महंगाई की मार, फलों-सब्जियों के बढ़ते दाम से आम आदमी परेशान

हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी 3 नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में कल14 मई को वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार जांच की जा रही है रेलवे द्वारा अवैध टिकट दलालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई मंडीप खोल गुफा में लोगों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां- 12 घायल आजमगढ़ में 16 मई को होने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की हुई समीक्षा बैठक लखनऊ में जनसभा कर मायावती ने मांगे वोट, बीजेपी पर लगाएं गंभीर आरोप मथुरा के सेठ जी के बाड़ा होली गेट पर प्याऊ का हुआ शुभारम्भ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यों व प्रस्तावों के संबंध में बैठक आज का राशिफल पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू

महंगाई की मार, फलों-सब्जियों के बढ़ते दाम से आम आदमी परेशान

Anjali Yadav 23-11-2021 15:42:46

अंजलि यादव,          
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,          


नई दिल्ली: देशभर में सब्जियों व फलों के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन दिल्ली से सटे नोएडा और हरियाणा के पानीपत और करनाल में भी सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं. इन सबमें सबसे महंगी हुई है हरी सब्जियां. टमाटर के भाव की अगर बात करें तो यह 120 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं अगर फल की बात करें तो सेव की कीमत 180 रुपये किलो है. दोनों के दाम के बीच कुछ ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में सब्जियों के महंगे होने से रसोई पर इस काफी असर देखने को मिल रहा है. कुछ ऐसा ही हालात पश्चिम बंगाल व कई अन्य राज्यों में है जहां टमाटर व हरी सब्जियों के बढ़ते दाम के कारण किचन में इनकी कमी होने लगी है. वहीं कुछ सब्जियों जैसे लाल व पीले शिमला मिर्च की कीमत 400 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है जो सभी प्रकार के फलों से कहीं ज्यादा महंगा है.

नोएडा में हरी सब्जियों का प्रतिकिलो रेट
प्याज- 60
आलू- 40 रुपये किलो
नया आलू- 40 रुपये किलो
टमाटर- 120 रुपये किलो
अदरक- 100 रुपये किलो
नींबू- 100 रुपये किलो
लहसन- 200 रुपये किलो
बैंगन- 60 रुपये किलो
कच्चा केला- 60 रुपये किलो
कच्चा पपीता- 60 रुपये किलो
बंद गोभी/पत्ता गोभी- 60 रुपये किलो
लौकी- 60 रुपये किलो
फूल गोभी- 60 रुपये किलो
अरबी- 80 रुपये किलो
परवल/पटल- 80 रुपये किलो
छोटा बैंगन- 60 रुपये किलो
कद्दू- 40
रुपये किलो
भिंडी- 100 रुपये किलो
करेला- 80 रुपये किलो
देसी खीरा/ककड़ी- 60 रुपये किलो
लाल व पीली शिमला मिर्च- 400 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 120 रुपये किलो
कंदरू- 80 रुपये किलो
फ्रिंच बीन्स- 160 रुपये किलो
हाईटब्रीड खीरा- 60 रुपये किलो
मशरूम- 60 रुपये का एक पैकेट
गाजर- 60 रुपये किलो
मटर- 120 रुपये किलो
कटहल- 60 रुपये एक पैकेट
स्वीट कॉर्न/मक्का- 30 रुपये का पैकेट
ब्रोकली- 300 रुपये किलो
फलीदार सेम- 120 रुपये किलो
मूली- 60 रुपये किलो
थोरी- 80 रुपये किलो
पालक- 60 रुपये किलो

नोएडा में फलों के दाम

पपीता- 60 रुपये किलो
अनार- 260 रुपये किलो
संतरा- 100 रुपये किलो
अनानास- 100 रुपये किलो
नाशपाति- 320 रुपये किलो
सेव का जूस- 180 रुपये किलो
अमरूद- 100 रुपये किलो
किवी- 4 पीस की कीमत 200 रुपये
केला- 60 रुपये दर्जन

हरियाणा में सब्जियों की कीमत

टमाटर- 90 रुपये किलो
मटर- 70 से 80 किलो
भिंडी- 40 किलो
अरबी- 40 किलो
नया आलू- 30 किलो
प्याज- 35 किलो
गोभी- 25 से 30 किलो
गाजर- 25 से 30 किलो
मशरूम- 150 किलो
बिंस- 120 किलो

क्या क्या होगा महंगा
सब्जियों व फलों की महंगाई देश के ज्यादातर शहरी इलाकों में लगभग एक समान देखने को मिल रही है. ठंड के मौसम में जिन फलों व सब्जियों का उत्पादन होता है उसमें में महंगाई देखने को मिल रही है. कई सब्जियों की कीमत फलों से भी कहीं ज्यादा अधिक हो चुकी है. ऐसे में अगर आप होटल, रेस्तरां या किसी भी स्थान पर खाना खाते हैं तो आपको ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ सकता है. क्योंकि इन उत्पादों में महंगाई का असर सीधे तौर पर आम आदमी की थाली पर देखने को मिलेगा.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :