हार्दिक पांड्या के ट्रेनर एस रजनीकांत किया हार्दिक की फ़िटनेस खुलासा

जीतू पटवारी ने अलीराजपुर में की प्रेस कांफ्रेंस मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार- बैतूल कांग्रेस को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का अनुभव और हमें जनसेवा का : मनोहर लाल रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया मौसम- प्रदेश मूक बधिर नव दंपत्ति ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत जोधपुर : एनसीबी और गुजरात एटीएस कि कार्यवाही 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद झुंझुनू : सरपंच नीरू यादव अमेरिका के न्यूयॉर्क में देगी उद्बोधन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पहली मई से शुरू होगी बाघों की गणना पीलीभीत के राजेश राठौर गीत के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे जागरूक निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नाम वापस लेने की आज अंतिम तिथि है राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर लखनऊ में विशेष उत्साह, सुरक्षा बल तैनात आज का राशिफल देश के प्रत्येक मतदाता के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी 103 वर्षीय हरदेई देवी हरियाणा में कांग्रेस टिकट बंटने पर सियासत हुई तेज टनकपुर मथुरा जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी का 31 दिसंबर तक हुआ विस्तार राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की पहल मिशन 414 'रामायण' से Ranbir Kapoor- Sai Pallavi का फर्स्ट लुक आउट

हार्दिक पांड्या के ट्रेनर एस रजनीकांत किया हार्दिक की फ़िटनेस खुलासा

Deepak Chauhan 12-01-2020 11:22:01

हार्दिक पांड्या के निजी ट्रेनर एस रजनीकांत का कहना है कि ऑलराउंडर 100 प्रतिशत फिट हैं और बीसीसीआई ने किसी भी तरह का कोई फिटनेस टेस्ट नहीं लिया है। इससे पहले खबर आई थी कि हरफनमौला हार्दिक पांड्या के फिटनेस टेस्ट में असफल होने से न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया ए से बाहर हो गए। हार्दिक पांड्या के बाहर होने की वजह से इंडिया ए में विजय शंकर को शामिल किया गया है, लेकिन अब पांड्या के ट्रेनर ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।

एक समाचार पत्र को दिए  इंटरव्यू में एस रजनीकांत ने कहा, ''हार्दिक पांड्या 100 पर्सेंट फिट हैं और बीसीसीआई ने उनका कोई फिटनेस टेस्ट नहीं लिया है।'' इसके साथ ही ट्रेनर ने कहा, ''पांड्या की ट्रेनिंग अभी जारी रखी जानी चाहिए, ताकि उनके बॉलिंग वर्कलोड को परखा जा सके।''

हार्दिक पांड्या के निजी ट्रेनर ने कहा कि इसके बाद इंटरनेशनल मैचों की वजह से उनका वर्कलोड बढ़ना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें एक के बाद एक इंटरनेशनल मैच की वजह से वर्कलोड नहीं लेने देना चाहता। और पांड्या के लिए अभी कोई फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है,
इसलिए उनके फेल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। 

उन्होंने आगे कहा, ''न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया ए से बाहर होने की वजह उनका फिट नहीं होना या किसी टेस्ट में फेल होना है। वह पूरी तरह से फिट हैं। वह अब भी यो-यो टेस्ट में 20 प्वॉइंट हासिल कर सकते है। वह 20 मीटर आराम से कर लेते हैं। मैं सिर्फ उनकी बॉलिंग की वजह से उन्हें रोक रहा हूं। उन पर काम होना अभी बाकी है, ताकि इंटरनेशनल मैचों के लिए उनका बॉलिंग वर्कलोड तय हो।''

बता दें कि भारतीय टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले दौर में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए टीम का चयन रविवार (12 जनवरी) को किया जाएगा। जीलैंड में भारतीय टीम सीमित ओवरों के आठ मैच खेलेगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता 15 के बजाय 16 या 17 सदस्यीय टीम का चयन करेंगे या नहीं। भारत ए टीम का दौरा भी सीनियर टीम के दौरे के साथ ही हो रहा है तो चयनकर्ताओं के पास जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को तुरंत शामिल करने का विकल्प होगा।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :