केजरीवाल का विशाल रोड के बाद भरा नई दिल्ली विधानसभा से अपना नामांकन

पीलीभीत में गोमती नदी को रात में ही शारदा नहर से दिया गया पानी पीलीभीत से सुहाना हो जाएगा लखनऊ का सफर, आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू अयोध्या में राम लला को समर्पित कीं रामायण पर ड्राइंग व क्राफ्ट की अभ्यास पुस्तिकाएं झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा सीट के लिए 65 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रवेश प्रक्रिया- यूजी-पीजी दूसरा चरण मतदान मौसम-राजस्थान अनूपगढ़ : सिंचाई पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से जारी है मतदान आज का राशिफल पुलिस ने लेवी मांगनेवाले दो अपराधियों को हथियार सहित दबोचा Karauli : श्री महावीर जी में भगवान जिनेन्द्र की निकली रथ यात्रा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच स्थित नहरों का जंक्शन है खास 29 को कल्पना सोरेन गांडेय से करेगी नामांकन बीजापुर के आराध्य देव चिकटराज मेले का हुआ समापन उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लगातार जारी कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन फॉर्म जमा - झाबुआ रामपुर पहुंचे संजय सिंह, कहा- इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार

केजरीवाल का विशाल रोड के बाद भरा नई दिल्ली विधानसभा से अपना नामांकन

Deepak Chauhan 20-01-2020 16:45:21

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार (20 जनवरी) को बतौर आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए घर से निकल चुके हैं। वाल्मीकि मंदिर में पूजा करने के बाद उनके रोड शो की शुरुआत हुई। 

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मंदिर मार्ग से कनॉट प्लेस आउटर सर्कल होते हुए रोड शो निकाल रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी जानकारी खुद ट्विटर के माध्यम से दी थी। उन्होंने लिखा था, 'कल मैं अपना नामांकन दाखिल करने जाऊंगा। अगर आप अपना आशीर्वाद और शुभ कामनाएं देने आएंगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।'


Delhi Assembly Election 2020: CM Arvind Kejriwal nomination live updates:

-- अरविंद केजरीवाल को तीन बजे तक नॉमिनेशन दाखिल करना है।

--दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का रोड शो जारी है।

-- केजरीवाल के रथ पर पत्नी, बेटी, बेटा, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह मौजूद हैं।

-- अरविंद केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर में पूजा की।

-- रोड शो
के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हैं।

-- आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल खुली जीप में रोड शो कर रहे हैं।

-- अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी जाएंगे।

-- रोड शो के लिए निकलने से पहले अरविंद केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर में पूजा भी की.

--अरविंद करेजरीवाल नॉमिनेशन फाइल करने के लिए अपने घर से निकल चुके हैं। उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया। मां ने उनका मुंह मीठा कराया।

केजरीवाल का परिवार भी उनके चुनाव प्रचार की कमान संभाल चुका है। उनकी पत्नी सुनीता और बेटी हर्षिता घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं। हर्षिता ने दिल्ली आईआईटी से पढ़ाई की है। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए पांच महीने की छुट्टी ले रखी है।

इससे पहले पटपटगंज विधानसभा सीट से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नामांकन दाखिल कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के नॉमिनेशन में वो भी शामिल होंगे। उनके अलावा पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रोड-शो के दौरान साथ रहेंगे। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :