डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डोर टू डोर चेक लिस्ट अभियान

देश के प्रत्येक मतदाता के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी 103 वर्षीय हरदेई देवी हरियाणा में कांग्रेस टिकट बंटने पर सियासत हुई तेज टनकपुर मथुरा जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी का 31 दिसंबर तक हुआ विस्तार राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की पहल मिशन 414 'रामायण' से Ranbir Kapoor- Sai Pallavi का फर्स्ट लुक आउट छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले 1.3 प्रतिशत मतदान अधिक दर्ज किया गया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला फतेहाबाद के अन्य राज्यों की सीमाओं से लगता क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके सड़कों पर चलाए सगन अभियान ट्रैफिक को रोककर ली जा रही है तलाशी निष्पक्ष चुनाव करवाने की तरफ उठाया गया कदम भारतीय वायु सेना ने डिजीलॉकर मंच के साथ एक परिवर्तनकारी डिजिटल यात्रा की शुरुआत की है पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक बारिश के आसारः मौसम विभाग राजस्थान-मतदान प्रतिशत राजस्थान-मौसम उत्तराखंड : नैनीताल के जंगलों में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद स्वीप कोषांग की ओर से जुबली पार्क में दीपोत्सव का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले 15 साल से प्रयासरत अशोक गुप्ता ने हिसार में सैंकड़ों पेड पौधे लगाए हैं हिसार निवासी रोहताश बेसहारा व बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करते हैं चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में पलानी पुल का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी बर्फवारी से किसान बागवानों की चिन्ता बढ़ी पीलीभीत में छात्र-छात्राओं को दी गई बेहतर भविष्य बनाने की जानकारी

डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डोर टू डोर चेक लिस्ट अभियान

Khushboo Diwakar 29-08-2019 10:51:08

रायपुर: बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों में स्वास्थ्य  के प्रति जागरुकता लाने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम घर-घर दस्तक दे रही है।

मुख्य स्वास्थ्य  एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ केआर सोनवानी बताया जनवरी से 27 अगस्त  तक लगभग 20,000 घरों में डेंगू व मलेरिया नियंत्रण टीम पहुंचकर 9000 कूलर और टंकी को खाली कराने के साथ निरीक्षण किया गया है। राजधानी में डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य  विभाग की टीम द्वारा शिविर और आरोग्य समिति द्वारा मुहल्लों  में बैठक लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

रायपुरा के माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 68 के 2100 में से 1400 घरों में डेंगू बचाव को लिए चेकलिस्ट  चस्पा किया गया। डेंगू रोको अभियान के तहत वार्ड के अलग-अलग मुहल्लों  व कालोनियों में मितानिन और महिला आरोग्य समिति के सदस्यों ने डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर मौसमी बिमारियों से बचाव और हर सप्ता ह कूलर और आसपास की सफाई करने के बारे में बताया।

मितानिन ट्रेनर सरिता साहू ने बताया, मंगलवार को रायपुरा के गायत्री पारा में बैठक ली गयी । इसके बाद आरोग्य समिति कुम्हारपारा में मितानिन गोमती साहू, कुलेश्वगरी चक्रधारी, आशा चक्रधारी, मीना ध्रुव, हेमा साहू, प्रिती वर्मा, आरती,मितानिन रामेश्वटरी महिलांगे, मितानिन ताहिया, संध्या , आरोग्यव समिति आरडीए कालोनी के सदस्यत सविता डे, प्रिती कमला, भुनेश्वलरीके साथ डोर टू डोर अभियान में जानकारी दी गई।

कुम्हार पारा में डोर टू डोर अभियान के तहत मौसमी बीमारियों और बुखार पीडि़त 3 लोगों की मलेरिया प्रकरणों की तत्कााल जांच के लिए रेपिड डायग्नोमसिटक किट(त्वेरित निदान किट) का उपयोग कर ब्ल ड सैंपल जांच किया गया। जांच में तीनों की रिपोर्ट मलेरिया निगेटीव प्राप्तु हुए। इसके बाद स्लािइड को पास के प्राथमिक स्वागस्य्ती  केंद्र में जांच के लिए
भेजा गया। वहीं सर्दी खांसी और दस्तट की दवाइंया भी दी गई। जिला मलेरिया कार्यक्रम अधिकारी डॉ विमल किशोर रॉय ने बताया मलेरिया के रोकथाम के लिए राजधानी में अब तक दो चरण में 1000 मितानियों को 22,000 आर डी किट प्रदान की गई । इससे मलेरिया प्रकरणों की तत्का ल जांच के लिए पी व्हीा एवं पी एफ बाईव्हैीलेंट आरडी किट उपलब्धि कराई जाती है, जिससे व्हािईवैक्स  व फैल्सी पेरम प्रकार के मलेरिया की तत्काडल पहचान कर मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया जाता है। वहीं लोगों में डेंगू बचाव के लिए व्याकपक प्रचार –प्रसार किया जा रहा है। डेंगू के पुष्टि होने पर मरीज के घर के आस-पास जमा पानी में मच्छ र के लार्वा को नष्टा किया जाता है। डेंगू के शंकास्प्द मरीजों की रक्त  सीरम नमूना की एलाईजा पुष्टि के लिए डेंगू सेंटीनल सर्वेलेंस अस्पाताल व मेडिकल कॉलेजों में भेजी जाती है।

जिला मलेरिया राजधानी में डेंगू, मलेरिया नियंत्रण दल द्वारा तेलीबांधा के रविग्राम शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर शिविर लगाया गया। रविग्राम श्याम नगर इलाके में 215 घरों में भ्रमण कर इस दौरान 344 कूलर, पानी टंकी व कंटेनर देखे गए। वहीं वर्तमान और पूर्व में बुखार से पीडित रहे और सर्दी खांसी के मरीजों सहित 87 लोगों की रक्ती पट़टी बनाई गई जिसमें मलेरिया व डेंगू के निगेटीव रिपोर्ट प्राप्त  हुए।

इस दौरान मलेरिया सलाहकार कुमार सिंह ने लोगों को डॉयल 104 स्वावस्य्प्  हेल्पलाइन छत्तीसगढ़ की निशुल्क सेवाएं प्राप्त  करने के लिए भी जानकारियां दी गई। डॉयल 104 आरोग्यन सेवा 24*7, यानी 365 दिन लोगों को फोन के माध्याम से रोगियों को चिकित्साभ सलाह और स्वास्थ्य  की जानकारी दी जाती है। यह सुविधा सभी मोबाइल एवं लैंडलाइन नंबर से हिंदी, छत्तीसगढ़ी, हल्बी व गोंडी भाषा में भी उपलब्ध  है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :