यमुना उफान पर, लेकिन ताजमहल नहीं होता टस से मस

'रामायण' से Ranbir Kapoor- Sai Pallavi का फर्स्ट लुक आउट छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले 1.3 प्रतिशत मतदान अधिक दर्ज किया गया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला फतेहाबाद के अन्य राज्यों की सीमाओं से लगता क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके सड़कों पर चलाए सगन अभियान ट्रैफिक को रोककर ली जा रही है तलाशी निष्पक्ष चुनाव करवाने की तरफ उठाया गया कदम भारतीय वायु सेना ने डिजीलॉकर मंच के साथ एक परिवर्तनकारी डिजिटल यात्रा की शुरुआत की है पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक बारिश के आसारः मौसम विभाग राजस्थान-मतदान प्रतिशत राजस्थान-मौसम उत्तराखंड : नैनीताल के जंगलों में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद स्वीप कोषांग की ओर से जुबली पार्क में दीपोत्सव का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले 15 साल से प्रयासरत अशोक गुप्ता ने हिसार में सैंकड़ों पेड पौधे लगाए हैं हिसार निवासी रोहताश बेसहारा व बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करते हैं चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में पलानी पुल का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी बर्फवारी से किसान बागवानों की चिन्ता बढ़ी पीलीभीत में छात्र-छात्राओं को दी गई बेहतर भविष्य बनाने की जानकारी पीलीभीत में शक्तिशाली बाघ ही नहीं, नन्हीं गौरैया का भी हो रहा है संरक्षण खूंटी सीट के लिए 07 प्रत्याशियों के पर्चे वैध आज का राशिफल मतदान पूर्वाभ्यास कार्यक्रम

यमुना उफान पर, लेकिन ताजमहल नहीं होता टस से मस

Simran Singh 26-07-2023 11:47:45

सिमरन सिंह  
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, 
नई दिल्ली:  यमुना नदी का जलस्‍तर बीते सप्‍ताह खतरे के निशान को पार कर गया था. यमुना अपने तटों को लांघकर राजधानी दिल्‍ली के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई थी. कुछ ऐसा ही हाल आगरा में भी हुआ, जब यमुना का पानी ताजमहल की दीवार तक पहुंच गया था. पहले भी कइ्र बार ऐसा हुआ है कि यमुना का पानी ताजमहल की दीवार तक पहुंचा है. लेकिन, कभी ऐसा नहीं हुआ कि उफनती हुई यमुना नदी ने इस शाहकार को कोई नुकसान पहुंचाया हो

यमुना का जलस्‍तर कितना भी बढ़ जाए, ये ताज को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचा सकती है. इसका श्रेय शाहजहां की इंजीनियरिंग की समझ को दिया जाता है. शाहजहां के दरबारी इतिहासकार ने इस बारे में काफी कुछ लिखा है. आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने भी ताजमहल को बनाने में बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉन्‍सेप्‍ट के इस्‍तेमाल की पुष्टि की है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के मुताबिक 1978 और 2010 में भी ऐसी ही बाढ़ आई थी, लेकिन ताज टस से मस ना हुआ.

दस्‍तावेजों के मुताबिक, जब शाहजहां ने ताजमहल को बनाने के लिए इस जगह को चुना, उस वक्‍त भी यमुना के पानी का बहाव बहुत ज्यादा था. उस वक्‍त यमुना ताज के बेहतद नदीक बहती थी. शाहजहां के दरबारी इतिहासकार अब्दुल हामिद लाहौरी ने पादशाहनामा में लिखा है कि ताजमहल की नींव को डिजाइन करते समय ध्‍यान रखा गया कि यमुना का पानी इसे नुकसान न पहुंचा पाए. ताजमहल को नदी के तीखे घुमाव के
किनारे पर बनाया गया.

लाहौरी लिखते हैं कि शाहजहां ने ताजमहल के लिए इसी जगह को काफी कुछ ध्‍यान में रखकर चुना था ताकि बाढ़, तूफान और कटाव से प्रेम के इस प्रतीक को कोई नुकसान ना पहुंच पाए. हालांकि, ताजमहल बनने के तुरंत बाद इसमें दरार आ गई थीं. इसके बाद औरंगजेब ने इसकी नींव का काम दोबारा करवाया था. पहले इसमें लकड़ी की नींव बनाई गई. फिर चिनाई कराई गई. ताजमहल की नींव की पानी को लेकर संवेदनशीलता की वैज्ञानिक आधार पर भी पुष्टि की जा चुकी है.

ताजमहज का 1990 के दशक में सर्वेक्षण करने वाले आईआईटी रुड़की के पूर्व निदेशक एससी हांडा ने कहा था कि नींव में आबनूस के साथ महोगनी की लकड़ी का इस्तेमाल भी किया गया है. यह दोनों भीगने पर सड़ती नहीं हैं. इसलिए कभी खराब भी नहीं होती हैं. ताज की नींव की बाहरी दीवार भी लकड़ी से बनाई गई है. इसीलिए यमुना का पानी बार-बार बाहरी दीवार तक पहुंचने के बाद भी ताजमहल का कुछ नहीं बिगाड़ पाता है. इसके अलावा ताज के पास यमुना मोड़ तीखा होने से बहाव धीमा हो जाता है.

शाहजहां ने ताजमहल को यमुना के पानी से बचाने के लिए किनारे के पास 42 कुएं भी बनवाए थे. ताज का मुख्य मकबरा ऊंचे चबूतरे पर बना है. इसकी नींव की संरचना ऐसी है कि बाढ़ का पानी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता. साल 1978 और 2010 में ताजमहल इस साल की बाढ़ से ज्यादा बाढ़ का सामना कर चुका है.

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :