पोर्न देखने में भारत तीसरे स्थान पर, जिसमे भारत में 30 प्रतिशत होती है महिलाये

देश के प्रत्येक मतदाता के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी 103 वर्षीय हरदेई देवी हरियाणा में कांग्रेस टिकट बंटने पर सियासत हुई तेज टनकपुर मथुरा जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी का 31 दिसंबर तक हुआ विस्तार राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की पहल मिशन 414 'रामायण' से Ranbir Kapoor- Sai Pallavi का फर्स्ट लुक आउट छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले 1.3 प्रतिशत मतदान अधिक दर्ज किया गया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला फतेहाबाद के अन्य राज्यों की सीमाओं से लगता क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके सड़कों पर चलाए सगन अभियान ट्रैफिक को रोककर ली जा रही है तलाशी निष्पक्ष चुनाव करवाने की तरफ उठाया गया कदम भारतीय वायु सेना ने डिजीलॉकर मंच के साथ एक परिवर्तनकारी डिजिटल यात्रा की शुरुआत की है पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक बारिश के आसारः मौसम विभाग राजस्थान-मतदान प्रतिशत राजस्थान-मौसम उत्तराखंड : नैनीताल के जंगलों में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद स्वीप कोषांग की ओर से जुबली पार्क में दीपोत्सव का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले 15 साल से प्रयासरत अशोक गुप्ता ने हिसार में सैंकड़ों पेड पौधे लगाए हैं हिसार निवासी रोहताश बेसहारा व बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करते हैं चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में पलानी पुल का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी बर्फवारी से किसान बागवानों की चिन्ता बढ़ी पीलीभीत में छात्र-छात्राओं को दी गई बेहतर भविष्य बनाने की जानकारी

पोर्न देखने में भारत तीसरे स्थान पर, जिसमे भारत में 30 प्रतिशत होती है महिलाये

Deepak Chauhan 10-05-2019 21:24:08

भारत में इंटरनेट उस समय आया जब देश में गरीबी का स्तर ज्यादा अच्छा नहीं था। हालाँकि इंटरनेट लाने की ये पहल भारत को आधुनिकता की तरफ बढ़ाने के लिए भी जरुरी थी। आज के इस डिजिटल भारत में इसी पहल ने अहम् योगदान दिया। जिससे की आज इंटरनेट भारत के हर बच्चे के पास उपलप्ब्ध है। कहा है जाता है की इसका उपयोग लोग गलत काम के लिए भी करते है। माना जा रहा है की इसका सबसे खतरनाक असर बच्चो के जीवन पड़ रहा है। परन्तु ये बात कहना भी गलत नहीं होगा की किसी भी चीज़ का उपयोग व्यक्ति के अपने स्वाभाव पर ज्यादा निर्भर करता हिअ की वो किस लिए और कसीसे उसे उपयोग कर रहा है। 


भारतीय पॉर्न देखना बहुत पसंद करते हैं. 2018 में पॉर्नहब से पोर्न देखने वाले देशों में तीसरे पायदान पर भारतीयों का नंबर आता है। पॉर्नहब के छठे सालना सर्वे रिपोर्ट में कहा है कि अमरीका और युनाईटेड किंगडम के बाद भारत तीसरे नंबर पर आता है. पॉर्नहब एक बड़ी कैनेडियन पोर्न साइट है। 


दुनिया के 20 देश इस साइट के 80 प्रतिशत ट्रैफिक लाते हैं.


2018 में पॉर्नहब में 33.5 बिलियन उपभोक्ताओं ने इस्तेमाल किया,जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 5 बिलियन ज़्यादा है. अगर आप संदर्भ देखे तो दुनिया की आबादी 7.53 बिलियन है। पॉर्नहब की सालाना रिपोर्ट से यह बात सामने आती है कि साईट पर हर दिन 92 मिलियन ट्रैफिक आता है. अगर उस हिसाब से देखें तो यह ऑस्ट्रेलिया ,पोलैंड और कनाडा की कुल जनसंख्या के बराबर है। दुनियाभर में करीब 30 प्रतिशत भारतीय महिलाएं इस साइट पर आती है। दो महीने पहले, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनियों से 827 साइट को ब्लॉक करने को कहा था, जिसमें वयस्क सामग्री दिखाई जा रही थी। ऐसा ही एक आदेश 2015 में भी दिया गया था, लेकिन उसमें बदलाव लाकर पाबंदी केवल उन साइट्स तक सीमित कर दी गई, जिसमें बाल पोर्नोग्राफी दिखाई जाती थी। 


पॉर्न की उपज घर से 

एक बात जो पॉर्न उपभोक्ता व्यवहार के सर्वेक्षण से निकल कर आई वो ये थी कि भारतीयों को भारतीयों का पोर्न देख कर जितनी उत्तेजना होती है वो किसी और का देखकर नहीं होती। भारत का देसी पॉर्न स्टार्स को देखने का चस्का लगातार दूसरे साल जारी रहा और इंटरनेट पर जो शब्द सबसे ज्यादा खोजे गए वो थे
‘भारतीय’ और ‘हिंदी.’ पिछले साल की तुलना में एक ट्रेंड जो बदला है वो ये कि ‘भारतीय पत्नी’ पिछले साल सबसे ज्यादा खोजा गया था. इस बार ‘इंडियन’, ‘इंडियन कॉलेज गर्ल्स’ दूसरा सबसे खोजे जाने वाल शब्द था. और ‘हॉट सेक्सी टीचर’ की खोज 423 प्रतिशत बढ़ी है। 2017 में ‘भारतीय भाभी देवर’ तीसरा सबसे ज़यादा खोजे जाना वाला शब्द था। लगातार दूसरे साल सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले पोर्न स्टार थे सन्नी लियोने, मिया खलीफा. जबकि ‘मिल्फ’ और ‘लेसबियन’ दोनों पोर्न केटेगरीज़ में सबसे उपर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार औसतन रूप से बाकी दुनिया की तुलना में भारतीय दर्शक ‘पर्दे के पीछे वीडियो’ 315 प्रतिशत ज्यादा देखना पसंद करते हैं. और 152 प्रतिशत ‘अरब’ और 128 प्रतिशत ‘कॉलेज’ की खोज करते पाए जाते है। 


एचडी क्वालिटी पॉर्न की मांग

इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि ज्यादातर भारतीय स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल डाटा का प्रयोग करते हैं. भारतीयों द्वारा 95 प्रतिशत पॉर्न मोबाइल फ़ोन पर देखें जाते हैं। वैश्विक रुझानों को ध्यान में रखते हुए इस रिपोर्ट से पता चलता है कि 2018 में मोबाइल पर पॉर्न देखने वालों कि संख्या में काफी इजाफ़ा हुआ है. विश्व में 80 प्रतिशत पॉर्न मोबाइल और टेबलेट पर देखे जा रहे हैं। 2017 में स्मार्टफ़ोन पर पॉर्न देखने वालों कि संख्या में 8 प्रतिशत का इजाफ़ा हुआ था। अच्छी गुणवत्ता वाले वीडियो की मांग है. रिपोर्ट से पता चलता है कि 4K वीडियो को सर्च करने वालों कि संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. भारतीय भी इन ‘indian HD sex’, ‘hindi sexy video HD’, and ‘hd xxx hindi video’ वेबसाइट पर सर्च करते है. एचडी 2017 में टॉप सर्च से बाहर था। 


युवाओं की गतिविधि

भारतीय जनसांख्यिकीय से पता चलता है कि 50 प्रतिशत 25 वर्ष से कम आयु का युवा है.जोकि रिपोर्ट में दर्शाया गया है। हालांकि पॉर्नहब पर सर्च करने वालों की औसत उम्र आधा साल बढ़ कर 35.5 साल हो गई है.साइट पर विजिट करने वाले 85 प्रतिशत भारतीयों की औसत आयु 29 वर्ष है. इनमें ज्यादातर युवा शामिल है। तुलनात्मक रूप से अमेरिका में पॉर्नहब दर्शकों की संख्या दो साल में औसत 36 से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गयी है. यूके में भी इसी तरह का संख्या में इजाफ़ा देखा गया है। एक और दिलचस्प चीज देखने को मिलती है कि त्योहारों के दौरान भारत से पॉर्नहब पर ट्रैफिक गिर जाता है, होली के दौरान 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज कि गयी थी। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :