पेशाब में प्रोटीन आने का कारण

फरीदाबाद - हरियाणा का युवक ऑडी में दूध बेच रहा:इसके लिए बैंक की नौकरी छोड़ी, पिता का बिजनेस जॉइन किया; बोला- यह मेरा पैशन। जमशेदपुर: पाकिस्तान का झंडा जलाया जुगलबंदी लर्निंग स्टूडियो का राग 2025 - एक शानदार सफलता! वन नेशन वन इलेक्शन का विधान देश को बनाएगा एक समृद्ध राष्ट्र: एके शर्मा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जन आक्रोश-राजस्थान। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है, निंदा की है और शांति बहाली करने की बात कही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लू चलने का अनुमान व्यक्त किया है मध्यप्रदेश- 4 दिन तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में हरदोई की आकृति प्रदेश में चौथे स्थान पर पहलगाम की आतंकी घटना का मुरैना में विरोध, मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान का फूंका पुतला IPL2025 CSK VS SRH: प्ले ऑफ्स की रेस से बाहर हुई CSK, CSK के लिए सबसे खराब सीज़न साबीत हो सकता है IPL 18 आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने निकाला दौसा में कैंडल मार्च 'पूजा भी करती हूं, नमाज भी पढ़ती हूं और बिकनी भी पहनती हूं', मुस्लिम एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया जवाब असदुद्दीन ओवैसी बोले-'सिंधु जल संधि सस्पेंड करना अच्छा फैसला, लेकिन पानी कहां रखेंगे'? कश्मीरियों को लेकर कही ये बात हरियाणा को नशा मुक्त करने और युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता फैला रही सरकार पहलगाम आतंकी हमला, विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों व सर्वसमाज ने किया सीकर बंद पहलगाम हमला: अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट पर हंगामा पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद यूपी में बढ़ाई गई सतर्कता श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत, अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि महिलाओं के लिए आमदनी का जरिया बन रहा बुरांश का फूल

पेशाब में प्रोटीन आने का कारण

Gauri Singh 15-05-2024 12:23:08

पेशाब में प्रोटीन आने के कई कारण हो सकते हैं. जब स्वस्थ शरीर को बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन मिलती है तो शरीर अतिरिक्त प्रोटीन को पेशाब के रास्ते बाहर निकाल देती है. किडनी को यह काम करने में समस्या हो सकती है इस कारण से पेशाब में प्रोटीन आने से पेशाब में झाग आने लगता है. पेशाब में प्रोटीन की निम्न मात्रा सामान्य होती है पर पेशाब में यदि सामान्य से ज्यादा प्रोटीन है तो यह किडनी के खराबी के ओर भी संकेत करता है. अतः पेशाब में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा हो तो चिकित्सक से उचित जाँच करानी चाहिए. किडनी खराबी के कारण तो पेशाब में प्रोटीन आ ही सकते हैं पर किडनी खराबी के अलावा अन्य कई कारणों से या कई बीमारियों में पेशाब में प्रोटीन आ सकते हैं. आगे हम इसी संदर्भ में जानेंगे कि पेशाब में प्रोटीन आने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं. 

पेशाब में प्रोटीन आने के कारण
किडनी की खराबी: - सामान्यतः जब ब्लड किडनियों से होकर गुजरता है तो किडनी उन्हीं पदार्थ को ब्लड में रहने देती है जो शरीर के लिए जरूरी है और इस जरूरी पदार्थ के अलावा अन्य बेकार पदार्थ को किडनी पेशाब के रास्ते बाहर कर देती है. प्रोटीन जब हमारे शरीर में जरूरत से ज्यादा ली जाती है तो अतिरिक्त प्रोटीन हमारे शरीर में जमा नहीं रहता है बल्कि वह पेशाब के रास्ते से बाहर हो जाती है. पर यदि पेशाब में प्रोटीन की मात्रा अधिक है तो यह किडनी के खराबी के कारण भी हो सकता है. किडनी खराबी के स्थिति में किडनी का एक भाग जिसे ग्लोमेरूलाई (glomeruli) कहते हैं, काम करना बंद कर देता है. ऐसी स्थिति में किडनी के माध्यम से प्रोटीन का फिल्टर नहीं हो पाता है और इस कारण से पेशाब में प्रोटीन अधिक मात्रा में आने लगता है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को तुरंत उचित इलाज करानी चाहिए. 
पेशाब में प्रोटीन के स्तर को अस्थायी रूप से बढ़ाने वाले बीमारियाँ: - शरीर के कुछ स्थिति या कुछ बीमारी ऐसे हैं जिसमें अस्थायी रूप से पेशाब में प्रोटीन का स्तर बढ़ सकता है. पर यहाँ यह जरूरी नहीं होता है कि इस स्थिति में किडनी में खराबी हो ही. ऐसा निर्जलीकरण (शरीर में पानी कम होना), भावनात्मक तनाव, अत्यधिक ठंड, बुखार इत्यादि स्थिति में हो सकता है. 
कुछ बीमारी जो पेशाब में प्रोटीन के स्तर को लगातार बढ़ाए रहते हैं:
- कुछ बीमारियाँ ऐसे हैं जिसमें पेशाब में प्रोटीन का स्तर लगातार ऊँचा बना हुआ रह सकता है. अतः इस प्रकार के बीमारी में पेशाब में प्रोटीन आने की संभावना बढ़ जाती है और लगातार पेशाब में प्रोटीन का स्तर ऊँचा रहता है तो ऐसी स्थिति में किडनी खराब होने की भी संभावना रहती है. अतः इस प्रकार के बीमारी में यदि पेशाब में प्रोटीन का स्तर लगातार ऊँचा बना रहता है तो किडनी की जाँच करा लेना चाहिए. ऐसे बीमारी हैं: 
अमाइलोइडोसिस (Amyloidosis) – इस बीमारी में शरीर के अंगों में असामान्य प्रोटीन का निर्माण होने लगता है. जो पेशाब के रास्ते बाहर आने लगते है. 
किडनी के पुरानी बीमारी – किडनी के किसी भी तरह के बीमारी जब बहुत ज्यादा दिनों तक रह जाती है तब पेशाब में प्रोटीन की अत्यधिक मात्रा आना शुरू हो सकता है. 
मधुमेह – मधुमेह यानि डाइबिटीज के बीमारी यदि काफी लंबे से रह गया हो तब भी पेशाब में प्रोटीन आना शुरू हो सकता है. 
एंडोकार्डिटिस (Endocarditis) – इस बीमारी में हृदय के आंतरिक परत में संक्रमण होता है. इस बीमारी में भी पेशाब में प्रोटीन आने की संभावना रहती है. यदि लगातार प्रोटीन का स्तर ऊँचा बना रहता है तब किडनी खराब होने की संभावना रहती है. 
ग्लोमेरूलोनेफाइटिस (Glomerulonephritis) – इस बीमारी में किडनी के उन कोशिकाओं में सूजन हो जाती है जो रक्त से अपशिष्ट को फिल्टर करते हैं. अतः इस बीमारी में प्रोटीन का फिल्टर नहीं हो पाता है जिस कारण से पेशाब में प्रोटीन आने लगता है. 
दिल की बीमारी 
हार्ट अटैक (हृदय का रुक जाना) 
उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) 
होजकिन रोग 
पाइलोफोर्टिस 
लुपुस (Lupus) 
मलेरिया 
मयलोमा (Myeloma) 
नेफ्रोटिक सिंड्रोम – इस बीमारी में किडनी में छानने वाले छोटे रक्त वाहिकाओं का नुकसान हो जाता है. जिस कारण से प्रोटीन का फिल्टर नहीं हो पाता है और पेशाब में में प्रोटीन आने लगता है. 
ओर्थोस्टैटिक प्रोटीन्यूरिया (Orthostatic Proteinuria) 
प्रकगर्भाक्षेपक (Preeclampsia) 
गर्भावस्था 
रुमेटियड गठिया – इस बीमारी में जोड़ों में सूजन हो जाती है. 
सर्कोइडोसिस – इस बीमारी में शरीर में सूजी हुयी कोशिकाओं का अत्यधिक संग्रह हो जाता है. 
सिकल सेल एनीमिया 
पेशाब में प्रोटीन आने के लक्षण 
पेशाब में प्रोटीन आने के सामान्य लक्षण हैं कि पेशाब में झाग या बुलबुला आने लगता है. हालांकि अन्य कारणों से भी ऐसा हो सकता है. पर यदि हमेशा पेशाब में झाग आ रहा हो तो यह पेशाब में प्रोटीन के कारण हो सकता है. पेशाब की ऐसी स्थिति में डॉक्टर से जाँच कराकर उचित इलाज करानी चाहिए.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :