कांग्रेस पार्टी को रास नहीं आया राष्ट्रपति का भाषण, कही ये बात

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण टिहरी जिले में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश अवैध शराब छापेमारी अक्षय तृतीय के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में किया गंगा स्नान कन्नौज --अखिलेश की जीत के लिए पत्नी डिंपल यादव बेटी अदिति मांग रही वोट भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक वार्ता कल नई दिल्ली में हुई मौसम विभाग ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि आज राजस्‍थान के विभिन्‍न भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा लोकसभा चुनाव के छठे चरण में नाम वापसी के बाद 93 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 31 प्रत्याशी लडेंग़े लोकसभा चुनाव दसवीं की प्रावीण्य सूची में जशपुर की सिमरन शब्बा और बारहवीं में महासमुंद जिले की महक अग्रवाल पहले स्थान पर फरीदाबाद लोक सभा चुनाव में चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया गया गोरखपुर मे मतदाता जागरूकता हेतु छात्रों ने सजाई रंगोली मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक पीलीभीत में सड़क हादसे में तीन की मृत्यु, चार दर्जन लोग घायल आज का राशिफल मथुरा में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक कैथल जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में 326 लोगों ने रक्तदान किया । गृहमंत्री अमित शाह ने कन्नौज में जनसभा को किया संबोधित

कांग्रेस पार्टी को रास नहीं आया राष्ट्रपति का भाषण, कही ये बात

20-06-2019 17:43:50

17वीं लोकसभा के पहले सत्र की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संबोधित किया. इस संबोधन में राष्ट्रपति ने अगले पांच सालों के लिए मोदी सरकार का एजेंडा पेश किया, साथ ही उन योजनाओं का भी जिक्र किया जिनपर सरकार पिछले कार्यकाल से काम कर रही है. लेकिन राष्ट्रपति का यह भाषण कांग्रेस पार्टी को रास नहीं आया है. पार्टी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण उत्साहजनक नहीं था और इस पर भरोसा करना मुश्किल है.

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाषण में सरकार की तरफ से जो भी आश्वासन दिये गये हैं, पिछले पांच सालों के अनुभव को देखते हुए देश उनसे आश्वस्त नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि अभिभाषण में प्रधानमंत्री के शब्द दोहराये जाते हैं. अभिभाषण में आश्वासन तो बहुत दिये गये हैं लेकिन पिछले पांच साल का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा है इसलिए नई सरकार के गठन के बाद संसद के पहले सत्र के आरंभ में दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण से कोई आश्वस्त नहीं हो सकता है.

शर्मा ने कहा कि भाषण में बेरोजगारी की समस्या पर एक शब्द तक नहीं कहा गया, देश में बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है लेकिन इससे निपटने का कोई रोड मैप या रोजगार के नए अवसर पैदा करने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई. साथ ही उन्होंने कहा की जीडीपी फेल हो चुकी है और अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्ट्रपति
के अभिभाषण में फिजूल में ही एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे को लाया गया जबकि इस प्रस्ताव को बीते दिन ही कई दलों ने बैठक में शामिल होकर खारिज कर दिया है.

भाषण में UPA पर निशाना

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद के दोनों सदनों के संबोधन के बाद कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे उनपर अब तक खरी नहीं उतर पाई है, ऐसे में अभिभाषण में कही गई बातें पूरी होंगे इसका भरोसा करना मुश्किल है. राष्ट्रपति की अभिभाषण में 2014 से पहले की यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा गया था और उस कार्यकाल को निराशा का माहौल बताया गया था.

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने भाषण में सरकार की ओर से लागू जन कल्याणकारी योजनाओं से लेकर देश की सुरक्षा और कूटनीतिक सफलताओं का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने दूसरी बार सरकार को बड़ा जनादेश हासिल होने पर बड़ी जिम्मेदारी का अहसास भी कराया. राष्ट्रपति ने तमाम दलों के सांसदों से एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रस्ताव को राष्ट्रहित में बताया और तेजी से देश के विकास के लिए जरूरी बताते हुए इस प्रस्ताव पर विचार करने की अपील की.

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद के दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है और अब शुक्रवार को अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. इस चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सरकार के दिग्गज नेता और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी हिस्सा ले सकते हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :