प्रथम चरण में जिले के दसों ब्लॉक में एक -एक मॉडल कोटे के दुकान का होगा निर्माण तदोपरांत जिले भर में कुल 75 दुकानों का होगा निर्माण-

तीर्थन घाटी के भिंडी थाच में शहीद लगन चन्द मेमोरियल कप सीजन-4 का सफल समापन। युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन तीन नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में हुई कार्यशाला उत्तराखंड : केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों की तैनाती सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में ’गैर पुलिसिंग मुद्दों’ पर वीडियो अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई-राजस्थान स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रॉफी इंजेक्शन-राजस्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय-रिजल्ट पेशाब में प्रोटीन आने का कारण भोपाल गैस त्रासदी-सुनवाई बिलासपुर पुलिस ने एक युवक और दो नाबालिगों को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार आइपीएल सट्टे में लाखों का दाँव लगाने वाले तीन सटोरिये पकड़े गए शराब और नकदी बरामद मोहला-मानपुर के ग्राम संबलपुर में नवीन पुलिस कैंप की स्थापना मल्लिकार्जुन खड़गे ने की गोरखपुर में जनसभा मतदान प्रतिशत हेतु जन जागरण कार्यक्रम चित्रकूट आज का राशिफल हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी

प्रथम चरण में जिले के दसों ब्लॉक में एक -एक मॉडल कोटे के दुकान का होगा निर्माण तदोपरांत जिले भर में कुल 75 दुकानों का होगा निर्माण-

Simran Singh 25-07-2023 17:07:10

सिमरन सिंह  
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, 
नई दिल्ली: 
जिले में 75 कोटे की दुकान बनेंगे
मॉडल शॉप -
सोनभद्र के उपजिलाधिकाजिले में 75 कोटे के दुकानों को मॉडल शॉप बनाया जाएगा ,इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है ,अभी जिले के सभी 10 ब्लॉकों में एक एक मॉडल शॉप बनाया जाएहा ,तदोपरांत समूचे जिले में कुल 75 कोटे के दुकानों मॉडल शाप बनाया जाएगा|
इन उचित दर दुकानों की व्यवहार्यता बढ़ाने के लिए  विद्युत देयकों का भुगतान  ,सीएससी सेवाएं ,पीएम वाणी के अंतर्गत ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने के साथ ही आम जनमानस के दैनिक वस्तुओं की बिक्री की अनुमति प्रदान की जाएगी|
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों व जिला पूर्ति अधिकारी व सभी पूर्ति निरीक्षकों को पत्र जारी कर मॉडल शॉप खोलने के लिए भूमि का चयन करने हेतु निर्देशित किया है , भूमि चयन में इस बात का ध्यान रखना है कि ये निर्माण ग्रामीण क्षेत्रो में यथासंभव पंचायत भवन वहीं शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक भवनों के नजदीक स्थान के उपलब्धता के आधार पर स्थापित किया जाएगा जिससे राशन के दुकानों पर वाहनों के आवागमन के लिए सुगम हो तथा जनता इन दुकानों पर बिना भेदभाव व भेदभाव के पहुँच कर राशन की उठान
कर सकें|
16 जून 2023 को जारी शासनादेश के क्रम में डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को पत्र जारी प्रथम चरण में सभी ब्लॉकों में एक एक दुकानों के निर्माण हेतु भूमि का चयन करने हेतु निर्देशित किया है जिससे ग्राम पंचायतें या नगर पंचायतें अपनी आर्थिक स्रोतों/ मनरेगा से आदि योजनाओं से राशन की दुकानों का निर्माण करा सकेंगे|ऐसे भवनों का निर्माण केवल सरकारी भूमि पर किया जाएगा|

मॉडल दुकान 52 वर्गमीटर से होगा आच्छादित

दुद्धी| मॉडल कोटे की दुकान कुल 52 वर्गमीटर / 484 वर्गफीट से आच्छादित होगा  जिसमे दो गेट रहेंगे साथ ही दुकान के 25× 4 फिट का प्रतीक्षा शेड भी तैयार किया जाएगा|दुकान की लंबाई 16 फिट ,चौड़ाई 12 फीट, ऊँचाई 15 फीट है , इस दुकान में लगभग 400 कट्टे खाद्यान एक साथ    भण्डारित किया जा सकेगा| इस भवन में उचित दर की दुकान के साथ ,कामन सर्विस सेंटर , ई स्टाम्प बिक्री के साथ एटीएम की भी सुविधा होगी|

" शासन के निर्देशानुसार दुद्धी तहसील के तीनों ब्लॉकों में  प्रथम चरण में एक -एक मॉडल कोटे की दुकान खोलने के लिए नए भवन का निर्माण कराया जाएगा ,जहाँ कई तरह की सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी|"
-
निर्मल सिंह 
खाद्य पूर्ति निरीक्षक 
दुद्धी ,सोनभद्र

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :