कोल्ड स्टोरेज मॉनिटरिंग सिस्टम से चूहे, सांप बिल्ली आदि के घुसने से फोन पर लगेगा पता

भीषण गर्मी में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत के क्षेत्रों में कर रहे आग पर नियंत्रण गेहूं खरीद में चार जिलों में अब होगी छापामारी कल से शुरू होगा प्रत्याशियों का नामांकन रांची लोकसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी यश्विनी सहाय नामांकन हमीरपुर में प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल इस्कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन टोंक : नेशनल हाईवे 52 पर सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना श्रीगंगानगर : वेश्यावृति के अड्डे का पर्दाफाश,11 लोगो को किया गिरफ्तार आज का राशिफल महाराष्ट्र में मुंबई सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब्त किया 12.74 किलोग्राम सोना रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक सहरसा में आयोजित हुआ स्वीप जागरूकता अभियान उदयपुर : भामाशाहों की मदद लेकर स्मार्ट टीवी लगाकर स्मार्ट क्लास रूम तेजस्वी पहुंचे उदाकिशुनगंज विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के साथ की राष्ट्रपति की अगवानी उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग युद्धस्तर पर जुटा The Great Indian Kapil Show: खत्म हुई कपिल शर्मा के शो के पहले सीजन की शूटिंग परीक्षा परिणामों के मद्देनजर विद्यार्थियों को तनावमुक्त करने विभिन्न जिलों में कार्यशाला का आयोजन विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा मतदाताओं को वोट डालने कलेक्टर ने दिया नेवता

कोल्ड स्टोरेज मॉनिटरिंग सिस्टम से चूहे, सांप बिल्ली आदि के घुसने से फोन पर लगेगा पता

Deepak Chauhan 18-06-2019 17:37:19

जीजेयू के इलेक्ट्रॉनिक विभाग के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स ट्विंकल और दीपक डांगी ने कोल्ड स्टोरेज मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया है। आप फ्रिज में चूहे, सांप या कोई अन्य जानवर घुसता है तो इसका पता फोन से लगा सकते हैं। यही नहीं आग व शॉर्ट सर्किट का भी पता लगाया जा सकता है और फ्रिज के अंदर के टेंपरेचर को कंट्रोल करके फल सब्जियों का खराब होने से भी बचा सकते हैं। इसे सिर्फ 5 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

इस प्रोजेक्ट से कोल्ड स्टोरेज सिस्टम की मॉनिटरिंग थिंगरडॉटआईओ ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। सिस्टम के प्रोजेक्ट को बनाने में करीब चार महीने लगे। इसका अधिकतर सामान दिल्ली से मंगवाया गया। अलग-अलग चीजों के लिए टेंपरेचर को प्रोग्रामिंग के जरिए सेट किया गया है। प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर विजयपाल व विभागाध्यक्ष दीपक केडिया ने भी प्रोजेक्ट बनाने में स्टूडेंट्स का सहयोग किया है।


इस मॉडयूल पर काम करता है सिस्टम

इस सिस्टम में आरडूनो मॉड्यूल एक माइक्रो कंट्रोलर है। यह सेंसर मॉड्यूल से इनपुट लेता है, जो भी डाटा एकत्रित करता है उसे प्रोजेक्ट पर लगी एलसीडी पर दिखाता है। इसमें किसी कोल्ड स्टोरेज सिस्टम के टेंपरेचर समेत मूवमेंट का डाटा एलसीडी पर दिखेगा। साथ में आपके फोन की ऐप में
दिखने के साथ डाटा अपडेट होता रहेगा। ऑटोमेटिक मोड के जरिए एग्जोस्टिक फैन ऑन हो जाएगा। मेनुअल मोड के जरिए टेंपरेचर सेट कर सकते हैं। पीआईआर सेंसर फ्रिज कोल्ड स्टोरेज सिस्टम के अंदर की हलचल को डिटेक्ट कर सकते हैं। हलचल होने पर अलार्म बज जाएगा। इससे पता लग जाएगा की फ्रिज के अंदर रखी चीज सुरक्षित है या नहीं।


फ्रिज के अंदर बदल सकते हैं टेंपरेचर

हम फल, सब्जियों, डेयरी प्रोडक्ट को अधिक समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। इसके जरिए फ्रिज के अंदर का टेंपरेचर कम या ज्यादा करके चीजों को खराब होने से बचा सकते हैं। फल-सब्जियों को सड़ने से बचा सकते हैं। वहीं, फलों में किसी सड़े हुए फल का पता लगा सकते हैं। 


प्रोजेक्ट में इनका किया इस्तेमाल

आईआर सेंसर: फायर सेंसर है, शॉर्ट सर्किट या आग को डिटेक्ट कर सकता है। 

पीआईआर सेंसर: चूहे-सांप को पकड़ लेता है। 

एलडीआर: यह सेंसर में लगी लाइट को कंट्रोल करता है। 

2 गैस सेंसर: एम-क्यू 135, एम क्यू 04 - कोई चीज सड़ रही है उसकी बदबू को भी डिटेक्ट कर सकते हैं। कोई गैस एक्सट्रा है तो उसे हटा भी सकती है, एग्जास्ट ऑन करके। 

आइओटी: यह एक टेक्नोलॉजी है, जिससे प्रोजेक्ट को दूर से कंट्रोल कर सकते हैं।

बीएचटी इलेवन: यह टेंपरेचर आर्द्रता को माप सकता है। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :