक स्विफ्ट कार थी। अब वह उनके पास कोई निजी कार नहीं है। तब उनकी सालाना आय 4.40 लाख रुपये से अधिक थी, लेकिन अब 2018-19 वित्तीय वर्ष में सालाना आय घटकर 2.45 लाख रह गई है। उनके पास 2015 में कुल चल और अचल संपत्ति 16.40 लाख से अधिक थी जो अब बढ़कर 25.74 लाख हो गई है। यह बढ़ोतरी गाजियाबाद के वसुंधरा में स्थित फ्लैट की दरें 12 लाख से बढ़कर 21 लाख होने से हुई हैं। मनीष सिसोदिया के नाम पर कोई बकाया या लोन नहीं है।

उनकी पत्नी की कोई सालाना आय नहीं है। 2015 में उनके पास बैंक व अन्य बचत 3.95 लाख थी जो अब घटकर 2.66 लाख रह गई है। मंत्री बनने के बाद उन्होंने पत्नी
के नाम पर 2018 में मयूर विहार फेज दो में एक फ्लैट खरीदा है, जिसकी बाजार में कीमत 65 लाख रुपये है। हालांकि यह फ्लैट पांडव नगर में उनकी पत्नी के नाम पर मौजूद फ्लैट को बेचकर खरीदा गया है। 


पदयात्रा निकालकर ताकत दिखाई 

मनीष सिसोदिया नामांकन से पहले अपने मंडावली स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे। वहां से एकत्रित होकर वह मंडावली गांव के रास्ते तालाब चौक स्थित बदरीनाथ मंदिर में गए। वहां पूजा-अर्चना करके नामांकन लिए पैदल ही निकले। वहां पहाड़ी संगीत के साथ उनका स्वागत किया गया। पदयात्रा के दौरान लोग साथ जुड़ते हुए और पदयात्रा ने रोड शो का रूप ले लिया। इसके बाद वह पत्नी के साथ एक खुली जीप में सवार हो गए। पूरे इलाके में घुमते हुए हुए विकास मार्ग पहुंचे। वहां से रैली आगे बढ़ी। फिर उन्होंने विकास मार्ग लक्ष्मी नगर होते हुए गीता कॉलोनी स्थित एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। पदयात्रा, रोड शो और बाइक रैली के दौरान बीच-बीच में बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं ने उन्हें माला पहनाकर, टीका लगाकर स्वागत किया। समर्थक लगे रहो केजरीवाल गाने पर नाचते गाते आगे बढ़े।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीते पांच सालों में हमने सिर्फ पटपड़गंज ही नहीं, पूरी दिल्ली के लिए काम किया है। विकास की नींव रख दी गई है। आने वाले समय में पटपड़गंज के साथ पूरी दिल्ली नई उड़ान भरेगा। जनता से अपील करना चाहता हूं कि एक बार वह फिर अरविंद केजरीवाल पर भरोसा करें। आने वाली आठ तारीख को झाड़ू का बटन दबाकर जिताएं। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :