ICC WC श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका : रबाड़ा की पहली ही गेंद पर करुणारत्ने का विकेट फर्नांडो-परेरा क्रीज पर

चित्रकूट में बूथ लेवल अधिकारियों संग हुई बैठक हमीरपुर में व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेसी ही काफी है : वित्त मंत्री जेपी दलाल स्वीप कार्यक्रम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दावा किया है कि भाजपा 4 सौ का आंकड़ा पार करेगी और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी जीतू पटवारी ने अलीराजपुर में की प्रेस कांफ्रेंस मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार- बैतूल कांग्रेस को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का अनुभव और हमें जनसेवा का : मनोहर लाल रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया मौसम- प्रदेश मूक बधिर नव दंपत्ति ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत जोधपुर : एनसीबी और गुजरात एटीएस कि कार्यवाही 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद झुंझुनू : सरपंच नीरू यादव अमेरिका के न्यूयॉर्क में देगी उद्बोधन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पहली मई से शुरू होगी बाघों की गणना पीलीभीत के राजेश राठौर गीत के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे जागरूक निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नाम वापस लेने की आज अंतिम तिथि है राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर लखनऊ में विशेष उत्साह, सुरक्षा बल तैनात आज का राशिफल

ICC WC श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका : रबाड़ा की पहली ही गेंद पर करुणारत्ने का विकेट फर्नांडो-परेरा क्रीज पर

Deepak Chauhan 28-06-2019 15:20:00

वर्ल्ड कप के 35वें मैच में शुक्रवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने पहली ही गेंद पर आउट हो गए। कगिसो रबाडा ने उन्हें फाफ डुप्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया। करुणारत्ने खाता भी नहीं खोल सके। अविष्का फर्नांडो और कुसल परेरा क्रीज पर हैं।

इससे पहले अफ्रीकी टीम ने दो बदलाव किए। डेविड मिलर और लुंगी एंगिडी को टीम से बाहर कर दिया। दोनों की जगह जेपी डुमिनी और ड्वाएन प्रिटोरियस को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। वहीं, श्रीलंका ने एक बदलाव करते हुए नुवान प्रदीप की जगह सुरंगा लकमल को टीम में शामिल किया।


दोनों टीमें

श्रीलंका :

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसरू उदाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल।


दक्षिण अफ्रीका :

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर।


श्रीलंका वर्ल्ड कप 1992 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं जीता

श्रीलंकाई टीम 1992 के बाद से दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ नहीं जीती। तब उसे 3 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद 1999 में 89 रन, 2007 में 1 विकेट और 2015 में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 2003 में एक
मैच में टाई हो गया था। लंकाई टीम लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगा।


अंक तालिका में श्रीलंका 7वें और दक्षिण अफ्रीका 9वें स्थान पर

अंक तालिका में श्रीलंका की टीम 7वें स्थान पर है। उसके 6 मैच में 6 अंक है। श्रीलंका को 2 मुकाबलों में जीत मिली। 2 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 2 मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच को में जीतना होगा। हारने पर बाकी बचे दो मैच जीतने के साथ दूसरी टीम के नतीजों पर भी निर्भर होना पड़ेगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। 7 मैच में वह 5 हार चुका है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।


दक्षिण अफ्रीका v/s श्रीलंका हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 76 वनडे खेले गए। इनमें से दक्षिण अफ्रीका की टीम 43 मैच में जीती। श्रीलंका को 31 मैच में ही सफलता मिली। एक मैच टाई रहा और एक में नतीजा नहीं निकला। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 5 मैच खेले गए। दक्षिण अफ्रीका को 3 और श्रीलंका को एक में जीत हासिल हुई। एक मैच टाई रहा।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :