दुबई की बारिश में बुरे फंसे राहुल वैद्य

आइये जानते है कब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'पंचायत 3' भोपाल में ’वोट फ्रॉम होम’ श्रमिक दिवस तारापुर प्रखंड के अफजलनगर खुदिया में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन सक्ती जिला मुख्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों और नागरिकों ने फ्लैश मोबाइल रोशनी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। सारंगढ़-बिलाईगढ़ में स्वीप मशाल रैली के माध्यम लोगों को जागरूक किया गया। डॉ. फैयाज खुदसर ने चित्रकूट के रानीपुर टाइगर रिजर्व का किया भ्रमण सूरतगढ़ : गेहूं के उठाव नहीं हो पाने के कारण मजदूरों ने किया मंडी का गेट बंद आज का राशिफल चित्रकूट में बूथ लेवल अधिकारियों संग हुई बैठक हमीरपुर में व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेसी ही काफी है : वित्त मंत्री जेपी दलाल स्वीप कार्यक्रम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दावा किया है कि भाजपा 4 सौ का आंकड़ा पार करेगी और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी जीतू पटवारी ने अलीराजपुर में की प्रेस कांफ्रेंस मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार- बैतूल कांग्रेस को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का अनुभव और हमें जनसेवा का : मनोहर लाल रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया मौसम- प्रदेश मूक बधिर नव दंपत्ति ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

दुबई की बारिश में बुरे फंसे राहुल वैद्य

Gauri Manjeet Singh 17-04-2024 16:09:11

नई दिल्ली। दुबई में भारी बारिश और तेज तूफान देखने को मिल रहा है। इस बारिश के चलते लोग फंस गए हैं। सिंगर और बिग बॉस 14 के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) इन दिनों दुबई में हैं और इस भारी बारिश का शिकार हुए। 
 

दुबई की बारिश में फंसे राहुल 
बता दें, पिछले दो दिनों से दुबई जैसे शहर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया है। गाड़ियां और बस डूब चुकी है। इतना नहीं अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कई लोग फंस गए। ऐसे में सिंगर राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह हाथ में जूते लेकर घुटनों तक के पानी में चलते हुए जा रहे हैं। 


कह रहे हैं हबीबी वेलकम टू दुबई। इसके अलावा अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ और वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि दुबई का ये हाल बस दो घंटे की बारिश से हुआ है। इससे पहले ऐसी बारिश साल 2008 में देखने को मिली थी। 

पूरा मामला अस्त-व्यस्त हो गया 
इसके अलावा
सिंगर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, "मैं कुछ काम के लिए दो दिन पहले दुबई गया था। कल तक सब ठीक था, लेकिन अचानक से कल जब उठा दोपहर 1-2 बजे भयंकर बारिश शुरू होगी। दोपहर 3 बजे बिजली के साथ अंधेरा था। मैं बस यह सोचकर मॉल गया था कि बाकी सभी योजनाएं रद्द हो गईं। मुझे कुछ दोस्तों से मिलना था, लेकिन कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकला और मैं होटल में अकेला था। 

इसलिए मैं पैदल चला गया, क्योंकि यह करीब था। सब कुछ था तब तक ठीक है लेकिन, जब तक मैं वापस आया तो दो घंटे में इतना ज्यादा पानी भर गया था। वो वीडियो उसकी वापसी की ही है, जींस ऊपर करके और जूते निकल के आना पड़ा। राहुल आगे कहते हैं, "पूरा मामला अस्त-व्यस्त हो गया। मैं कुछ चीजें खरीदना चाहता था, लेकिन सब कुछ बंद था। ऐसा वहां पहली बार हुआ। दुबई में इतनी बारिश का कोई इतिहास नहीं है। बता दें, सिंगर देर रात अपने घर मुंबई लौट आए हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :