माकपा नेता के बेटे पर बलात्कार का आरोप, मामला हुआ दर्ज

अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया जिलाधिकारी हरदोई ने किया फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण मौसम-राजस्थान मजदूर दिवस पीलीभीत मे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा ट्रेन संचालन हेतु सौंपा ज्ञापन व्यापार मंडल ने पीलीभीत की पहली महिला आईएएस अधिकारी को किया सम्मानित Satish Mishraन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल पीलीभीत में कार पलटने से तीन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल दिल्‍ली स्‍कूल बम धमकी कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में 19 रुपये प्रति यूनिट की कटौती आज का राशिफल गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बाद तीसरे पायदान पर रिवोल्यूशनरी गोअन पार्टी उदयपुर : ऋषभदेव थाना क्षेत्र के पटिया गांव से एक अज्ञात शव बरामद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए 17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हेली सेवा के लिए पंजीकरण करवाया टीयूईसीओ और हरिद्वार नगर निगम के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

माकपा नेता के बेटे पर बलात्कार का आरोप, मामला हुआ दर्ज

19-06-2019 16:35:45

मुम्बई पुलिस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केरल इकाई के सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे के खिलाफ एक महिला से बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार की रहने वाली एक 33 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में माकपा नेता कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनॉय विनोदिनी बालाकृष्णन पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. महिला ने बिनॉय से आठ साल का एक पुत्र भी होने की बात भी कही है.

दूसरी ओर, बिनॉय ने महिला से परिचित होने की बात स्वीकार की है, लेकिन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया.

बिनॉय ने तिरुवनंतपुरम में टीवी चैनलों से कहा कि छह महीने पहले महिला ने एक पत्र भेजकर उससे पांच करोड़ रुपए की मांग की थी. महिला ने आरोप लगाया था कि उसने उससे शादी की है और दोनों का एक बच्चा भी है.

उन्होंने कहा, ‘मैंने 2008 में शादी की थी. मुझे इसे छिपाने की कोई जरूरत नहीं हैं. यह शिकायतकर्ता का ब्लैकमेल करने का एक तरीका है.’

बिनॉय ने कहा कि उन्होंने कन्नूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के पास महिला के खिलाफ मई में एक शिकायत दर्ज कराई थी. आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत को कन्नूर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिव विक्रम के पास भेज दिया गया था.पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव और अधिकार क्षेत्र के मुद्दों के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई. बिनॉय ने कहा कि मुंबई पुलिस ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है और वह मामले से कानूनी रूप से निपटने के लिए तैयार हैं.

ओशिवरा पुलिस
थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शैलेश पासलवाड ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि महिला आरोपी को दुबई में मिली थी, जहां वह एक बार डांसर का काम करती थीं. आरोपी अक्सर डांस बार में आता था और उसके महिला से रिश्ते कायम हो गए. बिनॉय ने उससे नौकरी छोड़ने को कहा और शादी करने का वादा किया.

महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि साल 2010 में आरोपी ने उसे मुंबई में किराए का घर दिलवा दिया. जहां वह अक्सर उससे मिलने आया करता था. इस रिश्ते से उसे एक संतान भी है. महिला ने कहा कि उसे बीते साल ही पता चला कि बिनॉय पहले से शादीशुदा है और इसके बाद उनके रिश्तों में खटास आ गई. उसने आरोप लगाया कि बिनॉय ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.

बीते साल धोखाधड़ी के एक मामले में दुबई की एक अदालत बिनॉय की यात्रा पर प्रतिबंध लगा चुकी है. यह मामला खाड़ी स्थित जेएएएस टूरिज्म ने दर्ज कराया था जिसमें उनपर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कंपनी के साथ 13 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. माकपा की वरिष्ठ नेत्री और पार्टी पोलित ब्यूरो की सदस्य बृंदा करात ने कहा कि इस मामले का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अपराध के आरोपी किसी भी व्यक्ति को परिणाम भुगतने होंगे और साबित करना होगा कि वह निर्दोष है या दोषी. भाजपा की केरल इकाई ने मामले की समुचित जांच की मांग की है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :