रायपुर में दो आरोपी तेंदुए के दो नन्हें शावक के साथ गिरफ्तार

मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने लाडवा में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया भिवानी जिला के कस्बा बहल में भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन भाजपा प्रत्याशी आर.के सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया किया CCTV कैमरे में कैद हुआ अवैध संबंध और नशे वाला दूध आज का राशिफल भीषण गर्मी में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत के क्षेत्रों में कर रहे आग पर नियंत्रण गेहूं खरीद में चार जिलों में अब होगी छापामारी कल से शुरू होगा प्रत्याशियों का नामांकन रांची लोकसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी यश्विनी सहाय नामांकन हमीरपुर में प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल इस्कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन टोंक : नेशनल हाईवे 52 पर सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना श्रीगंगानगर : वेश्यावृति के अड्डे का पर्दाफाश,11 लोगो को किया गिरफ्तार आज का राशिफल महाराष्ट्र में मुंबई सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब्त किया 12.74 किलोग्राम सोना रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक सहरसा में आयोजित हुआ स्वीप जागरूकता अभियान उदयपुर : भामाशाहों की मदद लेकर स्मार्ट टीवी लगाकर स्मार्ट क्लास रूम तेजस्वी पहुंचे उदाकिशुनगंज

रायपुर में दो आरोपी तेंदुए के दो नन्हें शावक के साथ गिरफ्तार

Khushboo Diwakar 12-09-2019 15:23:05

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो आरोपी तेंदुए के दो नन्हें शावक के साथ पकड़े गए है. मैनपुर से खरीदकर रायपुर लाने के दौरान पुलिस ने इन्हें अभनपुर के पास पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम के तहत सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. शावकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉक्टर पुलिस थाने पहुंचे हुए है और वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है.

पुलिस के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक स्कूटी में शावक ले जाया जा रहा है. इस आधार पर नाकेबंदी कर अभनपुर के पास आरोपियों को पकड़ा गया. दोनों आरोपियों ने शावकों को बेचने के लिए वीडियो शेयर किया था. चार सितंबर से इनके पास शावकों का होना पाया गया है. यह लगातार बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे.

पकड़े गए दोनों आरोपी गुढ़ियारी के रहने वाले है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी साबिर अली और राकेश ने बताया कि जंगली लोगों से तेंदुए के दोनों शावक को 50 हजार रुपये में खरीदा
थे. उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. 

जब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं पहुंचे थे, उससे पहले आईजी आनंद छाबड़ा ने इनाम की घोषणा की थी. अब पुलिस टीम को आईजी 30 हजार रुपए देंगे. पुलिस इस तस्कर गैंग में और भी लोगों के होने की आशंका जता रही है. इसके पीछे बड़ा गैंग होने के आधार पर आगे की जांच की जी रही है. तेंदुए के दोनों शावक को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है.

एसपी आरिफ शेख ने बताया कि गरियाबंद में तेंदुए के शावक की तस्करी की सूचना मिली थी. वहां जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. अभनपुर के घोट गांव के पास संदिग्ध अवस्था में कुछ लोग मिले, जिन्हें पकड़ा गया. उनके पास से एक नर और एक मादा शावक बरामद किया गया है. आरोपियों ने इसे आदिवासियों के पास से खरीदना बताया है, लेकिन इसमें बड़े गैंग का हाथ हो सकता है. इसकी भी जांच की जा रही है.




  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :