अक्षय कुमार ने असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले 1.3 प्रतिशत मतदान अधिक दर्ज किया गया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला फतेहाबाद के अन्य राज्यों की सीमाओं से लगता क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके सड़कों पर चलाए सगन अभियान ट्रैफिक को रोककर ली जा रही है तलाशी निष्पक्ष चुनाव करवाने की तरफ उठाया गया कदम भारतीय वायु सेना ने डिजीलॉकर मंच के साथ एक परिवर्तनकारी डिजिटल यात्रा की शुरुआत की है पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक बारिश के आसारः मौसम विभाग राजस्थान-मतदान प्रतिशत राजस्थान-मौसम उत्तराखंड : नैनीताल के जंगलों में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद स्वीप कोषांग की ओर से जुबली पार्क में दीपोत्सव का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले 15 साल से प्रयासरत अशोक गुप्ता ने हिसार में सैंकड़ों पेड पौधे लगाए हैं हिसार निवासी रोहताश बेसहारा व बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करते हैं चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में पलानी पुल का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी बर्फवारी से किसान बागवानों की चिन्ता बढ़ी पीलीभीत में छात्र-छात्राओं को दी गई बेहतर भविष्य बनाने की जानकारी पीलीभीत में शक्तिशाली बाघ ही नहीं, नन्हीं गौरैया का भी हो रहा है संरक्षण खूंटी सीट के लिए 07 प्रत्याशियों के पर्चे वैध आज का राशिफल मतदान पूर्वाभ्यास कार्यक्रम लोकसभा चुनाव में तैनात पीठासीन-सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

अक्षय कुमार ने असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

Swati 18-07-2019 12:33:26

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मों के साथ ही साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कामों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। ऐसे में वह एक बार फिर से असम (Assam) में आई बाढ़ (Assam floods)पीड़ितों के लिए वह सामने आए हैं।  अक्षय ने असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और दो करोड़ की राशि देने का एलान किया है। अक्षय ने मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) और काजीरंगा (Kaziranga) के लिए 1 करोड़ रूपए दान देने का फैसला किया है। 

इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी है। अक्षय ने ट्विटर पर इस घटना को लेकर अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि असम में आए के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ।  इसमें पीड़ित सभी इंसान और जानवर इस जरूरत की स्थिति में मदद के हकदार हैं। मैं मुख्यमंत्री राहत कोष और काजीरंगा पार्क
रेस्क्यू के लोए 1 करोड़ रूपए दान करना चाहूंगा। सभी से अपील करता हूं कि इसके लिए अपना योगदान दें।  एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस ट्वीट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और उनके इस काम की तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले भी अक्षय सामाजिक सरोकार से जुड़े काम के लिए आगे आये थे। उन्होंने मई में उड़ीसा में आये फानी तूफान से प्रभावित लोगों के लिए एक करोड़ की राशि दान की थी। अक्षय ने  केरल और चेन्नई में आई बाढ़ के समय भी अक्षय ने मदद का एलान किया था।

अब वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की जल्द ही फिल्म 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन (Vidya Balan), तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :