नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगी निर्भया की माँ आशा देवी

आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया जिलाधिकारी हरदोई ने किया फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण मौसम-राजस्थान मजदूर दिवस पीलीभीत मे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा ट्रेन संचालन हेतु सौंपा ज्ञापन व्यापार मंडल ने पीलीभीत की पहली महिला आईएएस अधिकारी को किया सम्मानित Satish Mishraन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल पीलीभीत में कार पलटने से तीन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल दिल्‍ली स्‍कूल बम धमकी कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में 19 रुपये प्रति यूनिट की कटौती

नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगी निर्भया की माँ आशा देवी

Deepak Chauhan 17-01-2020 16:22:26

नई दिल्ली विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ने के कयासों को निर्भया की मां आशा देवी ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस नेता और दिल्ली कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष कीर्ति आजाद ने ट्वीट करके यह इशारा किया था कि आशा देवी नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के खिलाफ पार्टी की उम्मीदवार हो सकती हैं। हालांकि, थोड़ी ही देर में आशा देवी का इस पर खंडन आ गया।

दिल्ली में वर्ष 2012 में दिल्ली में हुए चर्चित गैंगरेप के बाद पीड़िता निर्भया देवी की मां आशा देवी ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है और देश का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। ऐसे में नई दिल्ली से उनकी उम्मीदवारी की चर्चा हुई तो राजनीतिक हलको में केजरीवाल को कड़ी
टक्कर मिलने की बात होने लगी। 

आश देवी ने इन चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि मेरी राजनीति में कोई रुचि नहीं है और न ही कांग्रेस में किसी से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अपनी बेटी को न्याय और दोषियों को सजा दिलानी चाहती हूं। 

इससे पहले कीर्ति आजाद ने एक ऐसा ट्वीट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि आशा देवी मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार होंगी। कृति ने इसे शेयर करते हुए लिखा- ऐ मां तुझे सलाम, आशा देवी जी आपका स्वागत है।' वहीं इससे पहले ये चर्चा भी थी नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज चुनाव लड़ेंगी और कांग्रेस से शीला दीक्षित की बेटी रितिका चुनाव लड़ेंगी।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :