जानें आज ही के दिन क्यों मनाया जाता है शिक्षा दिवस

युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन तीन नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में हुई कार्यशाला उत्तराखंड : केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों की तैनाती सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में ’गैर पुलिसिंग मुद्दों’ पर वीडियो अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई-राजस्थान स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रॉफी इंजेक्शन-राजस्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय-रिजल्ट पेशाब में प्रोटीन आने का कारण भोपाल गैस त्रासदी-सुनवाई बिलासपुर पुलिस ने एक युवक और दो नाबालिगों को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार आइपीएल सट्टे में लाखों का दाँव लगाने वाले तीन सटोरिये पकड़े गए शराब और नकदी बरामद मोहला-मानपुर के ग्राम संबलपुर में नवीन पुलिस कैंप की स्थापना मल्लिकार्जुन खड़गे ने की गोरखपुर में जनसभा मतदान प्रतिशत हेतु जन जागरण कार्यक्रम चित्रकूट आज का राशिफल हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी 3 नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में कल14 मई को वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा

जानें आज ही के दिन क्यों मनाया जाता है शिक्षा दिवस

Anjali Yadav 11-11-2021 12:21:26

अंजलि यादव,          
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,          


नई दिल्ली: साल 2008 से ही हर वर्ष 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, तो फिर प्रश्न उठता है कि 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाने की क्या आवश्यकता है. दरअसल यह दिन मौलाना अबुल कलाम आजाद की विरासत को सम्मान देने के लिए समर्पित है.

मौलाना अबुल कलाम आजाद का बेहद प्रतिभाशाली दिमाग के धनी थे. आजादी के बाद वह देश के पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने. अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को देश में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने स्वतंत्र भारत में साल 1947 से 1958 तक शिक्षा मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं. 

मौलाना अबुल कलाम आजाद एक शिक्षाविद् थे, वह पत्रकार थे और स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ भी थे. उन्होंने देश में शिक्षा के ढांचे को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कमलाम कहते थे, हमारे सपने विचारों में तब्दील होते हैं और विचारों का परिणाम कर्मों के रूप में सामने आता है. मौलाना अबुल कलाम ने देश में शिक्षा के ढांचे में सुधार का सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए हमेशा प्रयास करते रहे. 

शिक्षा के लिए उनके समृद्ध समर्पण को ही ध्यान में रखते हुए 11 नंवबर 2008 को मानव
संसाधन और विकास मंत्रालय ने उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. कलाम ने कहा था, किसी भी देश के विकास और समृद्ध के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण तत्व है. उनके शिक्षा मंत्री रहते, देश में कई महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों की नींव रखी गई. ऐसे ही कुछ संस्थानों में से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के नाम प्रमुख हैं.

मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म साल 1888 में सऊदी अरब के मक्का में हुआ था. वे हमेशा इस बात पर जोर देते थे कि छात्रों को रचनात्मक होना चाहिए और उनके सोचने का ढंग बिल्कुल अलग होना चाहिए. उनका कहना था कि शिक्षाविदों को छात्रों के बीच प्रश्न पूछने की, रचनात्मकता और उद्यमशीलता के साथ ही नैतिक नेतृत्व की क्षमता का निर्माण करना चाहिए और स्वयं उनके लिए आदर्श बनना चाहिए.

कलाम महिलाओं की शिक्षा के प्रबल समर्थक थे. उन्होंने हमेशा ही इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्र के विकास के लिए महिला सशक्तिकरण एक आवश्यक और महत्वपूर्ण शर्त है. उनका मानना था कि महिलाओं के सशक्तिकरण से ही समाज स्थिर हो सकता है. साल 1949 में संविधान सभा में उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के मुद्दे को उठाया था. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में और भी कई कार्य किए, उनके किए गए कार्य आज भी याद किए जाते हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :