महंगाई की मार, फलों-सब्जियों के बढ़ते दाम से आम आदमी परेशान

देश के प्रत्येक मतदाता के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी 103 वर्षीय हरदेई देवी हरियाणा में कांग्रेस टिकट बंटने पर सियासत हुई तेज टनकपुर मथुरा जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी का 31 दिसंबर तक हुआ विस्तार राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की पहल मिशन 414 'रामायण' से Ranbir Kapoor- Sai Pallavi का फर्स्ट लुक आउट छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले 1.3 प्रतिशत मतदान अधिक दर्ज किया गया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला फतेहाबाद के अन्य राज्यों की सीमाओं से लगता क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके सड़कों पर चलाए सगन अभियान ट्रैफिक को रोककर ली जा रही है तलाशी निष्पक्ष चुनाव करवाने की तरफ उठाया गया कदम भारतीय वायु सेना ने डिजीलॉकर मंच के साथ एक परिवर्तनकारी डिजिटल यात्रा की शुरुआत की है पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक बारिश के आसारः मौसम विभाग राजस्थान-मतदान प्रतिशत राजस्थान-मौसम उत्तराखंड : नैनीताल के जंगलों में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद स्वीप कोषांग की ओर से जुबली पार्क में दीपोत्सव का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले 15 साल से प्रयासरत अशोक गुप्ता ने हिसार में सैंकड़ों पेड पौधे लगाए हैं हिसार निवासी रोहताश बेसहारा व बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करते हैं चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में पलानी पुल का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी बर्फवारी से किसान बागवानों की चिन्ता बढ़ी पीलीभीत में छात्र-छात्राओं को दी गई बेहतर भविष्य बनाने की जानकारी

महंगाई की मार, फलों-सब्जियों के बढ़ते दाम से आम आदमी परेशान

Anjali Yadav 23-11-2021 15:42:46

अंजलि यादव,          
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,          


नई दिल्ली: देशभर में सब्जियों व फलों के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन दिल्ली से सटे नोएडा और हरियाणा के पानीपत और करनाल में भी सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं. इन सबमें सबसे महंगी हुई है हरी सब्जियां. टमाटर के भाव की अगर बात करें तो यह 120 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं अगर फल की बात करें तो सेव की कीमत 180 रुपये किलो है. दोनों के दाम के बीच कुछ ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में सब्जियों के महंगे होने से रसोई पर इस काफी असर देखने को मिल रहा है. कुछ ऐसा ही हालात पश्चिम बंगाल व कई अन्य राज्यों में है जहां टमाटर व हरी सब्जियों के बढ़ते दाम के कारण किचन में इनकी कमी होने लगी है. वहीं कुछ सब्जियों जैसे लाल व पीले शिमला मिर्च की कीमत 400 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है जो सभी प्रकार के फलों से कहीं ज्यादा महंगा है.

नोएडा में हरी सब्जियों का प्रतिकिलो रेट
प्याज- 60
आलू- 40 रुपये किलो
नया आलू- 40 रुपये किलो
टमाटर- 120 रुपये किलो
अदरक- 100 रुपये किलो
नींबू- 100 रुपये किलो
लहसन- 200 रुपये किलो
बैंगन- 60 रुपये किलो
कच्चा केला- 60 रुपये किलो
कच्चा पपीता- 60 रुपये किलो
बंद गोभी/पत्ता गोभी- 60 रुपये किलो
लौकी- 60 रुपये किलो
फूल गोभी- 60 रुपये किलो
अरबी- 80 रुपये किलो
परवल/पटल- 80 रुपये किलो
छोटा बैंगन- 60 रुपये किलो
कद्दू- 40
रुपये किलो
भिंडी- 100 रुपये किलो
करेला- 80 रुपये किलो
देसी खीरा/ककड़ी- 60 रुपये किलो
लाल व पीली शिमला मिर्च- 400 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 120 रुपये किलो
कंदरू- 80 रुपये किलो
फ्रिंच बीन्स- 160 रुपये किलो
हाईटब्रीड खीरा- 60 रुपये किलो
मशरूम- 60 रुपये का एक पैकेट
गाजर- 60 रुपये किलो
मटर- 120 रुपये किलो
कटहल- 60 रुपये एक पैकेट
स्वीट कॉर्न/मक्का- 30 रुपये का पैकेट
ब्रोकली- 300 रुपये किलो
फलीदार सेम- 120 रुपये किलो
मूली- 60 रुपये किलो
थोरी- 80 रुपये किलो
पालक- 60 रुपये किलो

नोएडा में फलों के दाम

पपीता- 60 रुपये किलो
अनार- 260 रुपये किलो
संतरा- 100 रुपये किलो
अनानास- 100 रुपये किलो
नाशपाति- 320 रुपये किलो
सेव का जूस- 180 रुपये किलो
अमरूद- 100 रुपये किलो
किवी- 4 पीस की कीमत 200 रुपये
केला- 60 रुपये दर्जन

हरियाणा में सब्जियों की कीमत

टमाटर- 90 रुपये किलो
मटर- 70 से 80 किलो
भिंडी- 40 किलो
अरबी- 40 किलो
नया आलू- 30 किलो
प्याज- 35 किलो
गोभी- 25 से 30 किलो
गाजर- 25 से 30 किलो
मशरूम- 150 किलो
बिंस- 120 किलो

क्या क्या होगा महंगा
सब्जियों व फलों की महंगाई देश के ज्यादातर शहरी इलाकों में लगभग एक समान देखने को मिल रही है. ठंड के मौसम में जिन फलों व सब्जियों का उत्पादन होता है उसमें में महंगाई देखने को मिल रही है. कई सब्जियों की कीमत फलों से भी कहीं ज्यादा अधिक हो चुकी है. ऐसे में अगर आप होटल, रेस्तरां या किसी भी स्थान पर खाना खाते हैं तो आपको ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ सकता है. क्योंकि इन उत्पादों में महंगाई का असर सीधे तौर पर आम आदमी की थाली पर देखने को मिलेगा.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :