देसी घी दान देने के लिए उमड़ रहे है श्रद्धालु, मक्खन बनाने में जुटे है युवा पुजारी

चित्रकूट में बूथ लेवल अधिकारियों संग हुई बैठक हमीरपुर में व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेसी ही काफी है : वित्त मंत्री जेपी दलाल स्वीप कार्यक्रम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दावा किया है कि भाजपा 4 सौ का आंकड़ा पार करेगी और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी जीतू पटवारी ने अलीराजपुर में की प्रेस कांफ्रेंस मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार- बैतूल कांग्रेस को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का अनुभव और हमें जनसेवा का : मनोहर लाल रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया मौसम- प्रदेश मूक बधिर नव दंपत्ति ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत जोधपुर : एनसीबी और गुजरात एटीएस कि कार्यवाही 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद झुंझुनू : सरपंच नीरू यादव अमेरिका के न्यूयॉर्क में देगी उद्बोधन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पहली मई से शुरू होगी बाघों की गणना पीलीभीत के राजेश राठौर गीत के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे जागरूक निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नाम वापस लेने की आज अंतिम तिथि है राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर लखनऊ में विशेष उत्साह, सुरक्षा बल तैनात आज का राशिफल

देसी घी दान देने के लिए उमड़ रहे है श्रद्धालु, मक्खन बनाने में जुटे है युवा पुजारी

Anupaul 11-01-2020 16:48:55

कांगड़ा, 7 जनवरी,(ग्रोवर) :;मकर संक्राति के दिन होने वाले घृत पर्व के आयोजन के लिए शक्ति पीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में शुक्रवार 15 क्विंटल मक्खन तैयार कर लिया गया है। घृत पर्व के आयोजन के लिए इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा देसी घी दान में देने के लिए पहुंच रहे है और अभी भी मंदिर के पास 15 क्विंटल देसी घी दान के रूप में पहुंच चुका हुआ है। शुक्रवार सायं तक ही मंदिर प्रशासन के पास लगभग लगभग 30 क्विंटल देसी घी में से 15 क्विंटल मक्खन का रूप दे दिया गया है।

घृत पर्व के आयोजन को अभी चार दिन शेष है और ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा देसी घी दान के रूप में मंदिर में पहुंच रहा है। पिछल्ली वर्ष की भांति इस वर्ष भी घृत पर्व के आयोजन के चार दिन पहले ही ही 15 क्विंटल मक्खन मंदिर के पुजारियों द्वारा तैयार कर लिया गया है। मंदिर के पुजारियों ने इस भी संभावना
जताई है कि इस बार तीस क्विंटल से ज्यादा मक्खन तैयार हो सकता है। देसी घी बनाने में जुटे मंदिर के पुजारी पंडित निशांत शर्मा ने बताया कि मक्खन बनाने की प्रक्रि या 4 जनवरी को शुरू हो गई थी और 10 जनवरी तक 15 क्विंटल से ज्यादा देसी घी से मक्खन को तैयार कर लिया गया है।

उन्होने बताया कि मक्खन बनाने का कार्य सुबह चार बजे ही शरू करना पड़ रहा है क्योकि देसी घी से मक्खन बनाने की वीधि में वक्त लगता है। उन्होने दानी श्रद्धालुओं से अपील की है जिन्होने देसी घी अभी दान में देना है तो 12 जनवरी तक मंदिर कार्यलय में जमा करवा दे जिससे देसी घी से मक्खन बनाया जा सके। उन्होने 13 व 14 जनवरी को आने वाले देसी का प्रयोग मक्खन बनाने के काम नही आएगा।
फोटो कैप्शन: 10 केजीआर 1,2: मंदिर परिसर के एक कमरे में लगे हुये मक्खन के ढेर व देसी घी से मक्खन बनाने में जुटे हुये मंदिर के पुजारी 


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :