IND vs RSA :- शमी ने मुथुसामी को आउट किया, भारत जीत से 3 विकेट दूर

गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बाद तीसरे पायदान पर रिवोल्यूशनरी गोअन पार्टी उदयपुर : ऋषभदेव थाना क्षेत्र के पटिया गांव से एक अज्ञात शव बरामद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए 17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हेली सेवा के लिए पंजीकरण करवाया टीयूईसीओ और हरिद्वार नगर निगम के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in ‘’चलें बूथ की ओर’’ अभियान अंतर्गत बैठक- गुना जिले में होम वोटिंग वरिष्ठ 85 से अधिक एवं दिव्यां4गजनों द्वारा मतदान- गुना जिंदगी का शतक लगाने वाले बुजुर्ग पुरुष और महिला मतदाताओं द्वारा की गई मतदान की अपील नशीले पदार्थों के खिलाफ भारतीय तट रक्षक का बड़ा ऑपरेशन मोदी सरकार में जनता का पैसा जनता के पास जा रहा है - दुष्यंत कांकेर.बस्तर में रिवर्स गेयर पर नक्सलवाद राहुल गांधी की जनसभा कोरबा-सीएम विष्णुदेव साय चुनावी रैली करतला भरतपुर : मौत से पहले ही कर गए देहदान,परिजनों ने आज मौत के बाद मेडिकल कॉलेज को किया देहदान जयपुर : गर्मी में मिट्टी के बर्तन आइये जानते है कब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'पंचायत 3' भोपाल में ’वोट फ्रॉम होम’ श्रमिक दिवस तारापुर प्रखंड के अफजलनगर खुदिया में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन सक्ती जिला मुख्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों और नागरिकों ने फ्लैश मोबाइल रोशनी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

IND vs RSA :- शमी ने मुथुसामी को आउट किया, भारत जीत से 3 विकेट दूर

Deepak Chauhan 13-10-2019 13:25:46

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन रविवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन खिलाया। अफ्रीकी टीम के वर्नोन फिलैंडर और केशव महाराज क्रीज पर हैं। टीम इंडिया जीत से 3 विकेट दूर है। मोहम्मद शमी ने सेनुरन मुथुसामी को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले टेम्बा बवुमा 38 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा की गेंद पर उनका कैच अजिंक्य रहाणे ने लिया।

क्विंटन डीकॉक आउट होने वाले द. अफ्रीका के पांचवें बल्लेबाज थे। वे 5 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए। इससे पहले अश्विन ने फाफ डुप्लेसिस को 5 रन पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया। थियुनिश डी ब्रुईन 8 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर साहा के हाथों कैच आउट हुए। पहले विकेट के तौर पर एडेन मार्कराम शून्य पर आउट हुए थे। उन्हें इशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू किया। इससे पहले भारत ने पहली पारी 5 विकेट 601 रन बनाकर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 275 रन पर ऑलआउट हो गई।


अश्विन ने पहली पारी में 4 विकेट लिए

रविचंद्रन अश्विन ने डीन एल्कर को 48 रन पर उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट के मामले में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर चामिंडा वास और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने अब तक 67 टेस्ट में 356 विकेट लिए हैं। अश्विन ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में अब तक दो विकेट लिए।


भारत ने पहली बार द.
अफ्रीका को फॉलोऑन खिलाया

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार फॉलोऑन खिलाया है। साथ ही इंडिया 2008 के बाद अफ्रीकी टीम को फॉलोऑन खिलाने वाली पहली टीम भी बन गई है। आखिरी बार इंग्लैंड ने जुलाई 2008 में लॉर्ड्स टेस्ट में द. अफ्रीका को फॉलोऑन खिलाया था। यह मैच ड्रॉ रहा था।


अश्विन ने एल्गर को सबसे ज्यादा बार आउट किया

अश्विन अफ्रीकी टीम के ओपनर डीन एल्गर को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने एल्गर को 6 बार पवेलियन भेजा। अश्विन के बाद श्रीलंका के दिलरुवान परेरा, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और इंग्लैंड के मोईन अली ने 5-5 बार एल्गर को आउट किया।


केशव ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वे 72 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने फिलैंडर के साथ नौवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। फिलैंडर ने नाबाद 44 रन बनाए। इनके अलावा द. अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक लगाते हुए 64 रन की पारी खेली। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 और उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी को दो और रविंद्र जडेजा को एक सफलता मिली।


कोहली ने सातवां दोहरा शतक लगाया

पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 254 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 91 रनों की पारी खेली। कोहली ने टेस्ट करियर का 7वां दोहरा शतक लगाया। वे ऐसा करने वाले वे दुनिया के छठे और पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग, जावेद मियांदाद, युनिस खान, मार्वन अटापट्टू को पीछे छोड़ दिया।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :