ICC ने जारी किया 2020 टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया जिलाधिकारी हरदोई ने किया फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण मौसम-राजस्थान मजदूर दिवस पीलीभीत मे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा ट्रेन संचालन हेतु सौंपा ज्ञापन व्यापार मंडल ने पीलीभीत की पहली महिला आईएएस अधिकारी को किया सम्मानित Satish Mishraन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल पीलीभीत में कार पलटने से तीन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल दिल्‍ली स्‍कूल बम धमकी कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में 19 रुपये प्रति यूनिट की कटौती

ICC ने जारी किया 2020 टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

Aryan Saini 07-11-2019 13:47:10

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2020  का पूरा शेड्यूल तय हो गया है। यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर को शुरू होगा। फाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया  में पहली बार खेला जा रहा है। आईसीसी  ने वैसे तो इस टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था। लेकिन तब इसमें खेलने वाली सभी टीमें भी तय नहीं थीं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप  क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खत्म होते ही इसकी सभी टीमें तय हो गई हैं। इसमें कुल 16 टीमें खेलेंगी। 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप  की सभी 16 टीमें तय हो गई हैं. इनमें नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, ओमान, स्कॉटलैंड, नामीबिया और आयरलैंड शामिल हैं। इन टीमों ने क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिये विश्व कप का टिकट कटा लिया है। टूर्नामेंट में कुल 45 मैच होंगे।

विश्व कप का फॉर्मेट कुछ इस तरह है कि इसमें आठ टीमों को पहले राउंड में रखा गया है। इनमें श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, ओमान, स्कॉटलैंड, नामीबिया और आयरलैंड शामिल हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी कम रैंकिंग के कारण टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के लिए सीधे क्वालिफाई करने में नाकाम रहे हैं। पहले राउंड की आठ टीमों में से चार सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी।

आईसीसी सुपर-12 के लिए सीधे क्वालिफाई करने वाली आठ टीमों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि मेजबान टीम के साथ आठ अन्य टीमों को इस टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश मिला है। इनमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान शामिल हैं। सुपर-12 के मैच 14 अक्टूबर से खेले जाएंगे।

टी20 वर्ल्‍ड कप का पहला राउंड......

ग्रुप ए: श्रीलंका, पापुआ न्‍यू गिनी ड्ड, ओमान और आयरलैंड

ग्रुप बी: बांग्‍लादेश, नीदरलैंड, नामीबिया और स्‍कॉटलैंड

इन दोनों ग्रुप से टॉप की दो-दो टीमें सुपर-12 में जाएंगी


सुपर-12 के ग्रुप इस प्रकार हैं......

ग्रुप 1: ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान, वेस्‍टइंडीज,
न्‍यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम

ग्रुप 2: भारत, इंग्‍लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्‍तान, ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 का शेड्यूल ....

अक्टबूर 18- श्रीलंका vs आयरलैंड, गीलॉन्ग

अक्टबूर 18- पापुआ न्यू गिनी vs ओमान, गीलॉन्ग

अक्टूबर 19- बांग्लादेश vs नामीबिया, होबार्ट

अक्टूबर 19- नीदरलैंड vs स्कॉटलैंड, होबार्ट

अक्टूबर 20- आयरलैंड vs ओमान, गीलॉन्ग

अक्टूबर 20- श्रीलंका vs पापुआ न्यू गिनी, गीलॉन्ग

अक्टूबर 21- नामीबिया vs स्कॉटलैंड, होबार्ट

अक्टूबर 21- बांग्लादेश vs नीदरलैंड, होबार्ट

अक्टूबर 22- न्यू पापुआ गिनी vs आयरलैंड, गीलॉन्ग

अक्टूबर 22- श्रीलंका vs ओमान, गीलॉन्ग

अक्टूबर 23- नीदरलैंड vs नामीबिया, होबार्ट

अक्टूबर 23- बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड, होबार्ट


सुपर-12 का शेड्यूल: 

अक्टूबर 24- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान, सिडनी

अक्टूबर 24- भारत vs दक्षिण अफ्रीका, पर्थ

अक्टूबर 25- क्वालिफायर 1 vs क्वालिफायर 2, होबार्ट

अक्टूबर 25- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, मेलबर्न 

अक्टूबर 26- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर ए, पर्थ

अक्टूबर 26- इंग्लैंड vs क्वालिफायर बी, पर्थ 

अक्टूबर 27- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर बी, होबार्ट 

अक्टूबर 28- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर बी, पर्थ 

अक्टूबर 28- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज, पर्थ

अक्टूबर 29- पाकिस्तान vs क्वालिफायर ए, सिडनी

अक्टूबर 29- भारत vs क्वालिफायर ए, मेलबर्न 

अक्टूबर 30- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, सिडनी

अक्टूबर 30- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर बी, पर्थ 

अक्टूबर 31- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, पर्थ

अक्टूबर 31- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर ए, पर्थ 

नवंबर 1-   दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान, एडिलेड

नवंबर 1-   भारत vs इंग्लैंड, मेलबर्न, 

नवंबर 2-   क्वालिफायर ए 2 vs क्वालिफायर बी, सिडनी

नवंबर 2-   न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर ए, पर्थ 

नवंबर 3-   पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, एडिलेड

नवंबर 3-   ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर बी, एडिलेड

नवंबर 4-   इंग्लैंड vs अफगानिस्तान, पर्थ 

नवंबर 5-   दक्षिण सेअफ्रीका vs क्वालिफायर ए, एडिलेड

नवंबर 5-   भारत vs क्वालिफायर बी, एडिलेड

नवंबर 6-   पाकिस्तान vs क्वालिफायर बी, मेलबर्न

नवंबर 6-   ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड, मेलबर्न

नवंबर 7-   इंग्लैंड vs क्वालिफायर ए, एडिलेड

नवंबर 7-   वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर ए, मेलबर्न

नवंबर 8-   दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर बी, सिडनी

नवंबर 8-   भारत vs अफगानिस्तान, सिडनी

नवंबर 11 – सेमीफाइनल, सिडनी (1:30 PM भारतीय समय)

नवंबर 12 – सेमीफाइनल, एडिलेड, (2:00 PM भारतीय समय)

नवंबर 15 – फाइनल, मेलबर्न (1:30 PM  भारतीय समय)

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :