महिला Undergarment को लेकर क्यों उतरे सड़क पर लोग

आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया जिलाधिकारी हरदोई ने किया फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण मौसम-राजस्थान मजदूर दिवस पीलीभीत मे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा ट्रेन संचालन हेतु सौंपा ज्ञापन व्यापार मंडल ने पीलीभीत की पहली महिला आईएएस अधिकारी को किया सम्मानित Satish Mishraन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल पीलीभीत में कार पलटने से तीन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल दिल्‍ली स्‍कूल बम धमकी कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में 19 रुपये प्रति यूनिट की कटौती

महिला Undergarment को लेकर क्यों उतरे सड़क पर लोग

Deepak Chauhan 21-05-2019 15:38:18

देश में महिला उत्पीड़न कई सालो से चला आ रहा है। अगर बात आज के ज़माने की करें तो कई देखा जाता है की लड़की का रेप करने की खबर सुनाई पड़ती है या उसे किसी अन्य प्रकार से पीड़ित किये जाने की। भारत में 2012 में हुए दुनिये के खतरनाक बलात्कारों में से एक ये वाला कांड भी था जिसने नारी जाती को अंदर तक झंझोड़ने का काम किया। वैसे अगर इन बलात्काओं के केस में गलती किसकी है ये सवाल उठाया जाये तो कई लोगो के नजर में तो शायद पीड़िता ही दोषी होती है। ये वो लोग होते है जो लड़की को उसके कपड़ों के द्वारा उसे जांचते  परखते है। जबकि भारत में हुए इस रेप कांड में अपराधियन ने भी मन था की लड़नी ने सलवार कमीज पहनी थी। लेकिन फिर भी आज लोगो के मुँह से इस तरीके के कुछ वाकया सुनाई पद जाते है:-

'उसने ज़रूर छोटे कपड़े पहने होंगे'

'वो रात में बाहर गई ही क्यों?'

'भैया या पापा के साथ जाती, तो बच जाती बेचारी!'

'बॉयफ़्रेंड के साथ घूमने से यही होता है!'

छेड़छाड़ या रेप Survivors के लिए कई लोग ऐसी बातें किया करते हैं. भारत में तो कई खाप पंचायतों ने 'चाउमीन', 'मोबाईल फ़ोन', 'जीन्स, स्कर्ट' आदि को भी रेप के कारण की सूची में शामिल कर लिया है.

एक छोटी सी बात जो आज भी लोगों की समझ में नहीं आती वो ये है,

रेप में सिर्फ़ एक इंसान
की ग़लती होती है, रेपिस्ट की ! न तो इसमें वक़्त की ग़लती होती है और न ही लड़कियों के कपड़ों की. दिल्ली को दहला देने वाले 2012 के गैंगरेप केस में भी अपराधियों ने स्वीकारा था कि मृतका ने सलवार-कमीज़ पहनी थी.

आयरलैंड में भी एक रेप Survivor के कपड़ों पर प्रश्न किया गया. Indian Express के अनुसार, आयरलैंड के Cork शहर में में एक 27 साल के युवक को 17 साल की लड़की के बलात्कार के आरोप से मुक्त कर दिया गया. 

Elizabeth O'Connell ने Jury को लड़की के Underwear पर भी विचार करने का आग्रह किया. Elizabeth ने कहा,

आपको ये भी देखना होगा कि उसने कैसे कपड़े पहने थे. उसने एक लेस वाला Thong पहना था.

एक महिला द्वारा कहे गए ये शब्द किसी को भी सही नहीं लगे. आयरलैंड की संसद में भी इस बात से हलचल मच गई. सांसद Ruth Coppinger ने Underwear दिखाकर 'पीड़िता की ही ग़लती होगी' वाले Attitude को चुनौती दे डाली.

इसके बाद से ही आयरलैंड में महिलाएं सड़क पर उतर आईं और सवाल करने लगी कि कपड़े Consent का पैमाना हो सकते हैं?

जो सड़कों पर नहीं उतरीं उन्होंने ट्विटर, इंस्टाग्राम पर Lacy Underwear की तस्वीरें डाल लोगो ने अपमना विरोध दिखाया। 

ऐसा पहली बार देखा गया है कि किसी रेप केस में 'रेप Survivor की ही ग़लती है', इस बात को साबित करने के लिए उसके Undergarments पर सवाल उठाया गया हो. ये पूरा मामला कई प्रश्नों को उठाता है। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :