दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण कंट्रोल को लेकर उठाए ये 10 बड़े कदम

तीर्थन घाटी के भिंडी थाच में शहीद लगन चन्द मेमोरियल कप सीजन-4 का सफल समापन। युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन तीन नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में हुई कार्यशाला उत्तराखंड : केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों की तैनाती सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में ’गैर पुलिसिंग मुद्दों’ पर वीडियो अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई-राजस्थान स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रॉफी इंजेक्शन-राजस्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय-रिजल्ट पेशाब में प्रोटीन आने का कारण भोपाल गैस त्रासदी-सुनवाई बिलासपुर पुलिस ने एक युवक और दो नाबालिगों को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार आइपीएल सट्टे में लाखों का दाँव लगाने वाले तीन सटोरिये पकड़े गए शराब और नकदी बरामद मोहला-मानपुर के ग्राम संबलपुर में नवीन पुलिस कैंप की स्थापना मल्लिकार्जुन खड़गे ने की गोरखपुर में जनसभा मतदान प्रतिशत हेतु जन जागरण कार्यक्रम चित्रकूट आज का राशिफल हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण कंट्रोल को लेकर उठाए ये 10 बड़े कदम

Rukmani Chaurasia 04-10-2021 14:08:01

रुक्मणी चौरसिया  
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर अहम फैसले लिए हैं. इसे लेकर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सर्दियों के कुछ महीनों को छोड़कर बाकी समय में दिल्ली में प्रदूषण लगभग कंट्रोल में रहता है. 15 सितंबर के आसपास से मैंने ट्वीट करके बताना शुरू किया, इस वक्त अभी तक दिल्ली का प्रदूषण कंट्रोल में है. अब इसके बाद आसपास की पड़ोस की राज्य सरकारों ने कुछ नहीं किया केंद्र सरकार ने भी कुछ नहीं किया इसकी वजह से किसानों को पराली जलाने पड़ेगी और उसकी वजह से जो दिल्ली प्रदूषण बढ़ेगा. पराली का विकल्प अब निकल आया है दिल्ली सरकार ने आरोप-प्रत्यारोप करने के बजाए समाधान निकाला है और हम केंद्र सरकार के संपर्क में हैं कोशिश करेंगे इसको ज्यादा से ज्यादा लागू करें.  बीते 7 सालों से जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है,  दिल्ली के 2 करोड लोगों के साथ मिलकर हमने प्रदूषण काम करने का काम किया.  

हमने मोटेतौर पर दिल्ली में 10 काम किए हैं-  

1. 24 घंटे बिजली, जनरेटर बंद... प्रदूषण कम 
2. डस्ट पॉल्यूशन पर सख्ती. कंस्ट्रक्शन साइट पर सख्ती की ताकि डस्ट पॉल्यूशन कम हो. 
3. पेरीफेरल एक्सप्रेस वे केंद्र सरकार ने बनवाया जिसकी वजह से ट्रक दिल्ली के बाहर से ही निकल जाते हैं. 
4. कोयले वाले दो थर्मल प्लांट दिल्ली में थे, बंद कर दिए 
5. दिल्ली में पहले जो ईंधन उद्योग में इस्तेमाल होता था वह प्रदूषण करता था अब 100% PNG कर दिया जिससे पॉल्युशन नहीं होता 
6. ट्री प्लांटेशन पॉलिसी लेकर आए, पेड़ कम कटेंगे 
7 ग्रीन दिल्ली अप्प बनाया, 93% शिकायतों का निपटारा किया 
8. इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी दिल्ली में लागू की गई 
9. GRAP लागू किया 
10 ग्रीन वॉर रूम बनाया जिसमें पोलूशन के सारे डेटा के रियल टाइम मॉनिटरिंग होती है 


इन सर्दियों के लिए हमने 10 पॉइंट का एक्शन प्लान बनाया  

1. पराली- पूसा इंस्टीट्यूट की मदद से एक घोल बनाया गया है. इसके छिड़काव से पराली गल जाती है. सरकार फ्री में करवा रही है. 

2. एन्टी डस्ट कैंपेन मज़बूत किया जा रहा है। 75 टीमों का गठन पूरी दिल्ली में किया गया है यह टीमें कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर मुआयना करेंगे और अगर उल्लंघन पाया गया तो जुर्माना करेगी. 

3. कूड़ा जलने से बचाने के लिए 250 टीम का गठन किया गया है. 

4. पटाखों के ऊपर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है 

5. स्मॉग टावर लगाया गया है. देश का पहला स्मॉग टावर दिल्ली में लगाया गया है,
उसके बड़े अच्छे नतीजे आ रहे हैं. अगर सफल रहा तो दिल्ली की ओर इलाकों में भी लगाएंगे. 

6. हॉटस्पॉट्स यानी जहां ज्यादा पोलूशन होता है वहां पर निगरानी रखी जा रही है. विशेष टीमें बनाई गई हैं, इनकी निगरानी के लिए. 

7. ग्रीन वॉर रूम को और मजबूत किया जा रहा है। 50 नए पर्यावरण इंजीनियर की भर्ती की गई है. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के साथ भी तालमेल किया गया है. 

8. ग्रीन दिल्ली ऐप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है, आपको कहीं पर भी कूड़ा जलता देखें या प्रदूषण देखें, आप इस पर शिकायत दर्ज कीजिए. 

9. देश का पहला ई-वेस्ट पार्क दिल्ली में बनाया जा रहा है, 20 एकड़ में. ई-वेस्ट के पहले से जो प्रदूषण फैलता है, उसकी रोकथाम के लिए इसको बनाया जा रहा है. 

10. वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए 64 ऐसी सड़कों को चिन्हित किया गया है, जहां पर ज्यादा जाम लगते हैं और उसकी वजह से पॉल्यूशन होता है. यहां पर जाम को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे. पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल के सर्टिफिकेट की कड़ाई से जांच करने के लिए 500 टीम का गठन किया गया है. 

10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहन को स्क्रैप करने का अभियान चलाया जा रहा है.ज्यादा से ज्यादा जनता की भागीदारी इसमें सुनिश्चित करने के लिए इसको जन अभियान में बदला जाएगा. जन अभियान की सारी जानकारी कुछ दिन बाद दूंगा, तैयारी चल रही है. 

मेरी केंद्र सरकार और आसपास की राज्य सरकारों से अपील है कि  

1. पराली जलने से रोकना, किसान मजबूर है ऐसे में सरकार को आगे आना होग. जैसे हमने किसानों की मदद की ऐसे ही बाकी राज्य सरकारों को भी करनी होगी. 

2. NCR से दिल्ली आने वाले वाहनों को सीएनजी में परिवर्तित किया जाए. 

3. NCR एरिया में चल रहे सभी उद्योगों के ईंधन को प्रदूषण फैलाने वाले इंधन से बदलकर PNG में बदल दिया जाए. 

4. पड़ोसी राज्यों में जो थर्मल पावर प्लांट चल रहे हैं जिसका धुआं और करण वायु में आते हैं उसको या तो बंद किया जाए या फिर नहीं तकनीक  का इस्तेमाल करके इनको परिवर्तित किया जाए. 

5. NCR या पड़ोसी राज्यों में चल रहे ईट भट्टों को किसी दूसरी तकनीक पर डाला जाए ताकि वह प्रदूषण ना कर सकें. 

6. NCR के इलाकों में 24 घंटे की सप्लाई दें ताकि लोग डीजल के जनरेटर ना चलाएं. 

7. पड़ोसी राज्य या एनसीआर अपने यहां हॉटस्पॉट चिन्हित करके उनकी निगरानी करें, कड़े कदम उठाएं. 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :