एक और सुप्रीम कमेटी....

शिवहर में देशी कट्टा के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार चंदौली में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेस हुआ संपन्न प्रदेश में बच्चों के सुपोषण की जांच के लिए वजन तिहार मनाया जा रहा है जालौन में आज लोकसभा चुनाव के तहत रूट मार्च, फुट पेट्रोलिंग की गयी आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार पीलीभीत में दुष्कर्म व पास्को के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 14 वर्ष की सजा और एक लाख अर्थ दंड लगाया भाजपा केे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 18 मई को एक दिवसीय चंबा दौरे पर सूरतगढ : अवैध हीरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार यूपी बोर्ड : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अब होंगे मासिक टेस्ट आज का राशिफल तीर्थन घाटी के भिंडी थाच में शहीद लगन चन्द मेमोरियल कप सीजन-4 का सफल समापन। युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन तीन नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में हुई कार्यशाला उत्तराखंड : केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों की तैनाती सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में ’गैर पुलिसिंग मुद्दों’ पर वीडियो अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई-राजस्थान स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रॉफी इंजेक्शन-राजस्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय-रिजल्ट पेशाब में प्रोटीन आने का कारण भोपाल गैस त्रासदी-सुनवाई बिलासपुर पुलिस ने एक युवक और दो नाबालिगों को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार

एक और सुप्रीम कमेटी....

Anjali Yadav 13-01-2022 17:58:33

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

नई दिल्ली: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के साथ हुए खिलवाड़ का मामला देशभर में चिंता और चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने देने और घटित हुई लापरवाही या साजिश (जैसी असलियत हो) पर त्वरित दंडात्मक कार्रवाई चुस्त प्रशासन का तकाजा होता है। केंद्र सरकार ने जांच प्रारंभ करते हुए कुछ अधिकारियों को नोटिस भेजा और गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से जवाब भी मांगा, किंतु सर्वोच्च न्यायालय ने इस सब पर रोक लगाते हुए जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इससे घटना की सच्चाई सामने आएगी। हालांकि पूर्व के अनुभव परिणाम के प्रति कुछ संदेह भी पैदा करते हैैं।

वर्ष 2019 के मध्य दिसंबर में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में शाहीन बाग धरना आयोजित हुआ। आम रास्ते रुके। जनजीवन त्रस्त हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। तीन वार्ताकारों की एक समित गठित की। एक वार्ताकार तो इसमें शामिल ही नहीं हुए। शेष दो ने कोशिश की और धरनाकर्ताओं की मान मनव्वल हुई, किंतु उन लोगों ने इस कमेटी को कोई तवच्जो नहीं दी। जनता परेशान होती रही। न्यायालय ने कोई समादेश नहीं दिया। अंतत: मार्च 2020 के अंतिम चरण में कोरोना आधारित लाकडाउन देशभर में लग गया और धरना अपने आप समाप्त हो गया। इसी तरह 13 महीने से अधिक चले कथित किसान आंदोलन का
मामला है। दिल्ली के आसपास गाजीपुर, सिंघुु और टीकरी बार्डर पर भीड़ राजमार्ग अवरुद्ध किए रही। सुप्रीम कोर्ट ने इसमें भी सुनवाई करनी शुरू की। कमेटी बनाई। कमेटी ने रिपोर्ट भी दी। शीर्ष अदालत ने कोई निर्णय देना तो दूर, कमेटी की रिपोर्ट भी सार्वजनिक नहीं की। अंतत: आजिज आकर केंद्र सरकार ने कृषि सुधार वाले लोकोपयोगी तीनों कानून वापस ले लिए। तब धरना/आंदोलन समाप्त हुआ। अब ताजा मामला देश की 137 करोड़ जनता के प्रतिनिधि की सुरक्षा को लेकर है। देखना है कि इस बार की कमेटी क्या कर पाती है? वैसे यह विषय कार्यपालिका का है और संविधान में यह एक अलग स्तंभ है। देखने में आ रहा है कि न्यायपालिका अन्य संवैधानिक स्तंभों की अधिकारिता वाले विषयों में बहुत सक्रिय हैै। भले ही आम आदमियों के मुकदमे बड़ी संख्या में लंबित पड़े हों। यह स्वस्थ परंपरा नहीं है। और इस पर देश में हर तरफ से चिंता जताई जाती रही है, पर कोई सकारात्मक परिवर्तन दृष्टिगोचर नहीं हुआ।

न्याय में देरी लोकतंत्र और देश के संवैधानिक व्यवस्था में बाधक है। यद्यपि यहां जनतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की जड़ें बहुत गहरी हैं। तभी तो देवर्षि नारद ने संसार के स्वामी विष्णु भगवान तक को फटकार लगा दी थी, 'परम स्वतंत्र न सिर पर कोई। भावइ मनहि करहु तुम सोई।। करम सुभासुभ तुम्हहि न बाधा। अब लगि तुम्हहि न काहूं साधा॥' लोकतंत्र के प्रहरियों को सचेष्ट होना पड़ेगा।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :