जानिए 8 फरवरी का राशिफल....

मथुरा में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक कैथल जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में 326 लोगों ने रक्तदान किया । गृहमंत्री अमित शाह ने कन्नौज में जनसभा को किया संबोधित अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 33 ने किया रक्तदान किसान सभा ने महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की 68वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि अंबाला जिले में आज रेड क्रॉस दिवस पर अनेक कार्यक्रम हुए, भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से छंटनी के बाद 17 उम्मीदवार शेष लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने दावे किए शराब घोटाला मामले में कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के घर पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा बढ़ती गर्मी से पशुओं को बचाने के लिए पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग ने सलाह जारी की झुंझुनू : भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल समय परिवर्तन सीकर : 2 दिन रहेगी तेज गर्मी, हीटवेव चलने से शहर की सड़के हुए सुनी महिलाएं कोई मशीन नहीं है-महिला आयोग मथुरा धर्म की नगरी वृन्दाबन में अक्षय तृतीया 10 मई को , बाँके बिहारी जी के होंगे चरण दर्शन भरतपुर : 23 साइबर ठग किये गिरफ्तार आज का राशिफल Jim Corbett-जंगल में चारों तरफ सफारी जीप देखकर गुस्से में बौखलाया हाथी पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था-राजस्थान ललितपुर में दो ट्रांसफार्मरों में लगी भीषण आग आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले पर ईडी की नजर

जानिए 8 फरवरी का राशिफल....

Anjali Yadav 08-02-2022 11:26:56

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

नई दिल्ली: आज के समय में लोग राशिफल देखकर दिन की शुरुआत करते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 8 फरवरी का राशिफल


8 फरवरी का राशिफल

मेष-अच्‍छी स्थिति चल रही है आपकी। आकर्षण के केंद्र बन रहे हैं। सराहे जा रहे हैं। आपका कद बढ़ रहा है। आय में आशातीत सफलता चल रही है। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। बहुत अच्‍छी स्थिति है। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति काफी अच्‍छी हो चुकी है। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ है। व्‍यवसाय साथ दे रहा है। पिता की सम्‍पत्ति में बढ़ोत्‍तरी हो रही है। इतनी सारी सकारात्‍मक चीजों के बाद भी मन थोड़ा खराब रहेगा, कुछ न कुछ सोचकर।

मिथुन-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान का साथ रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है लेकिन खराबी में भी एक अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापार अच्‍छा है। कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। क्रोध और प्रेम दोनों पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। क्रोध बढ़ा हुआ है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-ओवरऑल स्थिति बहुत अच्‍छी है। किसी तरह की जोखिम वाली बात नहीं दिख रही है। भाग्‍य साथ दे रहा है। भाग्‍यवश कुछ अच्‍छी स्थिति बन रही है। व्‍यवसायिक सफलता, जीवनसाथी के साथ सानिध्‍य, बच्‍चों की तरफ से खुशहाल समाचार मिलेगा। बहुत अच्‍छी स्थिति है। यात्रा में लाभ और यात्रा का संकेत है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-थोड़ा बचकर पार
करें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। बचाव पक्ष मजबूत है। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ है। लाल वस्‍तु का दान करें। बजरंग बली की अराधना करें।

तुला-सुधार होगा। कोई जोखिम वाली बात नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। नवविवाह, नवसम्‍बन्‍ध का संकेत दिख रहा है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। पति-पत्‍नी के बीच चला आ रहा विवाद खत्‍म होगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया है। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा लेकिन बाकी सब कुछ ठीक हो जाएगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-यदि कुछ महत्‍वपूर्ण निर्णय है तो थोड़ा रुक जाएं। स्‍वास्‍थ्‍य सही है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। संतान का साथ रहेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-गृहकलह का संकेत है। घरेलू सुख बाधित दिख रहा है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-किया गया प्रयास सार्थक होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक कुछ नया करना चाहते हैं तो कर डालिए। शुभ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार का साथ है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-बुजुर्गों से उलझना थोड़ा सा नहीं ठीक होगा। पूंजी का निवेश करना ठीक नहीं होगा। बाकी धन का आवक बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :