रामलीला मैदान मे प्रधानमंत्री की रैली मे खास सुरक्षा, QR कोड से एंट्री

पुलिस ने लेवी मांगनेवाले दो अपराधियों को हथियार सहित दबोचा Karauli : श्री महावीर जी में भगवान जिनेन्द्र की निकली रथ यात्रा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच स्थित नहरों का जंक्शन है खास 29 को कल्पना सोरेन गांडेय से करेगी नामांकन बीजापुर के आराध्य देव चिकटराज मेले का हुआ समापन उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लगातार जारी कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन फॉर्म जमा - झाबुआ रामपुर पहुंचे संजय सिंह, कहा- इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार दंतेवाड़ा 18 नक्सली सरेंडर हमीरपुर में मतदान बढ़ाने का लिया गया संकल्प मऊ में मतदान के लिए दिलाई गई शपथ गर्मियों में बढ़ गई है गैस और अपच की समस्या Dream Girl 3 में अनन्या पांडे नहीं सारा अली खान नजर आएगी Liquor Shop Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आज से 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे ठेके PM-चुनावी दौरा-प्रदेश मतदाता जागरूकता-प्रदेश पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे यात्रियों को किफायती मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराएगा आज का राशिफल पीलीभीत में सड़क सुरक्षा जागरूकता को स्कूलों में दिलाई गई शपथ चुनाव प्रचार समाप्त

रामलीला मैदान मे प्रधानमंत्री की रैली मे खास सुरक्षा, QR कोड से एंट्री

Deepak Chauhan 22-12-2019 13:39:01

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच चुके हैं।अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने के फैसले के बाद इस रैली का आयोजन किया गया है। रैली में कच्ची कॉलोनियों के निवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान में सुबह 11.30 बजे दिल्लीवासियों को संबोधित करेंगे। पुरानी दिल्ली इलाके में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद पुलिस ने रैली के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

भाजपा ने भी अपने स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को व्यवस्था में लगाया गया है। भाजपा इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कच्ची कॉलोनियों के नियमितिकरण के फैसले को बड़ा मुद्दा बनाएगी। इसकी शुरुआत मोदी की इस रैली से हो जाएगी। रैली में दिल्ली से भाजपा के सभी सांसद मौजूद रहेंगे।


क्यूआर कोड से होगा प्रवेश

दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले रामलीला मैदान में रविवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में प्रदेश भाजपा की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रैली में स्टेज के नजदीक बैठने वाले मेहमानों की एंट्री के लिए दिए गए पास पर क्यूआर कोड लगा होगा। इसी के आधार पर लोगों को रैली में प्रवेश मिलेगा।


नागरिकता कानून के चलते पुरानी दिल्ली में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए प्रदेश भाजपा की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


एंटी ड्रोन स्वॉयड तैनात :

सुरक्षा व्यवस्था में 20 कंपनी पैरा मीलिट्री फोर्स के लगेंगे। सुरक्षा
व्यवस्था की जिम्मेदारी 20 डीसीपी स्तर के अधिकारी लगेंगे और एक हजार स्थानीय पुलिस। एनएसजी का एंटी ड्रोन स्वॉयड तैनात किए गए हैं।


हजारों कार्यकर्ता मौजूद होंगे :

प्रदेश भाजपा के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश भाजपा की ओर से भी मंच के नजदीक और रामलीला मैदान के बाकी हिस्से में कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई गई है। कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वे पूरी रैली में ध्यान रखेंगे कि कोई असामाजिक तत्व रैली में न आ पाए। इसके लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग प्रकार के पास दिए गए हैं। मंच के नजदीक वे ही जा पाएंगे, जिनके पास ‘ऑल एरिया' का पास होगा। जिसके पास यह नहीं होगा, उसे मंच के नजदीक नहीं जाने दिया जाएगा।


चौकसी बढ़ी :

प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए मध्य जिला पुलिस बेहद सतर्क है। दरियागंज में प्रदर्शन के दौरान हिंसा को देखते हुए इलाके में विशेष चौकसी बरती जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश खुराना ने जिला पुलिस की बैठक भी ली। इस दौरान जिले डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा सहित जिले के एसीपी एवं एसएचओ मौजूद थे। इस रैली की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा 40 कम्पनियां अर्धसैनिक बलों की तैनात की गई हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :