आखिर पानी को लेकर क्यों होती है एक ही व्यक्ति की बार बार शादी

उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक बारिश के आसारः मौसम विभाग राजस्थान-मतदान प्रतिशत राजस्थान-मौसम उत्तराखंड : नैनीताल के जंगलों में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद स्वीप कोषांग की ओर से जुबली पार्क में दीपोत्सव का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले 15 साल से प्रयासरत अशोक गुप्ता ने हिसार में सैंकड़ों पेड पौधे लगाए हैं हिसार निवासी रोहताश बेसहारा व बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करते हैं चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में पलानी पुल का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी बर्फवारी से किसान बागवानों की चिन्ता बढ़ी पीलीभीत में छात्र-छात्राओं को दी गई बेहतर भविष्य बनाने की जानकारी पीलीभीत में शक्तिशाली बाघ ही नहीं, नन्हीं गौरैया का भी हो रहा है संरक्षण खूंटी सीट के लिए 07 प्रत्याशियों के पर्चे वैध आज का राशिफल मतदान पूर्वाभ्यास कार्यक्रम लोकसभा चुनाव में तैनात पीठासीन-सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण कांग्रेस कुनीति और कुबुद्धि का शिकार, हिमाचल में लानी होगी स्थाई सरकार—कंगना रानौत उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के लिए देहरादून एसएसपी ने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण कराने की दी सलाह छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर शादी की रस्मों के बीच दूल्हा दुल्हन वोट डालने पहुंचे लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह: ओम बिरला

आखिर पानी को लेकर क्यों होती है एक ही व्यक्ति की बार बार शादी

Deepak Chauhan 27-05-2019 12:48:02

पानी एक ऐसी जरुरत जिसके बगैर शायद लोगो का रहना संभव ही नहीं। ऐसे में अगर कई पानी का अकाल पड़ जाये तो मानो क्या हाल होता होगा। आज भी भारत में कई ऐसे इलाके या गांव है जहा पर पानी आज भी मीलो दूर से लाना पड़ता है। इसी पानी की समस्या को लेकर भारत का एक गांव अनोखी परंपरा को मानने लगा। जिसमे किसी एक व्यक्ति कई बार अलग अलग महिलाओं से अपना विवाह रचता है। चूँकि शादी हर इंसान की जरूरत होती है। आपने कुछ धर्मों में एक से ज्यादा शादियों के बारे में सुना होगा लेकिन एक ऐसी जगह भी है जहां लोग पानी की वजह से कई शादियां करते हैं। इस गांव में लोग एक से अधिक शादियां करते हैं। ताकि घर में पानी की कमी न हो। 


पानी के लिए करते है शादी:

महाराष्ट्र के ठाणे
जिले में डेंगलमल नामक गांव में कुछ ऐसा ही होता है। यह गांव महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। इस गांव में पानी पीने का एक ही स्त्रोत है जो गांव से दूर पहाड़ियों के नीचे है। वहां से पानी लाने के लिए करीब 10 घंटे लग जाते हैं। इसी वजह के कारण यहां के पुरुष कई शादियां करते है। 


करते है कई शादियां:

पहले इन्हें कई शादियां करना मजबूरी लगता था लेकिन अब शौक बन चुका है। यहां रह रहे सखाराम भगत की तीन शादियां हो चुकी है। उनकी तीनों पत्नियां एक ही घर में एक साथ रहती हैं। इनकी पहली पत्नी से 6 बच्चे हैं। बच्चों की देखभाल और पानी ढोने के कारण इन्होंने तीन शादियां की। जिन औरतों के पति छोड़ दिए या उनका तलाक हो गया उनकी शादियां इस गांव में आसानी से हो जाती हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :