16 साल के लम्बे करियर में फेडरर की सबसे बड़ी हार

देश के प्रत्येक मतदाता के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी 103 वर्षीय हरदेई देवी हरियाणा में कांग्रेस टिकट बंटने पर सियासत हुई तेज टनकपुर मथुरा जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी का 31 दिसंबर तक हुआ विस्तार राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की पहल मिशन 414 'रामायण' से Ranbir Kapoor- Sai Pallavi का फर्स्ट लुक आउट छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले 1.3 प्रतिशत मतदान अधिक दर्ज किया गया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला फतेहाबाद के अन्य राज्यों की सीमाओं से लगता क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके सड़कों पर चलाए सगन अभियान ट्रैफिक को रोककर ली जा रही है तलाशी निष्पक्ष चुनाव करवाने की तरफ उठाया गया कदम भारतीय वायु सेना ने डिजीलॉकर मंच के साथ एक परिवर्तनकारी डिजिटल यात्रा की शुरुआत की है पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक बारिश के आसारः मौसम विभाग राजस्थान-मतदान प्रतिशत राजस्थान-मौसम उत्तराखंड : नैनीताल के जंगलों में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद स्वीप कोषांग की ओर से जुबली पार्क में दीपोत्सव का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले 15 साल से प्रयासरत अशोक गुप्ता ने हिसार में सैंकड़ों पेड पौधे लगाए हैं हिसार निवासी रोहताश बेसहारा व बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करते हैं चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में पलानी पुल का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी बर्फवारी से किसान बागवानों की चिन्ता बढ़ी पीलीभीत में छात्र-छात्राओं को दी गई बेहतर भविष्य बनाने की जानकारी

16 साल के लम्बे करियर में फेडरर की सबसे बड़ी हार

Deepak Chauhan 16-08-2019 14:39:56

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर यूएस ओपन से पहले सिनसिनाटी मास्टर्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। उन्हें रूस के एंड्री रूबलेव ने 6-3, 6-4 से हरा दिया। फेडरर इस टूर्नामेंट को सात बार जीत चुके हैं। रूबलेव ने उन्हें सिर्फ 61 मिनट में ही हरा दिया। 16 साल में उनकी यह सबसे बड़ी हार है। 2003 में वे सिडनी ओपन में 54 मिनट में हारे थे। एटीपी रैंकिंग में फेडरर तीसरे और रुबलेव 70वें स्थान पर हैं।


फेडरर पिछली बार 2015 में सिनसिनाटी मास्टर्स खिताब जीते थे। वे इस टूर्नामेंट में 47 मैच
जीते। 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 21 साल के रुबलेव के खिलाफ फेडरर पहली बार खेले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।


‘नतीजे को स्वीकार करते हुए बाहर जाना ही होगा’

20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके फेडरर ने हार के बाद कहा, ‘मेरे लिए यह बेहद जरूरी है कि चोट के बाद मैं बेहतर महसूस करूं। मैं खुश हूं कि यहां खेलने आया। मेरा प्लान हारने का नहीं था, लेकिन इस नतीजे को स्वीकार करते हुए मुझे बाहर जाना ही होगा। टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम की तैयारी करूंगा।’

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :