कोली समाज खंड बाजार इकाई के त्रि-वार्षिक चुनाव में नरोतम शलाठ सर्वसम्मति से चुने प्रधान

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

कोली समाज खंड बाजार इकाई के त्रि-वार्षिक चुनाव में नरोतम शलाठ सर्वसम्मति से चुने प्रधान

Anjali 30-01-2023 14:19:03

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

परस राम भारती

तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार  :- रविवार को कोली समाज कल्याण संघ खंड बंजार इकाई की बैठक पंचायत सामुदायिक केंद्र लारजी में आयोजित की गई। इस बैठक में कोली समाज जिला कुल्लू इकाई के अध्यक्ष डीने राम आनंद उनकी कार्य करने के सदस्य तथा भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव रामलाल कुल्लूवी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कोली समुदाय को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने, संविधानिक अधिकारों, शिक्षित होने और आत्मसम्मान व आत्मविश्वास वारे जागरूकता बढ़ाना था। इसके साथ ही इस वर्ग के उत्थान के लिए कोली समाज को संगठित करके नई कार्यकारिणी का गठन करना था।

जिला कुल्लू कोली समाज के अध्यक्ष डीने राम आनंद और पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बंजार खण्ड कोली कल्याण संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से नरोत्तम शलाठ को प्रधान, कृष्णा देवी और बेलीराम को उपप्रधान, नंदराम चौधरी को महासचिव, तेजपाल भारती को कोषाध्यक्ष, नीरत सिंह व तेजा सिंह को महालेखाकार, धनीराम व शेर सिंह को मुख्य सलाहकार, अंकुश शलाठ को विधि सलाहकार, परस राम भारती व वीर सिंह जोशी को प्रेस सचिव, तारा देवी को सह सचिव तथा दीवान डोगरा को नगर पंचायत बंजार का प्रधान नियुक्त किया गया है। इस दौरान जिला अध्यक्ष द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई।

हिमाचल प्रदेश कोली समाज (पंजीकृत) एक गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समुदाय के उत्थान, समाजिक कल्याण और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। इस बार हिमाचल प्रदेश के 17 आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में से 9 विधायक कोली समुदाय से चुनकर आए हैं जिसमें से हिमाचल कोली समाज के मुख्य संरक्षक कर्नल धनीराम शांडिल इस समय प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बने है।

जिला कुल्लू कोली
समाज के अध्यक्ष डीने राम आनंद ने बताया कि प्रदेश में बिखरे हुए कोली समुदाय को संगठित करके उन्हें शिक्षा और सामाजिक दायित्वों व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वर्ष 1978 में जिला सोलन कुनिहार से संबंध रखने वाले हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी स्वर्गीय नंदलाल कौशल द्वारा प्रदेश कोली समाज का गठन किया गया था। इन्होने कहा कि इस वर्ग के उत्थान के लिए कोली समाज न्याय की लड़ाई लड़ेगा और समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों के मुद्दो को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।

जिला कुल्लू कोली समाज के महासचिव मेहरचंद ने कहा कि पार्टी चाहे कोई भी हो, उन्होंने हमेशा कोली समुदाय के लोगो को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है। इन्होंने कहा कि कोली समाज राजनीति की उपेक्षा का शिकार होकर रह गया है। वर्तमान में इस वर्ग की राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक स्थिति उपेक्षित होती जा रही है। कोली समुदाय के लोगों को महज वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसको लेकर कोली समाज में रोष है। इन्होने कहा कि अब कोली समाज के लोगों को आपस में संगठित करके हर तरह से जागरुक किया जाएगा।

बंजार खण्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष नरोतम शलाठ ने कहा है कि संगठन को मजबूती देने के लिए शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार करके हर पंचायत स्तर पर कोली समाज कमेटी गठित की जाएगी।

कोली समाज खंड बाजार इकाई के त्रि-वार्षिक चुनाव में नरोतम शलाठ सर्वसम्मति से चुने प्रधान।

पंचायत सामुदायिक भवन लारजी में रविवार को हुई कोली समाज की बैठक।

बंजार से कृष्णा देवी को उपप्रधान तथा सैंज से नंदराम चौधरी को सौंपी महासचिव की कमान।

संगठन की मजबूती के लिए हर पंचायत स्तर पर किया जाएगा कमेटियों का गठन- नरोत्तम शलाठ.

स्थान: गुशैनी 


दिनांक:-30th Jan.2023

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :