अब आँखों पर और कानो में लीड अलग-अलग नहीं लगानी होगी

आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया जिलाधिकारी हरदोई ने किया फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण मौसम-राजस्थान मजदूर दिवस पीलीभीत मे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा ट्रेन संचालन हेतु सौंपा ज्ञापन व्यापार मंडल ने पीलीभीत की पहली महिला आईएएस अधिकारी को किया सम्मानित Satish Mishraन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल पीलीभीत में कार पलटने से तीन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल दिल्‍ली स्‍कूल बम धमकी कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में 19 रुपये प्रति यूनिट की कटौती

अब आँखों पर और कानो में लीड अलग-अलग नहीं लगानी होगी

Deepak Chauhan 13-06-2019 17:55:12

अमेरिकन कंपनी बोस ने गुरुवार को अपने प्रीमियम सनग्लास बोस फ्रेम को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 21,990 रुपए है। इनकी बिक्री अगने हफ्ते से भारतीय बाजार में शुरू की जाएगी। कंपनी ने इसी के साथ बोस फ्रेम के लिए लेंस कलेक्शन भी पेश किया है। कंपनी के मुताबिक ये तीन तरह के फंक्शन है पहला प्रीमियम सनग्लास, दूसरा वायरलेस हेडफोन और तीसरा ऑडियो एआई फीचर। यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट से जो बोस के एआर प्लेटफार्म पर बेस्ड है।


बोस ने लेंस कलेक्शन भी किया पेश

  • बोस के प्रीमियम सनग्लास बोस फ्रेम की कीमत 21,990 रुपए है जो दो तरह के स्टाइल लार्ज अल्टो और स्मालर रोंडो में उपलब्ध होगा। बोस फ्रेम लेंस कलेक्शन के पोलराइज्ड की कीमत 1,990 रुपए से शुरू है जबकि नॉन पोलाराइज्ड लेंस की कीमत 2,990 रुपए से शुरू है। इसे 20 जून से देशभर में मौजूद बोस स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
  • बोस फ्रेम में छोटा बोस ऑडियो सिस्टम लगा है, यह वायरलेस हेडफोन का भी काम करेगा। इसमें माइक्रोफोन के साथ मल्टीफंक्शनल बटन है जो पावर और पेयरिंग का काम करती है। इसमें सिरी, गूगल असिस्टेंट, कॉल्स, कमांड और गाने सुनने के
    लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • अन्य डिवाइस की तरह बोस फ्रेम को भी स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। यह दो डिजाइन अल्टो और रोंडो में उपलब्ध है। रोंडो राउंड शेप में है जो छोटे आकार का है जबकि अल्टो बड़ा और स्क्वायर शेप में है।
  • कंपनी का दावा है कि दोनों सनग्लास 99% तक यूवीए/यूवीवी किरणों से आंखों को बचाते हैं। यह सिर्फ 45 ग्राम वजनी है। इसके लेंस को आसानी से निकाला और फिट किया जा सकता है।
  • यह फ्रेम बोस एआई प्लेटफार्म पर बेस्ड है। हालांकि यह वीडियो एआई कैपेबिलिटी की जगह सिर्फ ऑडियो एआर कैपेबिलिटी से लैस है। यह एआई ऑडियो इंपुट यूजर के एक्सपीरियंस को काफी बेहतर कर देते हैं। इसमें 9 एक्सिस हेड मोशन सेंसर है, जिससे सनग्लास यूजर की लोकेसन को ट्रैक करता है।
  • इसके फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए बोस कनेक्ट ऐप को डाउनलोड करना होगा, जो फिलहाल सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बनाया जा रहा है।
  • कंपनी के मुताबिक इसमें लगी बैटरी 3.5 घंटे का प्लेबैक बैकअप और 12 घंटे का स्टैंडबाय बैकअप देती है। यह दो घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो जाती है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :