Amazon Fab Phone Fest सेल शुरू

देश के प्रत्येक मतदाता के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी 103 वर्षीय हरदेई देवी हरियाणा में कांग्रेस टिकट बंटने पर सियासत हुई तेज टनकपुर मथुरा जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी का 31 दिसंबर तक हुआ विस्तार राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की पहल मिशन 414 'रामायण' से Ranbir Kapoor- Sai Pallavi का फर्स्ट लुक आउट छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले 1.3 प्रतिशत मतदान अधिक दर्ज किया गया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला फतेहाबाद के अन्य राज्यों की सीमाओं से लगता क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके सड़कों पर चलाए सगन अभियान ट्रैफिक को रोककर ली जा रही है तलाशी निष्पक्ष चुनाव करवाने की तरफ उठाया गया कदम भारतीय वायु सेना ने डिजीलॉकर मंच के साथ एक परिवर्तनकारी डिजिटल यात्रा की शुरुआत की है पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक बारिश के आसारः मौसम विभाग राजस्थान-मतदान प्रतिशत राजस्थान-मौसम उत्तराखंड : नैनीताल के जंगलों में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद स्वीप कोषांग की ओर से जुबली पार्क में दीपोत्सव का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले 15 साल से प्रयासरत अशोक गुप्ता ने हिसार में सैंकड़ों पेड पौधे लगाए हैं हिसार निवासी रोहताश बेसहारा व बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करते हैं चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में पलानी पुल का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी बर्फवारी से किसान बागवानों की चिन्ता बढ़ी पीलीभीत में छात्र-छात्राओं को दी गई बेहतर भविष्य बनाने की जानकारी

Amazon Fab Phone Fest सेल शुरू

Khushboo Diwakar 12-06-2019 11:56:38

नई दिल्ली: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको जल्द ही शानदार ऑफर में फोन खरीद पाएंगे क्योंकि अमेजन की सेल शुरू हो गई है। Amazon Fab Phone Fest सेल 13 जून तक चलेगी। कस्टमर्स की सुविधा के लिए इस बार भी अमेजन की इस सेल पर बिना ब्याज वाली ईएमआई पर फोन मिलेंगे। साथ ही स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर की सुविधा भी दी जाएगी. अमेजन की इस सेल में OnePlus 6T, iPhone X, Huawei P30 Pro और Samsung Galaxy M30 पर शानदार ऑफर मिलेंगे। इसके अलावा और भी कई फोन्स है जिन्हें कम प्राइस में खरीदा जा सकेगा जैसे- Samsung Galaxy M20, Honor 9N, Redmi 7 और अन्य।

OnePlus 6T पर मिलेगा डिस्कॉउट
OnePlus 6T का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में बेचेगा। वनप्लस 6टी के इस मॉडल को अभी
32,999 रुपये में बेचा जाता है।

Galaxy M30 पर भी ऑफर्स
सैमसंग Galaxy M30 की भारत में शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है, इस दाम में 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट तो वहीं इसके 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये में बेचा जाता है। इस फोन पर भी आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे।

IPhone X की कीमत होगी कम 
इस सेल के दौरान IPhone X कम कीमतों में खरीदा जा सकेगा। साथ ही ग्राहकों की सहूलियत के लिए Apple ब्रांड के इस फोन को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा।
अगर बात करें बजट स्मार्टफोन की तो सैमसंग Galaxy M20 पर भी डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा उपलब्ध होगी। Amazon Sale के दौरान Honor 9N, Vivo Y91i, Redmi 6A, Mi A2 (4 जीबी), Redmi 7 और Oppo A5 स्मार्टफोन की कीमतों में भी कटौती की जाएगी।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :