आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल आज से सिनेमाघरों में

Jim Corbett-जंगल में चारों तरफ सफारी जीप देखकर गुस्से में बौखलाया हाथी पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था-राजस्थान ललितपुर में दो ट्रांसफार्मरों में लगी भीषण आग आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले पर ईडी की नजर भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह-लखनऊ अखिलेश जनसभा अकबरपुर-कानपुर देहात लोकसभा चुनाव पुनर्मतदान-राजस्थान Weight Gain Diet: 15 दिन में बढ़ेगा 4 kg वजन जनजातीय लोग ढोल - नगाड़ों सहित उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे कोई घोड़े पर सवार होकर, तो कोई पहाड़ी रास्तों पर चलकर, तो कोई नदी पार कर पहुंचा मतदान करने पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरीपुर रेंज में भी शुरू होगा पर्यटन, मिली मंजूरी आज का राशिफल केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के कपाट उद्घाटन के अवसर पर रहेंगे मौजूद। कांग्रेस पार्टी चुनावी सभा ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित मतदाताओं को एक-एक वोट के महत्व के बारे में किया जागरूक उत्तराखंड : बाबा केदार की पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान हुई हापुड़ के स्कूलों में अग्निशमन विभाग ने चलाया प्रशिक्षण अभियान शाहजहांपुर : चुनाव में लगेंगे वाहन, सफर करना होगा मुश्किल

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल आज से सिनेमाघरों में

Jyotsana Yadav 13-09-2019 10:33:02

फिल्म:Dream Girl

कलाकार:Ayushmann Khurrana, Nushrat Bharucha, Annu Kapoor

निर्देशक:Raaj Shaandilyaa

कहते हैं अगर किसी से ज्यादा उम्मीदें लगी हो तो बाद में निराशा हाथ लगती है. ऐसा बहुत सी बार हुआ होगा जब आपने किसी इंसान और दूसरी चीज के बारे में बड़ी-बड़ी बातें सोची होंगी और आपकी उम्मीदों और उत्साह में इजाफा हुआ होगा, लेकिन बाद में जो जैसा सोचा था वो वैसा न निकला हो तो आप निराश भी हुए होंगे. फिल्म ड्रीम गर्ल देखने के बाद मेरा भी ऐसा ही हाल है.

जब से मैंने ये फिल्म देखी है, तब से मेरे मन में यही बात आ रही है कि यार फिल्म ठीक थी, पर मजा नहीं आया. मजा क्यों नहीं आया ये भी बता देती हूं- क्योंकि फिल्म में ढेरों कमियां हैं. फिल्म के प्रोमो और ट्रेलर देखकर जो उम्मीदें हम सभी ने बांधी हैं, वो पूरी होने के चांस थोड़े कम ही हैं. हां, इसके गाने अच्छे हैं. जहां दिल का टेलीफोन सॉन्ग आपके दिमाग में घर कर लेता है
वहीं राधे राधे की कोरियोग्राफी काफी बढ़िया है.

कहानी की बात करें तो ये है हमारे करमवीर (आयुष्मान खुराना) के बारे में, जो थिएटर के प्ले में सीता और द्रौपदी जैसे किरदारों को निभाता है. करम लड़की की आवाज निकाल सकता है और इसलिए उसे प्ले में लड़कियों के किरदार दिए जाते हैं. और भाई साहब लड़का सीता मैया के नाम से शहरभर में फेमस भी बहुत है. करम की जरूरतें उसकी सैलरी से बड़ी हैं और नौकरी उसे मिल नहीं रही. तो वो अपने टैलेंट का इस्तेमाल करता है और कॉल सेंटर में 'पूजा' बनकर काम करने लगता है. करम कॉल सेंटर में पूजा बनकर बातें करना शुरू करता है तो लोगों को उसकी बातें इतनी पसंद आ जाती हैं कि वो 'पूजा' के प्यार में पड़ने लगते हैं. अब पूजा के पास कॉलर्स नहीं आशिक हैं, जो उसे पाने के लिए अपनी जान दे सकते हैं, बीवी को छोड़ सकते हैं और यहां तक कि अपना धर्म भी बदल सकते हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :