पीएम मोदी भोपाल से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, 6 राज्यों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

तीर्थन घाटी के भिंडी थाच में शहीद लगन चन्द मेमोरियल कप सीजन-4 का सफल समापन। युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन तीन नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में हुई कार्यशाला उत्तराखंड : केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों की तैनाती सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में ’गैर पुलिसिंग मुद्दों’ पर वीडियो अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई-राजस्थान स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रॉफी इंजेक्शन-राजस्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय-रिजल्ट पेशाब में प्रोटीन आने का कारण भोपाल गैस त्रासदी-सुनवाई बिलासपुर पुलिस ने एक युवक और दो नाबालिगों को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार आइपीएल सट्टे में लाखों का दाँव लगाने वाले तीन सटोरिये पकड़े गए शराब और नकदी बरामद मोहला-मानपुर के ग्राम संबलपुर में नवीन पुलिस कैंप की स्थापना मल्लिकार्जुन खड़गे ने की गोरखपुर में जनसभा मतदान प्रतिशत हेतु जन जागरण कार्यक्रम चित्रकूट आज का राशिफल हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी

पीएम मोदी भोपाल से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, 6 राज्यों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

Priya Patwal 27-06-2023 14:35:59

सिमरन सिंह  
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, 
नई दिल्ली: पीएम मोदी आज वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही गोवा, झारखंड और बिहार को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी।

देश को आज पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन सभी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे इसके लिए भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही देश में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या 23 हो जाएगी।

यहां बताते चलें कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इन्हें मिलाकर मध्य प्रदेश से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या 3 हो जाएगी। पीएम मोदी इसके पहले 1 अप्रैल को भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा चुके हैं। इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन को खजुराहो तक बढ़ा दिया गया है।

प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी27 जून को भोपाल से ही देश की तीन अन्य वंदे भारत
एक्सप्रेस ट्रेन को भी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही गोवा, झारखंड और बिहार को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी।

पीएम मोदी जिस तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे वह पटना और रांची के बीच दौड़ेगी। इसी तरह मुंबई सीएसटीएम और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच भी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल मोड में भोपाल से हरी झंडी दिखाएंगे। पांचवी और अंतिम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु और धारवाड़ के बीच चलेगी। इसका भी वर्चुअल मोड में उद्घाटन कार्यक्रम भोपाल में होगा, जिसमें पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को पहली यात्रा पर रवाना करेंगे।

यहां बताते चलें कि जबलपुर-भोपाल से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी। ट्रेन नम्बर 20174 जबलपुर-आरकेएमपी वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर 6:55 बजे नरसिंहपुर, 7:55 बजे पिपरिया, 8:55 बजे इटारसी, 9:23 बजे नर्मदापुरम और सुबह 10:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन नम्बर 20173 आरकेएमपी-जबलपुर वंदे भारत शाम 7 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। यह शाम 7:51 बजे नर्मदापुरम, 8:15 बजे इटारसी, रात 9:15 बजे पिपरिया, 10:15 बजे नरसिंहपुर और रात 11:35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वन्दे भारत का आते- जाते वक्त नर्मदापुरम, पिपरिया और नरसिंहपुर में 2-2 मिनट का हॉल्ट रहेगा।

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :