चीन के किंडरगार्डन स्कूल पर हुआ रासायनिक हमला 51 बच्चो समेत 3 शिक्षक झुलसे

गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बाद तीसरे पायदान पर रिवोल्यूशनरी गोअन पार्टी उदयपुर : ऋषभदेव थाना क्षेत्र के पटिया गांव से एक अज्ञात शव बरामद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए 17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हेली सेवा के लिए पंजीकरण करवाया टीयूईसीओ और हरिद्वार नगर निगम के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in ‘’चलें बूथ की ओर’’ अभियान अंतर्गत बैठक- गुना जिले में होम वोटिंग वरिष्ठ 85 से अधिक एवं दिव्यां4गजनों द्वारा मतदान- गुना जिंदगी का शतक लगाने वाले बुजुर्ग पुरुष और महिला मतदाताओं द्वारा की गई मतदान की अपील नशीले पदार्थों के खिलाफ भारतीय तट रक्षक का बड़ा ऑपरेशन मोदी सरकार में जनता का पैसा जनता के पास जा रहा है - दुष्यंत कांकेर.बस्तर में रिवर्स गेयर पर नक्सलवाद राहुल गांधी की जनसभा कोरबा-सीएम विष्णुदेव साय चुनावी रैली करतला भरतपुर : मौत से पहले ही कर गए देहदान,परिजनों ने आज मौत के बाद मेडिकल कॉलेज को किया देहदान जयपुर : गर्मी में मिट्टी के बर्तन आइये जानते है कब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'पंचायत 3' भोपाल में ’वोट फ्रॉम होम’ श्रमिक दिवस तारापुर प्रखंड के अफजलनगर खुदिया में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन सक्ती जिला मुख्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों और नागरिकों ने फ्लैश मोबाइल रोशनी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

चीन के किंडरगार्डन स्कूल पर हुआ रासायनिक हमला 51 बच्चो समेत 3 शिक्षक झुलसे

Nisha Yadav 13-11-2019 12:03:36

चीन के किंडरगार्डन स्कूल में हुए एक रासायनिक हमले में 51 बच्चे और तीन शिक्षक झुलस गए. घटना दक्षिण पश्चिम चीन के यूनान प्रांत की है. जहाँ एक व्यक्ति ने स्कूल में जबरन घुसकर बच्चों पर केमिकल फेंक दिया, जिससे कुल 54 लोग झुलस गए. चीन के अधिकारियों ने बताया कि केयुआन शहर में घटी इस घटना में 23 वर्षीय कोंग नामक व्यक्ति ने स्कूल में घुसकर कास्टिक सोडा (सोडियम हाइड्रोक्साइड) रसायन छिड़क दिया। 

घायल 51 बच्चों और 3 शिक्षकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कोंग ने यह हरकत समाज से बदला लेने के लिए की है. इस हमले में दो बच्चों की हालत गंभीरबनी हुई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार
शाम 3.35 बजे डोंगचेंग किंडरगार्डन स्कूल में कोंग दीवार फांद कर स्कूल में दाखिल हुआ. जिसके  बाद उसने कास्टिक सोडा छिड़क कर बच्चों पर हमला कर दिया. पुलिस ने हमलावर को घटना के 40 मिनट बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। 

वही पुलिस ने बताया कि हमलावर कोंग की पारिवारिक स्थिति बेहद खराब रही है. उसके माता-पिता तलाकशुदा हैं. हमलावर का बचपन में कभी भी अच्छा नहीं रहा. वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है. साथ ही उसकी नौकरी और वर्तमान जीवन भी सही नहीं चल रहा है. इन सबकी वजह से वह मानसिक रूप से ठीक नहीं रह पा रहा है. इसीलिए हमलावर कोंग ने पूरे समाज से बदला लेने के लिए उसने इस अपराध को अंजाम दिया.






 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :